61- कृषि में नाइट्रोजन उर्वरकों के अत्यधिक/अनुपयुक्त उपयोग का क्या प्रभाव हो सकता है?
- नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्मजीवों (nitrogen-fixing microorganisms) का मिट्टी में प्रचुरो⁄वन (Proliferation ) हो सकता है।
- मिट्टी की अम्लता में बढ़ोतरी हो सकती है।
- भौम जल (underground water) में नाइट्रोजन का निक्षालन (Leaching) हो सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
62- प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ International Union for Conservation of Nature and Natural Resources (IUCN) तथा वन्य प्राणिजात एवं वनस्पतिजात की संकटापन्न स्पीशीज़ के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कंवेंशन Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora (CITES) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- IUCN संयुक्त राष्ट्र (UN) का एक अंग है तथा CITES सरकारों के बीच अंतरराष्ट्रीय करार है।
- IUCN प्राकृतिक पर्यावरण के बेतहर प्रबंधन के लिए, विश्व भर में हजारों क्षेत्र-परियोजनाएं चलाता है।
- CITES उन राज्यों पर वैध रूप से आबद्धकर है जो इसमें शामिल हुए हैं, लेकिन यह कंवेंशन राष्ट्रीय विधियों का स्थान नहीं लेता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
63- गन्ने की उचित एवं लाभप्रद कीमत (FRP) को निम्नलिखित में से कौन अनुमोदित करता/करती है?
(a) आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति
(b) कृषि लागत और कीमत आयोग
(c) कृषि मंत्रालय का विपणन और निरीक्षण निदेशालय
(d) कृषि उत्पाद विपणन समिति
64- विषुवतीय प्रतिधाराओं (Equotrial counter current) के पूर्वाभिमुख प्रवाह की व्याख्या किससे होती है?
(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b) दो विषुवतीय धाराओं का अभिसरण
(c) जल की लवणता में अंतर
(d) विषुवत्-वृत्त के पास प्रशांतमंडल मेखला का होना
65- निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
तीर्थस्थान अवस्थिति
- श्रीशैलम: नल्लमला पहाड़ियां
- ओंकारेश्वर: सतमाला पहाड़ियां
- पुष्कर: महादेव पहाड़ियां
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
66- रौलट सत्याग्रह के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
- रौलट अधिनियम, ‘सेडिशन कमेटी’ की सिप़ळारिश पर आधारित था।
- रौलट सत्याग्रह में, गांधीजी ने होम रूल लीग का उपयोग करने का प्रयास किया।
- साइमन कमीशन के आगमन के विरुद्ध हुए प्रदर्शन रौलट सत्याग्रह के साथ-साथ हुए।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
67- निम्नलिखित में से किनका, इबोला विषाणु के प्रकोप के लिए हाल ही में समाचारों में बार-बार उल्लेख हुआ?
(a) सीरिया और जाॅर्डन
(b) गिनी, सिएरा लिओन और लाइबेरिया
(c) फिलिपीन्स और पापुआ न्यू गिनी
(d) जमैका, हैती और सुरीनाम
68- ईंधन के रूप में कोयले का उपयोग करने वाले शक्ति संयंत्रों से प्राप्त ‘फ्लाई ऐश’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में
से कौन-सा/से सही है/हैं?
- फ्लाई ऐश का उपयोग भवन निर्माण के लिए ईंटों के उत्पादन में किया जा सकता है।
- फ्लाई ऐश का उपयोग कंक्रीट के कुछ पोर्टलैंट सीमेंट अंश के स्थानापन्न (replacement) के रूप में किया जा सकता है।
- फ्लाई ऐश केवल सिलिकाॅन डाइआॅक्साइड तथा कैल्सियम आॅक्साइड से बना होता है और इसमें कोई विषाक्त (Toxic) तत्त्व नहीं होते।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3
69- भारत में पाये जाने वाले स्तनधारी ‘ड्यूगोंग’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- यह एक शाकाहारी समुद्री जानवर है।
- . यह भारत के पूरे समुद्र तट के साथ-साथ पाया जाता है।
- इसे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के अधीन विधिक संरक्षण दिया गया है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3
70- निम्नलिखित में से कौन, भारत में उपनिवेशवाद का/के आर्थिक आलोचक था/थे?
