UPTET 8 January 2020 – Paper – 2 (Science) Answer Key

परीक्षा (Exam) – UPTET Paper II (Classes VI to VIII)
भाग (Part) – Part – V – विज्ञान (Science)
परीक्षा आयोजक (Organized)
UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) –  8 January 2020


Q121. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन, हार्मोन की तरह कार्य करता है ?
(1) विटामिन C
(2) विटामिन D
(3) विटामिन E
(4) विटामिन B


Q122. पांच जगत वर्गीकरण विधि के अनुसार बैक्टीरिया और हरित शैवाल को सम्मिलित किया गया है
(1) कवक में
(2) मोनेरा में
(3) पादप में
(4) प्रोटिस्टा में

Q123. निम्न में से कौन-सा ऊतक है ?
(1) रक्त .
(2) वृक्क
(3) फेफड़ा
(4) अण्डाशय

Q124. अंडजनन की प्रक्रिया में जो हार्मोन अधिकतम होता है, उसका नाम है
(1) एस्ट्रोजेन
(2) एफ.एस.एच.
(3) एल.एच.
(4) प्रोजेस्टेरान

Q125. हिप्पोकैम्पस है एक
(1) प्रोटोकार्डेट
(2) मीन
(3) स्तनधारी
(4) सीलेन्टरेट

Q126. अयस्क कॉपर पाइराइट का सान्द्रण किया जाता है
(1) फेन उत्प्लवन विधि के द्वारा
(2) गुरुत्वीय विधि के द्वारा
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) चुम्बकत्व विधि के द्वारा

Q127. 2 methyl propane में 3° – कार्बन की संख्या है
(1) 3
(2) शून्य
(3) 2
(4) 1

Q128. निम्नलिखित यौगिक

आई यू .पी.ए.सी. नाम क्या होगा?
(1) 2- methoxy-2-methylethane
(2) 2- methoxy propane
(3) Isopropyl methyl ether
(4) 1-methoxy-1-methyl ethane

Q129, कार्बन के बाद शृंखलन हेतु बंध ऊर्जा है
(1) S
(2) Si
(3) P
(4) N

  1. पदार्थ x के nx मोल को पदार्थ y के ny मोल में घोला गया।

    (1) केवल A
    (2) केवल A,B
    (3) A, B और C
    (4) केवल D

Q131. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत-चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(1) सूक्ष्मतरंग
(2) पराश्रव्य
(3) अवरक्त
(4) x-किरणे


Q132. पृथ्वी के चुम्बकीय भूमध्य रेखा पर नतिकोण का मान होता है।
(1) 45°
(2) 90°
(3) 180°
(4) 0°

Q133. डेसीबल है
(1) शोर का तरंगदैर्घ्य
(2) ध्वनि स्तर की एक माप
(3) एक वाद्य स्वरक
(4) एक वाद्ययंत्र

Q134. किरचॉफ धारा नियम किसके संरक्षण पर आधारित है ?
(1) द्रव्यमान
(2) आवेश
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) संवेग

Q135. m द्रव्यमान के एक कण की गतिज ऊर्जा E है । इसका संवेग होगा
(1) 2 mE
(2) √½ mE
(3) √2mE
(4) ½ mE

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog