UPTET January 2020 – Paper – I (Child Development and Pedagogy) Answer Key

Q16. स्तम्भ – A तथा स्तम्भ – B को सुमेलित कीजिए।
    स्तम्भ – A                  स्तम्भ – B
a. एनिमल इंटेलिजेन्स     I. गेस्टॉल्ट
b. पुनर्बलन की अनुसूची II. पियाजे
c. सारगर्भिता का नियम  III. थॉर्नडाइक
d. अनुकूलन                 IV. स्किनर
a b c  d
(1) I IV III II
(2) II IV III I
(3) II IV I II
(4) III IV I II


Q17. विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है।” यह कथन विकास के किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है ?
(1) अन्त:क्रिया का सिद्धान्त
(2) एकीकरण का सिद्धान्त
(3) अन्तः सम्बन्ध का सिद्धान्त
(4) निरन्तरता का सिद्धान्त

Q18. संविधान के किस संशोधन से शिक्षा एक मौलिक अधिकार बन गयी है ?
(1) 86 वें संशोधन
(2) 25 वें संशोधन
(3) 52 वें संशोधन
(4) 22 वें संशोधन

Q19. अप्रेरणा के मूल-प्रवृत्ति सिद्धान्त के प्रतिपादक थे
(1) मैक्डूगल
(2) अब्राहम मैस्लो
(3) सिम्पसन
(4) विलियम जेम्स

Q20. विकास की किस अवस्था को कोल तथा ब्रूस ने “संवेगात्मक विकास का अनोखा काल” कहा है ?
(1) शैशवावस्था
(2) बाल्यावस्था
(3) प्रौढ़ावस्था
(4) किशोरावस्था

Q21. ‘व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है’ यह किसने कहा है ?
(1) वुडवर्थ
(2) गिलफर्ड
(3) स्किनर
(4) क्रो एण्ड क्रो

Q22. सूची – A तथा सूची-B को सुमेलित कीजिए।
सूची – A       सूची – B
a. ब्रुनर           I. बुनियादी शिक्षण प्रतिमान
b. ऑसुबेल     II. सायनेक्टिक्स शिक्षण प्रतिमान”
c. ग्लेजर         III. अग्रिम संगठक शिक्षण प्रतिमान
d. गॉर्डन        IV. सम्प्रत्यय उपलब्धि शिक्षण प्रतिमान
V. पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
a   b  c  d
(1) IV III I   II
(2) IV III II  I
(3) I   II  III V
(4) III  I  II  V

Q23. समस्या समाधान का प्रथम चरण है।
(1) आँकडा संग्रहण
(2) समस्या की पहचान ।
(3) परिकल्पना का परीक्षण
(4) परिकल्पना का निर्माण

Q24. बालकों का अधिगम सर्वाधिक प्रभावशाली होगा जब
(1) पढ़ने-लिखने एवं गणितीय कुशलताओं पर ही बल होगा।
(2) बालकों का संज्ञानात्मक, भावात्मक तथा मनोचालक पक्षों का विकास होगा।
(3) शिक्षण व्यवस्था एकाधिकारवादी होगी।
(4) शिक्षक अधिगम प्रक्रिया में आगे होकर बालकों को निष्क्रिय रखेगा।

Q25. स्मृति स्तर एवम् बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान की संरचना में कौन-सा सोपान उभयनिष्ठ है ?
(1) सामान्यीकरण
(2) अन्वेषण
(3) प्रस्तुतीकरण
(4) तैयारी

Q26. निम्न में किस सिद्धान्त को पुनर्बलन का सिद्धान्त भी कहते हैं ?
(1) शास्त्रीय अनुबन्धन सिद्धान्त
(2) उहीपक अनुक्रिया सिद्धान्त
(3) सूझ का सिद्धान्त
(4) क्रिया प्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त

Q27. निम्न में से कौन-सी अवस्था बनर के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त का अंग नहीं है ?
(1) आन्त प्रज्ञ अवस्था
(2) प्रतिबिम्बात्मक अवस्था
(3) संकेतात्मक अवस्था
(4) क्रियात्मक अवस्था

Q28. मॉरीशन ने बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान में पाँच पदों का वर्णन किया है वे हैं
I. प्रस्तुतीकरण
II. खोज
III. संगठन/व्यवस्था
IV. आत्मीकरण
V. वाचन/अभिव्यक्तिकरण
इनकी सही क्रम है
(1) IN, V, III, I, II
(2) II, I, IV, III, V
(3) II, I, III, IV, V
(4) I, II, III, IV, V

Q29. निम्न में से कौन-सा संज्ञानात्मक क्षेत्र से संबंधित नहीं है ?
(1) अनुमूल्यन
(2) अनुप्रयोग
(3) बोध
(4) ज्ञान

Q30. निम्न में से कौन-सा अधिगम का वक्र नहीं है ?
(1) नतोदर
(2) मिश्रित
(3) लम्बवत्
(4) उन्नतोदर (उत्तल)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog