UPSC Civil Services Pre. Exam Answer Key (Paper 1) – 04 October 2020 (Hindi)

  • कार्बन नैनोट्यूबों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
  • इनको मानव शरीर में औषधियों और प्रतिजनों के वाहकों के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है ।
  • इनको मानव शरीर के क्षतिग्रस्त भाग के लिए कृत्रिम रक्त केशिकाओं के रूप में बनाया जा सकता है।
  • इनका जैव-रासायनिक संवेदकों में उपयोग किया जा सकता है।
  • कार्बन नैनोट्यूब जैव-निम्नीकरणीय (biodegradable) होती हैं।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2, 3 और 4
    (c) केवल 1, 3 और
    (d) 1, 2, 3 और 4

  • निम्नलिखित गतिविधियों पर विचार कीजिए :

  • खेत में फसल पर पीड़कनाशी छिड़कना
  • सक्रिय ज्वालामुखियों के मुखों का निरीक्षण करना
  • डी.एन.ए. विश्लेषण के लिए उत्क्षेपण करती हुई व्हेलो के श्वास के नमूने एकत्र करना तकनीकी के वर्तमान स्तर पर, ”
    उपर्युक्त गतिविधियों में से किसे, ड्रोन के प्रयोग से सफलतापूर्वक किया जा सकता
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3

  • “यह प्रयोग तीन ऐसे अंतरिक्षयानों को काम में ला जो एक समबाहु त्रिभुज की आकृति में उड़ान भरेंगे जिसमें प्रत्येक भुजा एक मिलियन किलोमीटर लम्बी है और यानों के बीच लेज़र चमक रहीं होंगी । कथित प्रयोग किसे संदर्भित करता है ?
    (a) वॉयेजर-2
    (b) न्यू हॉरायज़न्स
    (c) LISA पाथफाइंडर
    (d) इवोल्वड LISA

  • निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  • भावी माता-पिता के अंड या शुक्राणु उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं में आनुवंशिक परिवर्तन किए जा सकते हैं।
  • व्यक्ति का जीनोम जन्म से पूर्व प्रारंभिक भ्रूणीय अवस्था में सम्पादित किया जा सकता है ।
  • मानव प्रेरित बहुशक्त स्टेम (pluripotent stem) कोशिकाओं को एक शूकर के भ्रूण में अंतर्वेशित किया जा सकता है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 2
    (d) 1, 2 और 3

  • भारत में न्यूमोकोकल संयुग्मी वैक्सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine) के उपयोग का क्या महत्त्व है ?

  • ये वैक्सीन न्यूमोनिया और साथ ही तानिकाशोथ और सेप्सिस के विरुद्ध प्रभावी हैं।
  • उन प्रतिजैविकियों पर निर्भरता कम की जा सकती है जो औषध-प्रतिरोधी जीवाणुओं के विरुद्ध प्रभावी नहीं हैं।
  • इन वैक्सीन के कोई गौण प्रभाव (side effects) नहीं हैं और न ही ये वैक्सीन कोई प्रत्यूर्जता संबंधित अभिक्रिया (allergic reactions) करती हैं।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 1 और 2
    (c) केवल 3
    (d) 1, 2 और 3

  • भारत में, “पब्लिक की इफ्रास्ट्रक्चर” (Public KeyInfrastructure) पदबंध किसके प्रसंग में प्रयुक्त किया जाता है ?
    (a) डिजिटल सुरक्षा आधारभूत संरचना
    (b) खाद्य सुरक्षा आधारभूत संरचना
    (c) स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा आधारभूत संरचना
    (d) दूरसंचार और परिवहन आधारभूत संरचना

  • निम्नलिखित कथनों में से कौन-से पादप और प्राणि कोशिकाओं के बीच सामान्य अतर के बारे में सही हैं ?

