Q111. भिलाई इस्पात कारखाना स्थित है
(1) मध्य प्रदेश में
(2) झारखंड में
(3) ओडिशा में
(4) छत्तीसगढ़ में
Q112. निम्नलिखित शैलों में से कौन-सी अवसादी शैल का उदाहरण है ?
(1) शेल
(2) संगमरमर
(3) ग्रेनाइट
(4) स्लेट
Q113. पुच्छल तारे की पूँछ की दिशा सदैव होती है
(1) उत्तर-पूर्व की ओर
(2) सूर्य से दूर
(3) दक्षिण-पूर्व की ओर
(4) सूर्य की ओर
Q114. निम्नलिखित में से कौन भ्रंश से सम्बन्धित है ?
(1) हाँगक
(2) नतिलम्ब घाटी
(3) ग्राबेन
(4) समपनति
Q115. निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय मरुस्थल नहीं है ?
(1) गोबी
(2) अरबिया
(3) कालाहारी
(4) अटाकामा
Q116. निम्नांकित में से कौन-सी शिक्षण सहायक सामग्री महाद्वीपों के आनुपातिक क्षेत्र एवं आकार को दर्शाने में सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(1) ग्लोब
(2) विश्व का प्राकृतिक मानचित्र
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) विश्व का राजनैतिक मानचित्र
Q117. भूगोल शिक्षण की उपयुक्त विधि है
(1) कहानी विधि
(2) वार्तालाप विधि कोई नहीं
(3) इनमें से
(4) भ्रमण विधि
Q118. मानचित्र को समझने की सर्वव्यापी भाषा को समझा जा सकता है
(1) वर्णमाला के अक्षरों द्वारा
(2) रूढ़ चिह्नों से
(3) थीमैटिक मानचित्रों से
(4) रेखाचित्रों से
Q119. यू आकार की घाटी का निर्माण होता है
(1) पवन द्वारा
(2) नदी द्वारा
(3) सागरीय तरंगों द्वारा
(4) हिमनदी द्वारा
Q120. आस्ट्रेलिया की राजधानी है
(1) मेलबोर्न
(2) कैनबरा
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) सिडनी
Q121. ‘राजपूत पेंटिंग’ के लेखक कौन हैं ?
(1) डब्ल्यू जी, आर्चर
(2) राय कृष्ण दास
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) आनन्द के. कुमारस्वामी
Q122. लोक कला का सम्बन्ध हैं
(1) आधुनिक कला से
(2) चित्रकला से
(3) प्रागैतिहासिक कला से
(4) क्षेत्रीय कला से
Q123. ज्यामितीय डिज़ाइन कहते हैं,
(1) वर्ग में बनी डिज़ाइन को
(2) ज्यामितीय आकारों से बनी आकृति को
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) ज्यामितीय आकारों को
Q124. ऐपण का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(1) महाराष्ट्र
(2) मध्य प्रदेश
(3) उत्तराखण्ड
(4) उत्तर प्रदेश
Q125. हिन्दुस्तानी संगीत में श्रुतियों की कुल कितनी संख्या मानी गई है ?
(1) बारह (12)
(2) तेरह ( 13 )
(3) नौ (9)
(4) बाईस ( 22 )
Q126. “खेल दिवस” कब मनाया जाता है ?
(1) 30 अगस्त
(2) 29 अगस्त
(3) 31 अगस्त
(4) 25 अगस्त
Q127. योग के सम्बन्ध में प्रमुख ग्रन्थ “योग दर्शन” के लेखक कौन हैं ?
(1) महर्षि पतंजलि
(2) महर्षि नारद
(3) महर्षि देवदत्त
(4) महर्षि भरत
Q128. ‘ज़ीइन’ नामक प्रोटीन किस फसल से सम्बन्धित है ?
(1) मक्का से
(2) सोयाबीन से
(3) जई से
(4) धान से
Q129. गाय की कौन-सी नस्ल दुकाजी उद्देश्य की है ?
(1) सिंधी
(2) जर्सी
(3) थारपारकर
(4) गीर
Q130. भारत को कुल कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(1) 15
(2) 12
(3) 22
(4) 9