Q46. ‘प्रयोजन’ का समानार्थी शब्द नहीं है
(1) लक्ष्य
(2) हेतु
(3) नियोजन
(4) उद्देश्य
Q47. ‘ऋजु’ का विलोम शब्द है
(1) सरल
(2) त्रिकोण
(3) वक्र
(4) सीधा
Q48. निम्नलिखित विकल्पों में किस विकल्प में विशेषण का निर्देश अशुद्ध है ?
(1) ढाई – अपूर्णांक बोधक
(2) दूसरा – क्रमवाचक
(3) वह नौकर – कोई विशेषण नहीं है
(4) छब्बीस – पूर्णांक बोधक
Q49. ‘आप भला तो जग भला’ वाक्य में सर्वनाम के किस भेद का बोध होता है ?
(1) निजवाचक सर्वनाम
(2) अनिश्चय वाचक सर्वनाम
(3) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(4) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
Q50. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?
(1) चील
(2) कढ़ी
(3) सरसों
(4) संतान
निर्देश : दिए गए पद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्न संख्या 51 एवं 52 के सही विकल्प छाँटिए।
वरदन्त की पंगति कुंदकली अधराधर पल्लव लोचन की।
चपला चमकै घन बीच जगै छवि मोतिन माल अमोलन की।
घुघरारि लटै लटकै मुख ऊपर कुण्डल लाल कपोलन की।
निवछावर प्राण करें ‘तुलसी’ बलि जाऊँ ललाइन बोलन की।
Q51. इस पद्यांश में कौन-सा रस है ?
(1) करुण रस
(2) वात्सल्य रस
(3) शृंगार रस
(4) शान्त रस
Q52. उपरोक्त पद्य किस कवि का है ?
(1) जायसी
(2) सूरदास
(3) तुलसीदास
(4) कबीर
Q53. उच्चारण स्थान की दृष्टि से कौन-सा विकल्प शुद्ध है ?
(1) श – मूर्धन्य
(2) स – दन्त्य
(3) च – कंठ्य
(4) ष – तालव्य
Q55. ‘मेरे लड़के ने मेरी आज्ञा का पालन नहीं किया वाक्य में लड़के के विषय में कौन-सा विकल्प अशुद्ध है ?
(1) पुल्लिंग
(2) कर्ता
(3) बहुवचन
(4) एकवचन
Q56. ‘राम आम खाता है’ में वाच्य का कौन-सा रूप है ?
(1) कर्मवाच्य
(2) भाववाच्य
(3) उभयवाच्य
(4) कर्तृवाच्य
Q57. ‘रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून ।
पानी गए न ऊबरे मोती मानस चून ।’
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है ?
(1) उपमा
(2) रूपक
(3) उत्प्रेक्षा
(4) श्लेष
Q58. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(1) अंगना
(2) चांद
(3) आंख
(4) अंक
Q59. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(1) संनिधि
(2) सम्निधि
(3) सन्निधी
(4) सन्निधि
Q60. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है
(1) भाषिक नियमों के ज्ञान पर
(2) समय व अवधि पर
(3) समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर
(4) उपचारात्मक शिक्षण की सामग्री पर
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…