Q21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पादप-समूह ‘नवीन विश्व (न्यू वर्ल्ड)’ में कृषि-योग्य बनाया गया तथा इसका ‘प्राचीन विश्व (ओल्ड वर्ल्ड)’ में प्रचलन शुरू किया गया?
(a) तंबाकू, कोको और रबड़
(b) तंबाकू, कपास और रबड़
(c) कपास, कॉफी और गन्ना
(d) रबड़, कॉफी और गेहूँ
Q22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. एशियाई शेर प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
2. दो-कूबड़ वाला ऊँट प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
3. एक-सींग वाला गैंडा प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q23. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
. प्रसिद्ध स्थान : नदी
1. पंढरपुर : चंद्रभागा
2. तिरुचिरापल्ली : कावेरी
3. हंपी : मालप्रभा
उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q24. किसी दिए गए वर्ष में भारत में कुछ राज्यों के आधिकारिक गरीबी रेखाएँ अन्य राज्यों की तुलना में उच्चतर हैं, क्योंकि
(a) गरीबी की दर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होती है।
(b) कीमत-स्तर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।
(c) सकल राज्य उत्पाद अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।
(d) सार्वजनिक वितरण की गुणता अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होती है।
Q25. निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में, कुछ वैज्ञानिक पक्षाभ मेघ विरलन तकनीक तथा समतापमंडल में सल्फेट वायुविलय अंतःक्षेपण के उपयोग का सुझाव देते हैं?
(a) कुछ क्षेत्रों में कृत्रिम वर्षा करवाने के लिए
(b) उष्णकटिबंधीय चक्रवातों की बारंबारता और तीव्रता को कम करने के लिए।
(c) पृथ्वी पर सौर पवनों के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए।
(d) भूमंडलीय तापन को कम करने के लिए
Q26. निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में, ‘ताप-अपघटन और प्लाज़्मा गैसीकरण’ शब्दों का उल्लेख किया गया है?
(a) दुर्लभ (रेअर) भू-तत्त्वों का निष्कर्षण
(b) प्राकृतिक गैस निष्कर्षण प्रौद्योगिकी
(c) हाइड्रोजन ईंधन-आधारित ऑटोमोबाइल
(d) अपशिष्ट-से-ऊर्जा प्रौद्योगिकी
Q27. निम्नलिखित में से कौन-से अगस्त्यमाला जीवमंडल रिज़र्व में आते हैं?
(a) नेय्यार, पेप्पारा और शेंदुर्ने वन्य प्राणी अभयारण्य; और कलाकड़ मुंदन्थुराई बाघ रिज़र्व
(b) मुदुमलाई, सत्यमंगलम और वायनाड वन्य प्राणी अभयारण्य; और साइलेंट वैली नैशनल पार्क
(c) कौंडिन्य, गुंडला ब्रह्मेश्वरम और पापीकोंडा वन्य प्राणी अभयारण्य; और मुकुर्थी नैशनल पार्क
(d) कावल और श्रीवेंकटेश्वर वन्य प्राणी अभयारण्य और नागार्जुनसागर-श्रीशैलम बाघ रिज़र्व
Q28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. समुद्री कच्छपों की कुछ जातियाँ शाकभक्षी होती हैं।
2. मछली की कुछ जातियाँ शाकभक्षी होती हैं।
3. समुद्री स्तनपायियों की कुछ जातियाँ शाकभक्षी होती हैं।
4. साँपों की कुछ जातियाँ सजीवप्रजक होती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q29. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
. वन्य प्राणी : प्राकृतिक रूप से कहाँ पाए जाते हैं।
1. नीले मीनपक्ष वाली महाशीर : कावेरी नदी
2. इरावदी डॉल्फिन : चंबल नदी
3. मोरचाभ (रस्टी)-चित्तीदार बिल्ली : पूर्वी घाट
उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q30. पर्यावरण में निर्मुक्त हो जाने वाली ‘सूक्ष्ममणिकाओं (माइक्रोबीड्स)’ के विषय में अत्यधिक चिंता क्यों है?
