Q136. संसार का सर्वाधिक समस्याकारी जलीय खरपतवार, जिसे ‘बंगाल का आतंक’ भी कहते हैं, वह है
(1) पारधीनियम हिस्टेरोफोरस (कांग्रेस घास)
(2) ऐखोर्निया क्रॉसिपस (जलकुम्भी)
(3) सिनोडोन डेक्टाइलोन (दूब घास)
(4) लैंटाना कैमारा
Q137. वाइरस के अजैविक होने का लक्षण है
(1) इसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता
(2) यह प्रजनन नहीं कर सकता
(3) इसको क्रिस्टल के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है
(4) इसमें वंशानुगत सामग्री नहीं पायी जाती
Q138. फलों को पकाने में सहायता करता है
(1) जिबरेलिन
(2) साइटोकाइनिन
(3) इथाइलीन
(4) ऑक्सिन
Q139. स्वत सभूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन (N) स्थिरीकरण की क्षमता होती है, वह है
(1) राइजोबियम
(2) क्लॉस्ट्रिडियम
(3) विब्रियो
(4) एजोटोबैक्टर
Q140, किस प्रकार का DNA कोशिका में सामान्य रूप से पाया जाता
(1) C- DNA
(2) B- DNA
(3) Z- DNA
(4) A – DNA
Q141. निम्न में से कौन-सा अचल जीव का उदाहरण है?
(1) लीच
(2) काइटन
(3) इकनस
(4) यूप्लेक्टेला
Q142. प्रोटीन अणुओं की इकाई है
(1) वसा अम्ल
(2) अमीनो अम्ल
(3) विटामिन
(4) ग्लूकोज
Q143. निम्न में से कौन-सा अंगक पादप कोशिका में अनुपस्थित होता
(1) लवक
(2) रिक्तिकायें
(3) तारककाय
(4) सेल्यूलोस कोशिका भित्ति
Q144. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(1) पीयूष ग्रन्थि
(2) अधिवृक्क ग्रन्थि
(3) यकृत
(4) अग्नाशय
Q145. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है
(1) मोर
(2) गौरैया
(3) तोता
(4) सारस क्रेन
Q146. पुरवा किस अधिवास में शामिल है?
(1) ग्रामीण
(2) रेखीय
(3) नगरीय
(4) अपखण्डित
Q147. कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत है?
(1) यूराल
(2) अप्लेशियन
(3) किलिमंजारो
(4) अरावली
Q148. ऐलीफेण्टा द्वीप अवस्थित है
(1) गोवा तट
(2) मुम्बई तट
(3) गंगा डेल्टा
(4) कच्छ तट
Q149. मानसूनी वन पाये जाते हैं जहाँ वर्षा होती है
(1) 150-200 सेमी
(2) 50 – 150 सेमी
(3) 70 – 100 सेमी
(4) 70-200 सेमी
Q150. कार्बी ऐंगलोंग पठार विस्तार है
(1) हिमालय का
(2) तिब्बत का
(3) शान पठार का
(4) प्रायद्वीपीय पठार का
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…