Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ” विषयों के अंतर्गत बाँटे गए थे। निम्नलिखित में कौन से “आरक्षित” विषय माने गए थे ?
1. न्याय प्रशासन
2. स्थानीय स्वशासन
3. भू-राजस्व
4. पुलिस
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1.2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1.3 और 4
(d) 1,2 और 4
Q82. मध्यकालीन भारत में, शब्द “फणम” किसे निर्दिष्ट करता था ?
(a) पहनावा
(b) सिक्के
(c) आभूषण
(d) हथियार
Q83. निम्नलिखित स्वतन्त्रता सेनानियों पर विचार कीजिए:
1. बारीन्द्र कुमार घोष
2. जोगेश चन्द्र चटर्जी
3. रास बिहारी बोस
उपर्युक्त में से कौन ग़दर पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा था/जुड़े थे ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3
Q84. क्रिप्स मिशन के प्रस्तावों के सन्दर्भ में निम्नलिखि कवनों पर विचार कीजिए:
1. संविधान सभा में प्रांतीय विधान सभाओं और ही भारतीय रियासतों द्वारा नामित सदस्य होंगे।
2. नया संविधान स्वीकार करने के लिए जो भी तैयार नहीं होगा, उसे यह अधिकार होगा वि अपनी भावी स्थिति के बारे में ब्रिटेन के मार अलग संधि पर हस्ताक्षर करे ।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Q85. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित मूलग्रंथों प विचार कीजिए:
1. नेत्तिपकरण
2. परिशिष्टपर्वन
3. अवदानशतक
4. त्रिशष्टिलक्षण महापुराण
उपर्युक्त में कौन-से जैन ग्रन्थ हैं ?
(a) 1.2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
Q86. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
ऐतिहासिक व्यक्ति – किस रूप में जाने गए
1. आर्यदेव – जैन विद्वान
2 दिग्नाग – बौद्ध विद्वान
3. नाथमुनि – वैष्णव विद्वान
उपर्युक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(a) कोई भी युग्म नहीं
(b) केवल एक युग्म
(c) केवल दो युग्म
(d) सभी तीन युग्म
Q87. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत पर पहला मंगोल आक्रमण जलालुद्दीन खिलजी के राज्यकाल में हुआ। में
2. अलाउद्दीन खिलज़ी के राज्य काल में, एक मंगोल आक्रमण दिल्ली तक आ पहुँचा और उस शहर पर घेरा डाल दिया।
3. मुहम्मद बिन तुगलक मंगोलों से अपने राज्य के कुछ उत्तरी-पश्चिमी भाग अस्थायी रूप से हार गया था।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3
Q88. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से को “कुलाह-दारन” कहलाते थे ?
(a) अरब व्यापारी
(b) कलंदर
(c) फारमी खुशनवीस
(d) मध्यद
Q89. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों विचार कीजिए:
1. डच लोगों ने पूर्वी तटीय क्षेत्रों में गजपति शासक द्वारा प्रदान की गई जमीन पर अपर्य फैक्टरियाँ/गोदाम स्थापित किए।
2. अल्फोंसो दे अलर्क ने बीजापुर सल्तनत गोआ को छीन लिया था।
3. अंग्रेज़ी ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास में विजयनग साम्राज्य के एक प्रतिनिधि से पढ़ेपर ली जमीन के एक प्लॉट पर फैक्टरी स्थापित की थी
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1.2 और 3
Q90. कौटिल्य अर्थशास्त्र के अनुसार, निम्नलिखित में कोनर सही हैं ?
1. न्यायिक दंड के परिणामस्वरूप कोई व्यक्ति दर हो सकता था ।
2. स्त्री दास अपने मालिक के संसर्ग से पुत्र जनम कानूनी तौर पर मुक्त हो जाती थी ।
3. यदि स्त्री दास का मालिक उस स्त्री से पैदा हु पुत्र का पिता हो, तो उस पुत्र को मालिक का होने का कानूनी हक़ मिलता था।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q91. भारत में, निम्नलिखित में कौन एक, उन फैक्टरियों में जिनमें कामगार नियुक्त हैं, औद्योगिक विवादों, समापनों, छंटनी और कामबंदी के विषय में सूचनाओं को संकलित करता है ?
(a) केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(b) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
(c) श्रम ब्यूरो
(d) राष्ट्रीय जनशक्ति सूचना प्रणाली
Q92. भारत में कोयला नियंत्रक संगठन (Coal Controller’s Organization (CCO)) की क्या भूमिका है ?
