परीक्षा (Exam) – UPTET Paper I Primary Level (Class I to V)
भाग (Part) – Part – V – पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) – CBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – January 2020
Q121. सन् 1853 में भारत की पहली यात्री ट्रेन चली थी
(1) बम्बई से थाणे के बीच
(2) कलकत्ता से अलीपुर के बीच
(3) कलकत्ता से दमदम के बीच
(4) बम्बई से पुणे के बीच
Q122. एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला आयोजित होता है
(1) सोनपुर में
(2) पुष्कर में
(3) नासिक में
(4) हरिद्वार में
Q123. राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना हुई
(1) 1961 में
(2) 1971 में
(3) 1981 में
(4) 1951 में
Q124. समता के अधिकार का उल्लेख संविधान के किन अनुच्छेदों में मिलता है ?
(1) अनुच्छेद 14-18
2) अनुच्छेद 23-24
(3) अनुच्छेद 25-28
(4) अनुच्छेद 19-22
Q125. किस देश में लचीला संविधान लागू है ?
(1) चीन
(2) अमेरिका
(3) युनाइटेड किंग्डम
(4) भारत –
Q126. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है ?
(1) गर्म मरुस्थल
(2) मानसून
(3) टैगा
(4) टुण्ड्रा प्रदेश
Q127. निम्नलिखित में से कौन-सा एक से कौन-सा एक शीतोष्ण घास प्रदेश नहीं है?
(1) कम्पास
(2) डाउन्स
(3) प्रेयरीस
(4) पम्पास
Q128. जनसख्या के आकार के अनसार बहत्तम महाद्वीप है
(1) उत्तरी अमेरिका
(2) एशिया
(3) अफ्रीका
(4) युरोप
Q129. भारत में थारू जनजाति कहाँ निवास करती है ?
(1) उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में
(2) उत्तराखण्ड में
(3) झारखण्ड में
(4) थार मरुस्थल में
Q130. भिलाई इस्पात संयंत्र स्थित है
(1) झारखण्ड में
(2) छत्तीसगढ़ में
(3) ओडिसा में
(4) मध्य प्रदेश में
Q131. भारत में महिलाओं के लिये आरक्षण की व्यवस्था कहाँ है ?
(1) विधान सभा में
(2) मंत्रिमंडल में
(3) पंचायती राज संस्थाओं में
(4) लोक सभा में
Q132. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति के लिए कम से कम क्या उम्र होनी चाहिए?
(1) 45 वर्ष
(2) 50 वर्ष
(3) 30 वर्ष
(4) 35 वर्ष
Q133. सूची-1 और सूची – II का सुमेलन करते हुये सही कूट चुनें।
सूची-I सूची-II
a. भारतीय संघ A. प्रधान मंत्री
b. राज्य B. सरपंच
c. नगर निगम C. राज्यपाल
d. ग्राम पंचायत D. मेयर कूट:
(1) B c D A
(2) A c D B
(3) C D A B
(4) D A B C
Q134. अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ?
(1) केरल 1959
(2) जम्मू और कश्मीर 1956
(3) मध्य प्रदेश 1957
(4) बिहार 1958
Q135. नगर निगम द्वारा कौन-सा कर लगाया जा सकता है ?
(1) गृह कर
(2) चुंगी कर
(3) उपरोक्त सभी
(4) मनोरंजन कर