- दादाभाई नौरोजी
- जी. सुब्रमण्यिया अय्यर
- आर.सी. दत्त
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
71- ‘विश्व आर्थिक सम्भावना – Global Economic Prospects’ रिपोर्ट आवधिक रूप से निम्नलिखित में से कौन जारी करता है?
(a) एशिया विकास बैंक
(b) यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (The European Bank for Reconstruction and Development)
(c) यू.एस. फेडरल रिजर्व बैंक
(d) विश्व बैंक
72- जब भारतीय रिजर्व बैंक सांविधिक नकदी अनुपात (Statutory liquidity ratio) को 50 आधार अंक (Basis Point) कम कर देता है, तो निम्नलिखित में से क्या होने की सम्भावना होती है?
(a) भारत की उच्च विकास-दर प्रबलता से बढे़गी
(b) विदेशी संस्थागत निवेशक हमारे देश में और अधिक पूंजी लायेंगे
(c) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं
(d) इससे बैंकिंग व्यवस्था की नकदी (लिक्किडिटि) में प्रबलता से कमी आ सकती है।
73- स्वास्थ्य क्षेत्र में नैनोटेक्नोलाॅजी के उपयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- नैनोटेक्नोलाॅजी के द्वारा लक्ष्ययुक्त औषधि प्रदान करना (Targeted drug delivery) सम्भव कर दिया गया है।
- नैनोटेक्नोलाॅजी जीन उपचार (Gene Therapy) में एक बड़ा योगदान दे सकती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
74- भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को किसके अधीन विनियमित किया जाता है?
(a) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955
(b) राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम
(c) कृषि उत्पाद (ग्रेडिंग और अंकन) अधिनियम, 1937
(d) खाद्य उत्पाद आदेश, 1956 एवं मांस तथा खाद्य उत्पाद आदेश, 1973
75- निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?
(a) खारे पानी का मगर
(b) आॅलिव रिड्ले टर्टल
(c) गंगा की डॉल्फिन
(d) घड़ियाल
76- कांग्रेस सोशलिस्ट पाटी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- इसने ब्रिटिश माल के बहिष्कार और करों के अपवंचन (evasion) की वकालत की।
- यह सर्वहारा-वर्ग का अधिनायकत्व स्थापित करना चाहती थी।
- इसने अल्पसंख्यकों तथा दलित वर्गों के लिए पृथक निर्वाचन -क्षेत्र की वकालत की।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं
77- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संसोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है।
- राज्य सभा अनुदानों की मांगों पर मतदान नहीं कर सकती है।
- राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
78- भारत सरकार अधिनियम, 1919 ने निम्नलिखित में से किसको स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है?
(a) न्यायपालिका एवं विधायिका (Legislature) के बीच शक्ति का पृथक्करण
(b) केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिता
(c) भारत के सचिव (Secretary) आॅफ स्टेट एवं वाइसराॅय की शक्तियां
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
79- निम्नलिखित में से कौन ‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (Consumer Price Index Number for the Industrial Workers) निकालता है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) श्रम ब्यूरो
(d) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
80- आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान के संदर्भ में, हाल ही में समाचारों में आये दक्षिणी ध्रुव पर स्थित एक कण संसूचक (Particle Detector) ‘आइसक्यूब (Icecube)’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- यह विश्व का सबसे बड़ा, बर्फ में एक घन किलोमीटर घेरे वाला, न्यूट्रिनो संसूचक (neutrino detector) है।
- यह डार्क मैटर (Dark Matter) की खोज के लिए बनी शक्तिशाली दूरबीन है।
- यह बर्फ में गहराई में दबा हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?µ
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Amazingly written. You run on wordpress. can tell me how to create google XML Sitemap ? is this correct way? glad to recieve a reply form you.
http://www.wpbeginner.com/beginners-guide/what-is-a-wordpress-sitemap-how-to-create-a-sitemap-in-wordpress/
Check this link for complete process of create a sitmap.
hi good news.