  • पादप कोशिकाओं में सेलुलोस कोशिका भित्तियाँ होती हैं जबकि प्राणि कोशिकाओं में वे नहीं होती।
    2 पादप कोशिकाओं में प्लेज्मा झिल्ली नहीं होती जबकि इसके विपरीत प्राणि कोशिकाओं में वे होती हैं।
  • परिपक्व पादप कोशिका में एक बृहत् रसधानी होती है जबकि प्राणि कोशिका में अनेक छोटी : रसधानियाँ होती हैं।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3

  • निम्नलिखित में से कौन-से कारण/कारक बेंज़ीन प्रदूषण उत्पन्न करते हैं ?

  • स्वचालित वाहन (automobile) द्वारा निष्कासित पदार्थ
  • तम्बाकू का धुआँ
  • लकड़ी का जलना
  • रोगन किए गए लकड़ी के फर्नीचर का उपयोग
  • पॉलियूरिथेन से निर्मित उत्पादों का उपयोग
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1, 2 और 3
    (b) केवल 2 और 4
    (c) केवल 1, 3 और 4
    (d) 1, 2, 3, 4 और 5

  • यदि निकट भविष्य में दसरा वैश्विक वित्तीय संकट होता है, तो निम्नलिखित में से कौन-से कार्य/नीतियाँ, भारत को, सबसे अधिक संभावना के साथ, कुछ उन्मुक्ति प्रदान कर सकती है/हैं ?

  • अल्पकालीन विदेशी ऋणों पर निर्भर न रहना
  • कुछ और विदेशी बैंकों को प्रारंभ करना
  • पूँजी खाते में पूर्ण परिवर्तनीयता को बनाए रखना
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 1 और 2
    (c) केवल 3
    (d) 1, 2 और 3

  • यदि आप अपने बैंक के माँग जमा खाते (DemandDeposit Account) से ₹ 1,00,000 की नकद राशि निकालते हैं, तो अर्थव्यवस्था में तात्कालिक रूप से मुद्रा की समग्र पूर्ति पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?
    (a) मुद्रा की समग्र पूर्ति में ₹ 1,00,000 की कमी आएगी
    (b) मुद्रा की समग्र पूर्ति में ₹ 1,00,000 की वृद्धि होगी
    मुद्रा की समग्र पूर्ति में ₹ 1,00,000 से अधिक की वृद्धि होगी
    (d) मुद्रा की समग्र पूर्ति अपरिवर्तित रहेगी

  • भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, ‘परामिता’ शब्द का सही विवरण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
    (a) सूत्र पद्धति में लिखे गए प्राचीनतम धर्मशास्त्र पाठ
    (b) वेदों के प्राधिकार को अस्वीकार करने वाले दार्शनिक सम्प्रदाय
    (c) परिपूर्णताएँ जिनकी प्राप्ति से बोधिसत्व पथ प्रशस्त हुआ
    (d) आरम्भिक मध्यकालीन दक्षिण भारत की शक्तिशाली व्यापारी श्रेणियाँ

  • भारतीय इतिहास के संदर्भ में, 1884 का रखमाबाई मुक़दमा किस पर केन्द्रित था ?

  • महिलाओं का शिक्षा पाने का अधिकार
  • सहमति की आयु
  • दांपत्य अधिकारों का प्रत्यास्थापन
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3

  • निम्नलिखित में से किस कारण से भारत में बीसवीं शताब्दी के आरम्भ में नील की खेती का ह्रास हुआ ?
    (a) नील के उत्पादकों के अत्याचारी आचरण के प्रति काश्तकारों का विरोध
    (b) नई खोजों के कारण विश्व बाज़ार में इसका अलाभकर होना
    (c) नील की खेती का राष्ट्रीय नेताओं द्वारा विरोध किया जाना
    (d) उत्पादकों के ऊपर सरकार का नियंत्रण

  • वेलेज़ली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किस लिए की थी ?
    (a) उसे लंदन में स्थित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऐसा करने के लिए कहा था
    (b) वह भारत में प्राच्य ज्ञान के प्रति अभिरुचि पुनः जाग्रत करना चाहता था
    (c) वह विलियम कैरी तथा उसके सहयोगियों को रोज़गार प्रदान करना चाहता था
    (d) वह ब्रिटिश नागरिकों को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना चाहता था

  • भारत के इतिहास के संदर्भ में, “ऊलगुलान” अथवा महान उपद्रव निम्नलिखित में से किस घटना का विवरण था ?
    (a) 1857 के विद्रोह का
    (b) 1921 के मापिला विद्रोह का
    (c) 1859 – 60 के नील विद्रोह का
    (d) 1899 – 1900 के बिरसा मुंडा विद्रोह का

  • प्राचीन भारत के विद्वानों/साहित्यकारों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  • पाणिनि पुष्यमित्र शुंग से संबंधित है ।
  • अमरसिंह हर्षवर्धन से संबंधित है ।
  • कालिदास चन्द्र गुप्त – II से संबंधित है ।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 3
    (d) 1, 2 और 3

  • मानव प्रजनन तकनीकी में अभिनव प्रगति के संदर्भ में, “प्राक्केन्द्रिक स्थानान्तरण” (Pronuclear Transfer) का प्रयोग किस लिए होता है ?
    (a) इन विट्रो अंड के निषेचन के लिए दाता शुक्राणु का उपयोग
    (b) शुक्राणु उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं का आनुवंशिक रूपान्तरण
    (c) स्टेम (Stem) कोशिकाओं का कार्यात्मक भ्रूणों में विकास
    (d) संतान में सूत्रकणिका वाले रोगों का निरोध

  • विकास की वर्तमान स्थिति में, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence), निम्नलिखित में से किस कार्य को प्रभावी रूप से कर सकती है ?

  • औद्योगिक इकाइयों में विद्युत् की खपत कम करना
  • सार्थक लघु कहानियों और गीतों की रचना
  • रोगों का निदान
  • टेक्स्ट से स्पीच (Text-to-Speech) में परिवर्तन
  • विद्युत् ऊर्जा का बेतार संचरण
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1, 2, 3 और 5
    (b) केवल 1, 3 और 4
    (c) केवल 2, 4 और 5
    (d) 1, 2, 3, 4 और 5

  • दृश्य प्रकाश संचार (VLC) तकनीकी के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?

  • VLC, 375 से 780 nm वाली विद्युत्-चुम्बकीय स्पेक्ट्रमी तरंगदैयों का उपयोग करती है
  • VLC को दीर्घ-परासी प्रकाशी बेतार संचार के रूप में जाना जाता है।
  • VLC ब्ल्यूटूथ की तुलना में डेटा की विशाल मात्रा ___को अधिक तेज़ी से प्रेषित कर सकता है ।
  • VLC में विद्युत्-चुम्बकीय व्यतिकरण नहीं होता है ।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1, 2 और 3
    (b) केवल 1, 2 और 4
    (c) केवल 1, 3 और 4
    (d) केवल 2, 3 और 4

  • “ब्लॉकचेन तकनीकी” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  • यह एक सार्वजनिक खाता है जिसका हर कोई निरीक्षण कर सकता है, परन्तु जिसे कोई भी एक उपभोक्ता नियंत्रित नहीं करता ।
  • ब्लॉकचेन की संरचना और अभिकल्प ऐसा है कि इसका समूचा डेटा केवल क्रिप्टोकरेंसी के विषय में है।
  • ब्लॉकचेन के आधारभूत वैशिष्ट्यों पर आधारित अनुप्रयोगों को बिना किसी व्यक्ति की अनुमति के विकसित किया जा सकता है ।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 1 और 2
    (c) केवल 2.
    (d) केवल 1 और 3
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC Forest SI Exam Answer Key: 11 June 2023

    Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…