Q136. कार्बोहाइट्रेट और प्रोटीन दोनों में पाये जाने वाला सामान्य तत्व है
(A) क्लोरीन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन
(D) सल्फर
Q137. ‘झूम खेती’ पायी जाती है
(A) केरल में
(B) बिहार में
(C) मेघालय में
(D) मध्य प्रदेश में
Q138. निम्न में से कौन सी पैराबैगनी किरण सबसे खतरनाक है?
(A) UV-A
(B) UV-B
(C) UV-C
(D) कोई नहीं
Q139. ‘ग्रीन पीस इण्टरनेशनल’ का मुख्यालय स्थित है
(A) न्यूयार्क
(B) एम्सटर्डम
(C) नई दिल्ली
(D) नागासाकी
Q140. नदी के जल में प्रदूषण स्तर मापा जाता है
(A) ए.टी.पी. द्वारा
(B) एस.टी.पी. द्वारा
(C) बी.ओ.डी. द्वारा
(D) जी.टी.पी. द्वारा
Q141, “हरित मफलर’ संबंधित है –
(A) मृदा प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) जल प्रदूषण
Q142. विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का विषयवस्तु क्या था?
(A) वायु प्रदूषण
(B) 7 अरब लोग एक ग्रह सावधानी के साथ उपभोग
(C) अपनी आवाज उठाओ समुद्र का स्तर नहीं
(D) जैवविविधता
Q143. वायु प्रदूषण प्रकरण पढाने के लिये चार अलग अलग विज्ञान शिक्षक चार तरह की शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग करते हैं। निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति सबसे ज्यादा उचित है?
(A) प्रकरण पूरा करने के बाद अभ्यास में दिये गये सभी प्रश्नों के उत्तर लिखवाना।
(B) विद्यार्थियों को वायु प्रदूषण पर वृत्तचित्र दिखाना।
(C) विद्यार्थियों से कहना कि वह दीपावली से पहले और बाद में वायु के नमूने इकट्ठा करे और उसकी गुणवत्ता का अध्ययन करते हुये निष्कर्षों को सारणीकृत करें।
(D) विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक में से प्रकरण का प्रस्वर पाठन लिए कहना और
संकल्पना शब्दावली का अर्थ स्पष्ट करना।
Q144. GIS का विस्तृत रूप है –
(A) भौगोलिक सूचना प्रणाली
(B) भौगोलिक सूचना स्रोत
(C) भूगर्भीय सूचना प्रणाली
(D) कोई नहीं
Q145. मृत सागर क्या है?
(A) ऐसा सागर जिसका पानी जहरीला है।
(B) ऐसा सागर जो सभी सागरों व महासागरों से ज्यादा नमकीन है।
(C) ऐसा सागर जिसमें ज्वार भाटे बहुत तीव्र गति से आते हैं।
(D) ऐसा सागर जिसमें जहाज चलाना खतरनाक
Q146. मीरा और दिव्या छोटी लड़कियाँ हैं। मीरा समोसे, कटलेट और डबलरोटी खाना पसन्द करती है, जबकि दिव्या ऐसा भोजन पसन्द करती है जिसमें लौह तत्व की कमी हो। मीरा और दिव्या को निम्नलिखित बीमारी में से क्रमशः कौन सी बीमारी हो सकती है?
(A) मोटापा और स्कर्वी
(B) स्कर्वी और एनीमिया
(c) एनीमिया और रतौधी
(D) मोटापा और एनीमिया
Q147. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन कोशिकाओं की सुरक्षा में सहायक है?
(A) विटामिन B12
(B) विटामिन K
(c) विटामिन E
(D) विटामिन A
Q148. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के रूप में आप बच्चों को चिड़ियाघर ले जाने की योजना बनाते है। आप बच्चों को निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि करने की अनुमति नहीं देंगे?
(A) चिड़ियाघर के जानवरों के लिए बहुत सारी खाने की सामग्री ले जाना।
(B) चिड़ियाघर के विभिन्न जानवर कौन सा खाना खाते हैं, यह पता लगाना।
(C) चिड़ियाघर में जिन जानवरों को देखेंगे उनकी फोटो लेना।
(D) चिड़ियाघर में उन्होंने जो देखा उसका चित्र बनाने के लिए ड्राइंग की कापी को साथ ले जाना।
Q149. प्राथमिक स्तर पर ई.वी.एस. पाठ्यपुस्तक में कविताओं और कहानियों की भूमिका होती है
(A) मौलिक अवधारणाओं की बेहतर समझ को बढ़ाना।
(B) नियमित शिक्षण शैली में बदलाव लाना।
(c) छात्रों में साहित्यिक कौशल विकसित करना।
(D) विषय को सीखने में अधिक रुचिकर एवम्म नोरंजक बनाना।
Q150. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक को –
(A) बच्चों के दृष्टिकोण को स्वीकार करना एवं सम्मान देना चाहिए।
(B) अभिभावक के विचार को स्वीकार करना एवं सम्मान देना चाहिए।
(C) विशेषतः प्रयोगों पर ध्यान देना चाहिए।
(D) विशेषतः पुस्तकों और परीक्षाओं पर ध्यान देना चाहिए।
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…