Q41. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग टेलीफोन, कंप्यूटर आदि का निर्माण करता है?
(A) सूचना प्रौद्योगिकी
(B) इस्पात
(C) एल्यूमिनियम
(D) इलेक्ट्रॉनिक
Which of the following industries manufactures telephones, computers, etc?
(A) Information Technology
(B) Steel
(C) Aluminium
(D) Electronic
Q42. निम्न श्रेणी का भूरा कोयला कहलाता है :
(A) मैग्नेटाइट
(B) लिग्नाइट
(C) बॉक्साइट
(D) लिमोनाइट
Low-grade brown coal is called
(A) Magnetite
(B) Lignite
(C) Bauxite
(D) Limonite
Q43. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में निम्न में से एक के कारण शीतकाल के दौरान वर्षा होती है।
(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) पश्चिमी विक्षोभ
(C) चक्रवाती दबाव
(D) निवर्तनी मानसून
Which one of the following rainfall during winters in the north-western part of India?
(A) South-west monsoon
(B) Western disturbances
(C) Cyclonic depression
(D) Retreating monsoon
Q44. “माल्विकाग्निमित्रम्” पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) भारवी
(B) दण्डी
(C) भास
(D) कालिदास
Who wrote the Book “Malvikagnimitram”?
(A) Bharvi
(B) Dandi
(C) Bhasa
(D) Kalidas
45. शुष्क मृदा (जिसमें ठोस तथा छिद्र दोनों शामिल है) का एक इकाई आयतन द्रव्यभार कहलाता है :
(A) कण घनत्व
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) कण घनत्व तथा स्थूल घनत्व दोनों
(D) स्थूल घनत्व
Mass of a unit volume of dry soil including both solid and pores known as
(A) Particle density
(B) None of these
(C) Both Particle density & Bulk density
(D) Bulk density
Q46. निम्न में से किन चट्टानों के स्तरों में खनिज निक्षेपित तथा संचित होते हैं ?
(A) अवसादी चट्टान
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) कायांतरित चट्टान
(D) आग्नेय चट्टान
Minerals are deposited and accumulated in the stratas of which of the following rocks?
(A) Sedimentary rocks
(B) None of these
(C) Metamorphic rocks
(D) Igneous rocks
Q47. देशांतरण की आबादी की संख्या, विस्तार और संयोजन को बदल देता है।
(A) प्रस्थान के क्षेत्र
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रस्थान तथा आगमन दोनों क्षेत्र
(D) आगमन के क्षेत्र
Migrations change the number, distribution and composition of the population in
(A) the area of departure
(B) None of these
(C) Both the area of departure and the area of arrival
(D) the area of arrival
Q48. लंदन से ‘इण्डियन सोशियोलॉजिस्ट’ का प्रकाशन किसने किया ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) उधमसिंह
(D) मैडम कामा
Who published Indian Sociologist’ from London?
(A) Dadabhai Naoroji
(B) Shyamji Krishna Verma
(C) Udham Singh
(D) Madam Kama
Q49. शेरशाह सूरी का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) बरीद
(B) फैज़ल
(C) फरीद .
(D) फारुख
What was the real name of Sher Shah Suri? –
(A) Barid
(B) Faizal
(C) Farid
(D) Farukh
Q50. 1556 ई. में पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके मध्य लड़ा गया ?
(A) अकबर-राणा प्रताप
(B) अकबर-भारमल
(C) अकबर-हेमू
(D) अकबर-उदयसिंह
The Second battle of Panipat in 1556 AD was fought between whom ?
(A) Akbar-Rana Pratap
(B) Akbar-Bharmal
(C) Akbar-Hemu
(D) Akbar-Uday Singh
Q51. 1908 ई. में मुजफ्फरपुर में न्यायाधीश किंग्सफोर्ड, की हत्या करने का प्रयास किसने किया था ?