1. CCO भारत सरकार में कोयला सांख्यिकी का प्रमुख स्रोत है।
2. यह बद्ध कोयला/लिग्नाइट खंड के विकास की प्रगति का मॉनीटरन करता है।
3. यह कोयलायुक्त क्षेत्रों के अधिग्रहण के संबंध में सरकार की अधिसूचना के प्रति किसी आपत्ति का अनुश्रवण करता है।
4. यह सुनिश्चित करता है कि कोयला खनन कंपनियाँ विहित समय में अंतिम उपभोक्ताओं को कोयला वितरण करें।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1,2 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 4
Q93. यदि किसी विशिष्ट क्षेत्र को भारत के संविधान की पाँचवीं अनुसूची के अधीन लाया जाए, तो निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक, इसके परिणाम को सर्वोत्तम रूप से प्रतिबिंबित करता है ?
(a) इससे जनजातीय लोगों की जमीनें गैर- जनजातीय लोगों को अंतरित करने पर रोक लगेगी।
(b) इससे उस क्षेत्र में एक स्थानीय स्वशासी निकाय का सृजन होगा।
(c) इससे वह क्षेत्र संघ राज्यक्षेत्र में बदल जाएगा।
(d) जिस राज्य के पास ऐसे क्षेत्र होंगे, उसे विशेष कोटि का राज्य घोषित किया जाएगा।
Q94. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत स्वच्छता गठबंधन धारणीय स्वच्छता के संवर्धित करने वाला प्लेटफॉर्म है और भारत सरका तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसका वित्तपोश होता है।
2. राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान भारत सरकार में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय का शीर्षस्थ निकाय है, औ यह शहरी भारत की चुनौतियों का समाधान करने से नवप्रवर्तक हल उपलब्ध कराता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है / है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Q95. निम्नलिखित में कौन-सा एक पर्यावरण (संरक्षण अधिनियम, 1986 के अधीन गठित किया गया है ?
(a) केन्द्रीय जल आयोग
(b) केन्द्रीय भूजल बोर्ड
(c) केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण
(d) राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण
Q96. “संयुक्त राष्ट्र समिति (युनाईटेड नेशंस क्रेडेंशियल कमिटी)” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विच कीजिए:
1. यह संयुक्त राष्ट्र (UN) सुरक्षा परिषद् द्वारा स्थापि समिति है और इसके पर्यवेक्षण के अधीन का करती है ।
2. पारंपरिक रूप से प्रति वर्ष मार्च, जून और सितंब में इसकी बैठक होती है।
3. यह महासभा को अनुमोदन हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत कर से पूर्व सभी UN सदस्यों के प्रत्ययों का आकल करती है ।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 3
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1 और 2
Q97. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन ‘ध्रुवीय कोड (Polar Code)’ का सर्वोत्तम वर्णन करता है ?
(a) ध्रुवीय जलराशियों में परिचालन कर रहे जहाजों के लिए यह सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय कोड है ।
(b) यह उत्तरी ध्रुव के आसपास के देशों का ध्रुवीय क्षेत्र में अपने राज्यक्षेत्रों के सीमांकन का समझौता है।
(c) यह उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव में अनुसंधान करने वाले वैज्ञानिकों के देशों द्वारा अपनाए जाने वाले मानकों का समुच्चय है।
(d) यह आर्कटिक कौंसिल के सदस्य देशों का व्यापारिक और सुरक्षा समझौता है।
Q98. संयुक्त राष्ट्र महासभा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. UN महासभा, गैर-सदस्य राज्यों को प्रेक्षक स्थिति प्रदान कर सकती है।
2. अंत: सरकारी संगठन UN महासभा में प्रेक्षक स्थिति पाने का प्रयत्न कर सकते हैं।
3. UN महासभा में स्थायी प्रेक्षक UN मुख्यालय मिशन बनाए रख सकते हैं। में
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q99. भारत में “चाय बोर्ड” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. चाय बोर्ड सांविधिक निकाय है।
2. यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से संलय नियामक निकाय है।
3. चाय बोर्ड का प्रधान कार्यालय बेंगलुरु में स्थित है।
4. इस बोर्ड के दुबई और मॉस्को में विदेशी कार्यालय हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
Q100. निम्नलिखित में कौन-सा एक, “ग्रीनवाशिंग” शब्द का सर्वोत्तम वर्णन है ?
(a) मिथ्या रूप से यह प्रभाव व्यक्त करना कि कंपनी के उत्पाद पारिस्थितिक अनुकूली ( ईको-फ्रेंडली) और पर्यावरणीय रूप से उपयुक्त हैं
(b) किसी देश के वार्षिक वित्तीय विवरणों में पारिस्थितिक/पर्यावरणीय लागतों को शामिल नहीं करना
(c) संरचना विकसित करते समय अनर्थकारी पारिस्थितिक दुष्परिणामों की उपेक्षा करना
(d) किसी सरकारी परियोजना/कार्यक्रम में पर्यावरणीय लागतों के लिए अनिवार्य उपबंध करना
Latest from Blog
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…