उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 March 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा आयोजित की गयी। UTET Exam Paper 1 – 2021 (भाषा द्वितीय – हिंदी) Answer Key हमारी website पर उपलब्ध है।
Exam: UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Organized by: UBSE
Exam Date: 24 March 2021
Total Questions: 30
Paper Language: Hindi/English
Paper Set: – B
UTET Exam Paper 1 (Second Language – Hindi) Answer Key: 24 March 2021
Q61. बालकों की भाषा संबंधी क्रमिक प्रगतियों का लेखा जोखा रखना कहलाता है –
(A) लिखित परीक्षा
(B) मौखिक परीक्षा
(C) उत्तर पुस्तिका
(D) पोर्टफोलियों
Q62. भाषा का प्राथमिक रुप क्या है
(A) पढ़ना
(B) बोलना
(C) लिखना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q63. भावाभिव्यक्तिकरण का सर्वोत्कृष्ट साधन है –
(A) लचीली भाषा
(B) मुहावरेदार भाषा
(C) विदेशी भाषा
(D) मातृभाषा
Q64. परूष का अर्थ होगा
(A) कोमल
(B) दयालु
(c) कठोर
(D) विनम्र
Q65. ‘जन्मान्ध’ में कौन सा समास है?
(A) सम्प्रदान तत्पुरुष
(B) अपादान तत्पुरुष
(C) सम्बंध तत्पुरूष
(D) अधिकरण तत्पुरूष
Q66, जो किसी भाषा के लिखित एवं मौखिक रूपों व शुद्ध ज्ञान कराता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) शास्त्र
(B) कला
(C) व्याकरण
(D) कौशल
Q67. लिपि किस भाषा का आधार है?
(A) लिखित भाषा
(B) मौखिक भाषा
(C) सांकेतिक भाषा
(D) मनो भाषा
Q68. ‘कामायनी’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(B) सुमित्रा नंदन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद
Q69. आदिकाल को ‘वीरगाथा काल’ की संज्ञा किसने प्रदान की?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) नामवर सिंह
(D) सुमन राजे
Q70. हंस पत्रिका के संस्थापक सम्पादक कौन थे?
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
Q71. हिन्दी कैसी भाषा है?
(A) वियोगात्मक
(B) संयोगात्मक
(C) दोनों
(D) कोई भी नहीं
Q72. व्यक्ति वाचक संज्ञा का उदाहरण है
(A) रामायण
(B) शिक्षक
(C) लोहा
(D) गाय
Q73. पूर्ण वर्तमान काल का उदाहरण है
(A) तुम जाते हो।
(B) वह गया था।
(C) उसने खाया है।
(D) शायद तुमने देखा होगा।
Q74. जारज’ का विलोम है
(A) अचिकित्स्य
(B) औरस
(C) अवरूद्ध
(D) चैतन्य
Q75. जिसे मोक्ष की कामना हो’ – के लिये उचित शब्द
(A) मुमुक्षु
(B) मुमूर्षा
(C) मुमूषु
(D) रिक्थ