(A) प्रफुल चाकी तथा खुदीराम बोस
(B) खुदीराम बोस तथा भगतसिंह
(C) भगतसिंह तथा सुखदेव
(D) प्रफुल चाकी तथा भगतसिंह
Who attempted the murder of Judge Kingsford at Muzaffarpur in 1908 A.D.?
(A) Praful Chaki & Khudiram Bose
(B) Khudiram Bose & Bhagat Singh
(C) Bhagat Singh & Sukhdev
(D) Praful Chaki & Bhagat Singh
Q52. मॉण्टफोर्ड सुधारों की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता थी :
(A) केंद्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) केंद्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन एवं रियासतों में द्विशासन दोनों
(D) रियासतों में द्विशासन
The most important feature of Montford Reforms was:
(A) Distribution of power between center and provinces
(B) None of these
(C) Both Distribution of power between center and provinces & Dyarchy in the provinces
(D) Dyarchy in the provinces
Q53. गांधी के सत्याग्रह के सिद्धांत के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?
(A) किसी सजा का प्रतिकार नहीं करना
(B) अहिंसा
(C) परहेज
(D) सत्यता
Which of the following is not correct about Gandhi’s doctrine of Satyagrah?
(A) Not to retaliate to any punishment
(B) Non-violence
(C) Abstinence
(D) Truthfulness
Q54. चम्पारण सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) लोकमान्य तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल
Who led the Champaran Satyagrah ?
(A) Lokmanya Tilak
(B) Jawaharlal Nehru
(C) Mahatma Gandhi
(D) Sardar Patel
Q55. पूना समझौता (1932 ई.) इनके मध्य का एक करार था :
(A) अम्बेडकर – गांधी
(B) गांधी – नेहरू
(C) अम्बेडकर – सरदार
(D) अम्बेडकर – नेहरू
The Poona Pact (1932 A.D.) was an agreement between
(A) Ambedkar – Gandhi
(B) Gandhi – Nehru
(C) Ambedkar – Sardar
(D) Ambedakar – Nehru
Q56. वर्ष 2020-21 में भारत का कल स्टील निर्यात कितना है?
(A) 15.5 मिलियन टन
(B) 10.7 मिलियन टन
(C) 18.9 मिलियन टन
(D) 13.9 मिलियन टन
What is the total export of steel of Indi in the year 2020-21?
(A) 15.5 million tonnes
(B) 10.7 million tonnes
(C) 18.9 million tonnes
(D) 13.9 million tonnes
Q57. आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित होता है ?
(A) NITI आयोग
(B) गृह मंत्रालय
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(D) वित्त मंत्रालय
Economic Survey is published by :
(A) NITI Aayog
(B) Ministry of Home Affairs
(C) Indian Statistical Institute
(D) Ministry of Finance
58. दस रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है ?
(A) वित्त सचिव
(B) वित्त मंत्री
(C) RBI गवर्नर
(D) भारत के राष्ट्रपति
The Ten rupee note bears the signature of:
(A) Finance Secretary
(B) Finance Minister
(C) RBI Governor
(D) President of India
59. निम्न में से बैंक और उसके उद्देश्य का कौन सा संयोजन सही है ?
(A) RRB – कृषि अर्थ-प्रबन्ध
(B) IDBI – लघु अवधि ऋण
(C) NABARD -औद्योगिक
(D) RBI – दीर्घावधि ऋण
Which of the following combinations of Bank and their objective is correct?
(A) RRB – Agricultural Finance
(B) IDBI – Short term Loans
(C) NABARD – Industrial
(D) RBI – Long-term Loansy
Q60. सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य किस आयु समूह के बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करना है ?
(A) 6 से 14 वर्ष
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 14 से 20 वर्ष
(D) 5 से 9 वर्ष
In which age group of children does the Sarva Shiksha Abhiyan aim to promote education?
(A) 6 to 14 years
(B) None of these
(C) 14 to 20 years
(D) 5 to 9 years
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…