उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2021 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 January 2022 को आयोजित किया गया। UPTET Exam Paper 1 – गणित/Mathematics Answer Key.
परीक्षा (Exam) – UPTET Paper I Primary Level (Class I to V)
भाग (Part) – Part iv – गणित/Mathematics
परीक्षा आयोजक (Organized) – UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
Paper Set – A
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 23 January 2022
UPTET Exam Paper 23 January 2022 – गणित/Mathematics (Answer Key)
Q91. यदि अवरोही क्रम में रखे गए आँकड़ों के दोनों छोरों से प्रेक्षण हटाए जाते हैं, तो केंद्रीय प्रवृत्ति के कौन-से मापक प्रभावित होते हैं?
(1) बहुलक और माध्यक
(2) माध्य और बहुलक
(3) माध्य, माध्यक और बहुलक
(4) माध्य और माध्यक
Q92. 5cm बाजू वाले एक घन के सभी फलकों पर रंग लगाया जाता है । यदि इसे 1 cm3 वाले घनों में काटा जाता है, तो 1 cm3 वाले कितने घनों में केवल एक ही फलक पर रंग होगा?
(1) 54
(2) 42
(3) 27
(4) 142
Q93. पंचभुज के अन्तःकोणों का योग ज्ञात कीजिए।
(1) 540°
(2) 360°
(3) 180°
(4) 450°
Q94. एक खम्भे का 4/7 भाग कीचड़ में धंसा है। जब धंसे हुए का 1/3 भाग बाहर खींचा जाता है, तो पाया गया कि 8 मीटर माप का खम्भा अभी भी कीचड़ में है । खम्भे की पूरी माप क्या होगी?
(1) 12 मीटर
(2) 30 मीटर
(3) 25 मीटर
(4) 21 मीटर
Q95. A और B किसी काम को 12 दिन में करते हैं । B और C उसी काम को 15 दिन में करते हैं। C और A उसी काम को 20 दिन में करते हैं | A अकेले उसी काम को कितने दिन में कर सकता है ?
(1) 40 दिन
(2) 30 दिन
(3) 20 दिन
(4) 10 दिन
Q96. यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य का है, तो लाभ या हानि प्रतिशत है?
Q97. 121012 को 12 से भाग देने पर, शेषफल है?
(1) 4
(2) 3
(3) 2
(4) 0
Q98. (378 x 236 x 459 x 312) के गुणनफल में इकाई का अंक होगा?
(1) 4
(2) 2
(3) 8
(4) 6
Q99. दिए हए आकड़ों का माध्य यदि 4.5 है, तो उसका माध्यक क्या होगा ?
5, 7, 7, 8, x, 5, 4, 3, 1, 2
(1) 4.5
(2) 5
(3) 6
(4) 5.5
q100. सांख्यिकी में ‘विचरण का विश्लेषण’ नामक विधि का मुख्य श्रेय हैं
(1) न्यूटन
(2) लाप्लास
(3) आर. ए. फिशर
(4) गाउस
Q101. △ABC के मध्य बिंदु क्रमशः D, E, F है। ज्ञात कीजिये निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
Q102. यदि किसी दिये गये आँकड़े का समान्तर माध्य = A, ज्यामितीय माध्य = G तथा हरात्मक माध्य = H हो, तो
(1) A ≥ H ≥ G
(2) A ≥ G ≥ H
(3) A ≤ G ≤ H
(4) A ≤ G ≥ H
Q103. यदि दो संख्याओं का अन्तर तथा गुणनफल क्रमश: 5 तथा 36 हो, तो उनके व्युत्क्रमों का अन्तर है
(1) 9/5
(2) 5/9
(3) 31/36
(4) 5/36
Q104. बीसवीं सदी के स्वशिक्षित भारतीय गणितीय प्रतिभावान कौन थे ?
(1) हरीश चन्द्र
(2) श्रीनिवास रामानुजन
(3) श्रीधराचार्य
(4) आर्यभट्ट
Q105. किसी कमरे की चारों दीवारों का क्षेत्रफल 660 m2 है तथा लंबाई उसकी चौड़ाई की दुगुनी है । यदि कमरे की ऊँचाई 11 m है, तो उसकी छत का क्षेत्रफल है
(1) 75 m2
(2) 100 m2
(3) 150 m2
(4) 200 m2