परीक्षा (Exam) – UPTET Paper II (Classes VI to VIII)
भाग (Part) – Part – II – (Hindi Language)
परीक्षा आयोजक (Organized) – UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 8 January 2020
Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प विलोम की दृष्टि से सही नहीं है?
(1) उत्कर्ष – अपकर्ष
(2) कीर्ति – अपकीर्ति
(3) सुबुद्धि – असुबुद्धि
(4) आरोह – अवरोह
Q32. सुमेल कीजिए:
I. तलवार A. वृक्ष
II. टेढ़ा B. प्रवीण
III. तरु C. वक्र
IV. पटु D. कृपाण
I II III IV
(1) B A C D
(2) C D B A
(3) D C A B
(4) A B C D
Q33. निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्र वाक्य है ?
(1) यज्ञदत्त देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है।
(2) वह उड़ती हुई चिड़िया पहचानता है।
(3) उसमें न पत्ते थे, न फूल थे।
(4) मैने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबन्ध है।
Q34. ‘वह द्वार-द्वार भीख माँगता चलता है’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
(1) अधिकरण
(2) सम्बोधन
(3) सम्बन्ध
(4) अपादान
Q35. ‘आयुष्मान’ का स्त्रीलिंग क्या है ?
(1) आयुषी
(2) आयुष्यमयी
(3) आयुष्मती
(4) आयुष्मयी
निर्देश – निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न सं. (36) और (37) का विकल्प चुनिए।
कला और जीवन का सम्बन्ध अन्योन्याश्रित हैं। कलाकार, कल्पना और यथार्थ का समन्वय कर समाज के समक्ष आदर्श रूप प्रस्तुत करता है। इसी कारण जीवन का कला के स्वरूप पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। कलाकार जीवन के यथार्थ रूप को ही चित्रित नहीं करता, वरन् वह आदर्श रूप को भी प्रस्तुत करता है। इस प्रकार जीवन का कला पर और कला का जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। कलावाद अर्थात् कला, कला के लिए सम्बन्धी विचारों में जीवन के लिए उपयोगी कला ही श्रेयस्कर मानी गई है।
Q36. कला और जीवन अन्योन्याश्रित हैं का तात्पर्य है
(1) एक दूसरे पर आश्रित हैं।
(2) किसी अन्य तत्व पर आश्रित हैं।
(3) जीवन में दोनों उपयोगी है।
(4) एक दूसरे से पृथक हैं।
Q37. कौन-सी कला श्रेष्ठ मानी गई है ?
(1) जो कल्पना पर आधारित हो।
(2) जो जीवनोपयोगी हो।
(3) जो कलावाद पर आधारित हो।
(4) जो प्रकृति का चित्रण करती हो।
निर्देश : दिए गए पद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्न संख्या (38) एवं (39) के सही विकल्प छाँटिए।
“स्याम गौर किमि कहीं बखानी।
गिरा अनयन नयन बिनु बानी।।
Q38. इस पद्य में कौन-सा भाव है ?
(1) सुकुमार भाव
(2) मधुर भाव
(3) करुण भाव
(4) ओज भाव
Q39. यह पद्यांश किस कवि का है ?
(1) तुलसीदास
(2) नाभादास
(3) कुंभनदास
(4) सूरदास
Q40. ‘चाँदनी चौक’ में कौन-सी संज्ञा है ?
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) द्रव्यवाचक संज्ञा
(4) जातिवाचक संज्ञा
Q41. उपचारात्मक शिक्षण का आधार निम्न में से कौन-सा है ?
(1) पाठ्य-पुस्तक परीक्षण
(2) निदानात्मक परीक्षण
(3) व्याख्यान परीक्षण
(4) स्व परीक्षण
Q42. ‘अयोगवाह’ कहा जाता है
(1) महाप्राण को
(2) संयुक्त व्यंजन को
(3) अल्पप्राण को
(4) विसर्ग को
Q43. सुमेल कीजिए :
I. सत्यार्थ प्रकाश A. नाभादास
II. रामचरितमानस B. सूरदास
III. सूरसागर C. दयानंद सरस्वती
IV. भक्तमाल D. तुलसीदास
I II III IV
(1) C D B A
(2) D C B A
(3) B C D A
(4) A B C D
Q44. निम्न में भाव वाच्य का उदाहरण हैं
1. उससे बैठा नहीं जाता।
II. राम से खाया नहीं जाता।
III. राम पत्र लिखता है।
IV. सीता पुस्तक पढ़ती है।
(1) I, II एवं II
(2) I, II, III एवं IV
(3) I, II एवं IV
(4) I एवं ।।
Q45. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर सही है ?
1. अनुस्वार पूर्ण अनुनासिक ध्वनि है।
II. वर्ग का पंचमाक्षर अनुनासिक होता है।
III. अनुनासिक के उच्चारण के दौरान नाक से बहुत कम साँस निकलती है और मुँह से अधिक।
(1) केवल I एवं I
(2) केवल I
(3) केवल II
(4) I, II एवं III