(a) ये समुद्री पारितंत्रों के लिए हानिकारक मानी जाती
(b) ये बच्चों में त्वचा कैंसर होने का कारण मानी जाती हैं।
(c) ये इतनी छोटी होती हैं कि सिंचित क्षेत्रों में फसल पादपों द्वारा अवशोषित हो जाती हैं।
(d) अक्सर इनका इस्तेमाल खाद्य-पदार्थों में मिलावट के लिए किया जाता है।
(a) यह प्रति-मलेरिया औषध का संधारणीय स्रोत है।
(b) यह जैव डीज़ल का संधारणीय स्रोत है।
(c) यह कागज उद्योग के लिए लुगदी का संधारणीय स्रोत है।
(d) यह वस्त्रतंतु का संधारणीय स्रोत है।
Q32. निम्नलिखित में से किसका/किनका मापन/आकलन करने के लिए उपग्रह चित्रों/सुदूर संवेदी आँकड़ों का इस्तेमाल किया जाता है?
- किसी विशेष स्थान की वनस्पति में पर्णहरित का अंश
- किसी विशेष स्थान के धान के खेतों से ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन
- किसी विशेष स्थान का भूपृष्ठ तापमान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Q33. निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए :
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- ओडिशा
उपर्युक्त राज्यों के संदर्भ में, राज्य के कुल क्षेत्रफल की तुलना में वन आच्छादन की प्रतिशतता के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा सही आरोही अनुक्रम है?
(a) 2-3-1-4
(b) 2-3-4-1
(c) 3-2-4-1
(d) 3-2-1-4
Q34. ‘मेथैन हाइड्रेट’,के निक्षेपों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
- भूमंडलीय तापन के कारण इन निक्षेपों से मेथैन गैस का निर्मुक्त होना प्रेरित हो सकता है।
- ‘मेथैन हाइड्रेट’ के विशाल निक्षेप उत्तरध्रुवीय टुंडा में तथा समुद्र अधस्तल के नीचे पाए जाते हैं।
- वायुमंडल के अंदर मेथैन एक या दो दशक के – बाद कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकृत हो जाता
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q35. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
- कार्बन मोनोक्साइड
- मेथैन
- ओज़ोन
- सल्फर डाइऑक्साइड
फसल/जैव मात्रा के अवशेषों के दहन, के कारण वायुमंडल में उपर्युक्त में से कौन-से निर्मुक्त होते हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q36. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
सागर : सागर से लगा हुआ देश
1. ऐड्रिऐटिक सागर : अल्बानिया
2. काला सागर : क्रोएशिया
3. कैस्पियन सागर : कज़ाकिस्तान
4. भूमध्य सागर : मोरक्को
5. लाल सागर : सीरियो
उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5
Q37. निम्नलिखित में से कौन-सा देश पिछले पाँच वर्षों के दौरान विश्व में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक रहा है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) म्यांमार
(d) वियतनाम
Q38. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
. हिमनद : नदी
1. बंदरपूँछ : यमुना
2. बारा शिग्री : चेनाब
3. मिलाम : मंदाकिनी
4. सियाचिन : नुब्रा
5. जेमू : मानस
उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 5
(d) 3 और 5
Q39. भारत में कार्बोफ्यूरेन, मेथिल पैराथियॉन, फोरेट और ट्राइऐजोफॉस के इस्तेमाल को आशंका से देखा जाता है। ये रसायन किस रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं?
(a) कृषि में पीड़कनाशी
(b) संसाधित खाद्यों में परिरक्षक
(c) फल-पक्कन कारक
(d) प्रसाधन सामग्री में नमी बनाए रखने वाले कारक
Q40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- रामसर सम्मेलन के अनुसार, भारत के राज्यक्षेत्र में सभी आई भूमियों को बचाना और संरक्षित रखना भारत सरकार के लिए अधिदेशात्मक है।
- आर्द्र भूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2010, भारत सरकार ने रामसर सम्मेलन की संस्तुतियों के आधार पर बनाए थे।
- आई भूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2010, आई भूमियों के अपवाह, क्षेत्र या जलग्रहण क्षेत्रों को भी सम्मिलित करते हैं, जैसा कि प्राधिकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Very tuff exam but I want to be came a IAS so I will try to solve this exam paper
It is a great blog post.I am always read your blog helpful and informative tips. I like it thanks for sharing this information with us
Thanks for sharing. I will try to implement these methods on my blog. Thanks for sharing. Keep updating us.