रासायनिक पोषकों के निक्षालन में कमी संभव है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) केवल 2, 3 और 4
निम्नलिखित खनिजों पर विचार कीजिए :
सिलीमेनाइट भारत में,
उपर्युक्त में से कौन-सा/से आधिकारिक रूप से नामित प्रमुख खनिज (major minerals) है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4
महासागर औसत तापमान (Ocean Mean Temperature/OMT) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
OMT, जो जनवरी – मार्च में एकत्रित किया जाता है उसे यह निर्धारित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है कि मानसून में वर्षा की मात्रा एक निश्चित दीर्घकालीन औसत वर्षा से कम होगी या अधिक।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
भारत में रासायनिक उर्वरकों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
सल्फर, जो फॉस्फोरिक अम्ल उर्वरक के लिए कच्चा माल है, वह तेल शोधन कारखानों का उपोत्पाद है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
भारत के ‘मरु राष्ट्रीय उद्यान’ के संदर्भ में. निम्नलिखितमें से कौन-से कथन सही हैं?
यह ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के प्राकृतिक आवासों में से एक है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
सियाचिन हिमनद कहाँ स्थित है ?
(a) अक्साई चिन के पूर्व में
(b) लेह के पूर्व में
(c) गिलगिट के उत्तर में
(d) नुब्रा घाटी के उत्तर में
भारत के इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
प्रसिद्ध स्थल – वर्तमान राज्य
1. भीलसा – मध्य प्रदेश
2. द्वारसमुद्र – महाराष्ट्र
3. गिरिनगर – गुजरात
4. स्थानेश्वर – उत्तर प्रदेश
उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 2 और 4
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- केन्द्रीय भूमि जल प्राधिकरण (CGWA) ने भारत के 36% जिलों को “अतिशोषित” (overexploited) अथवा “संकटपूर्ण” (critical) वर्गीकृत किया हुआ है।
- CGWA का निर्माण पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत हुआ।
- विश्व में भूजल सिंचाई के अन्तर्गत सबसे अधिक
क्षेत्र भारत में है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं,
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 3
-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- जेट प्रवाह केवल उत्तरी गोलार्ध में होते
- केवल कुछ चक्रवात ही केंद्र में वाताक्षि उत्पन्न करते हैं।
-
चक्रवात की वाताक्षि के अन्दर का तापमान आसपास के तापमान से लगभग 10°C कम होता
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 3
-
निम्नलिखित बाघ आरक्षित क्षेत्रों में “क्रांतिक बाघ आवास (Critical Tiger Habitat)” के अंतर्गत सबसे बड़ा क्षेत्र किसके पास है ?
(a) कॉर्बेट
(b) रणथम्बौर
(c) नागार्जुनसागर-श्रीसैलम
(d) सुंदरबन
-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- ‘आधार’ मेटाडेटा को तीन महीने से अधिक संग्रहित नहीं रखा जा सकता है ।
- राज्य निजी निगमों (Corporations) से ‘आधार’ डेटा को साझा करने के लिए कोई अनुबंध नहीं कर सकता ।
- ‘आधार’ बीमा उत्पादों को प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है।
-
‘आधार’ भारत की संचित निधि से हितलाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 3
(d) केवल 1, 2 और 3
-
राज्य सभा की लोक सभा के समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं ?
(a) नई अखिल भारतीय सेवाएँ गठित करने के विषय
(b) संविधान में संशोधन करने के विषय में
(c) सरकार को हटाने के विषय में
(d) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में
-
संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के अन्तर्गत निधियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?
- MPLADS निधियाँ टिकाऊ परिसंपत्तियों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि की भौतिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में ही प्रयुक्त हो सकती हैं।
- प्रत्येक सांसद की निधि का एक निश्चित अंश अनुसूचित जाति/जनजाति जनसंख्या के लाभार्थ प्रयुक्त होना आवश्यक है।
- MPLADS निधियाँ वार्षिक आधार पर स्वीकृत की जाती हैं और अप्रयुक्त निधि को अगले वर्ष के लिए अग्रेनीत नहीं किया जा सकता। कार्यान्वित हो रहे सभी कार्यों में से कम-से-कम 10% कार्यों का जिला प्राधिकारी द्वारा प्रति वर्ष निरीक्षण अनिवार्य है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 1, 2 और 4
54.निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संवर्ग में अस्पृश्यता के रूप में किए गए विभेदन के विरुद्ध संरक्षण समाविष्ट है ?
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) सांविधानिक उपचार का अधिकार
(d) समता का अधिकार
-
भारत में, न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण, किससे व्यादेशित है ?
(a) संविधान की उद्देशिका द्वारा
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व द्वारा
(c) सातवीं अनुसूची द्वारा
(d) परम्परागत व्यवहार द्वारा
-
वित्त मंत्री संसद में बजट प्रस्तुत करते हुए उसके साथ अन्य प्रलेख भी प्रस्तुत करते हैं जिनमें ‘बृहद् आर्थिक रूपरेखा विवरण (The Macro Economic Framework Statement)’ भी सम्मिलित रहता है । यह पूर्वोक्त प्रलेख निम्न आदेशन के कारण प्रस्तुत किया जाता है :
(a) चिरकालिक संसदीय परम्परा के कारण
(b) भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 तथा अनुच्छेद 110 (1) के कारण
(c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 113 के कारण
(d) राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के कारण
-
परिभाषा से, संवैधानिक सरकार का अर्थ है
(a) विधान मंडल द्वारा सरकार
(b) लोकप्रिय सरकार
(c) बहु-दलीय सरकार
(d) सीमित सरकार
-
मूल अधिकारों के अतिरिक्त, भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा/से भाग मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा 1948 (Universal Declaration of Human Rights 1948) के सिद्धांतों एवं प्रावधानों को प्रतिबिंबित करता/करते है/हैं?
- उद्देशिका
- राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
-
मूल कर्तव्य
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
-
भारत में, विधिक सेवा प्रदान करने वाले प्राधिकरण (Legal Services Authorities), निम्नलिखित में से किस प्रकार के नागरिकों को निःशुल्क विधिक सेवाएँ प्रदान करते हैं ?
- ₹ 1,00,000 से कम वार्षिक आय वाले व्यक्ति को
- ₹ 2,00,000 से कम वार्षिक आय वाले ट्रांसजेंडर
- ₹ 3,00,000 से कम वार्षिक आय वाले अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के सदस्य को
-
सभी वरिष्ठ नागरिकों को नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 4
-
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
अंतर्राष्ट्रीय समझौता संगठन – विषय - अल्मा-आटा घोषणा – लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल
- हेग समझौता – जैविक एवं रासायनिक
- तलानोआ संवाद – वैश्विक जलवायु परिवर्तन
-
अंडर2 गठबंधन – बाल अधिकार
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4