Q111. निम्नांकित में किन नदियों के मध्य रायचूर दोआब स्थित है:
(A) कृष्णा – कावेरी
(B) कृष्णा – गोदावरी
(c) कृष्णा – तुंगभद्रा
(D) कृष्णा – नर्मदा
Q112. निम्नांकित में कौन मुगलकाल में वह भूमि का प्रकार था, जिसे तीन-चार वर्षों तक बिना खेती के छोड़ दिया जाता था।
(A) पोलज
(B) पड़ौती
(C) चाचर
(D) भांगर
Q113. निम्नांकित में किस पुस्तक का मुगल काल में, ‘रज्मनामा’ के नाम से अनुवाद किया गया :
(A) रामायण
(B) योग वाशिष्ठ
(C) महाभारत
(D) पंचतन्त्र
Q114. निम्नांकित में किसने ‘आलमगीरनामा’ अर्थात औरंगजेब के शासन के प्रारंभिक दस साल के इतिहास का संकलन किया था:
(A) मुहम्मद काजिम
(B) खफी खाँ
(C) मुतामिद खाँ
(D) अब्दुल समद
Q115. निम्नांकित में किसके लिए अंग्रेजों ने 1832 में, ‘दामिन-ए-कोह’ नामक भू-क्षेत्र की सरहदबंदी की थी:
(A) भील
(B) संथाल
(C) कोल
(D) नागा
Q116. निम्नांकित में किन्हें ब्रिटिश काल में ‘डिकू पुकारा जाता था।
(A) जमींदार
(B) महाजन
(c) किसान
(D) स्थानीय शासक
Q117. निम्नांकित में किसने अवध के राज्य के विषय में कहा था कि, ‘यह एक ऐसी चेरी है जो एक दिन हमारे मुँह में आ जायेगी’ :
(A) लाई मिन्टो
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड एमहर्ट
(D) लार्ड डलहौजी
Q118. निम्नांकित में कौन सा स्थान, ‘बंगाल सेना की नर्सरी’ कहा जाता था:
(A) बैरकपुर
(B) अवध
(C) मेरठ
(D) कानपुर
Q119. निम्नांकित में किस वर्ष राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गयी :
(A) 1909
(B) 1910
(C) 1911
(D) 1912
Q120. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) प्राकृतिक संसाधन (i) वायु
(b) नवीकरणीय संसाधन (ii) पवन ऊर्जा
(c) अनवीकरणीय संसाधन (iii) प्राकृतिक गैस
(d) मानव निर्मित संसाधन (iv) प्रौद्योगिकी कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (i) (ii) (iv) (iii)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (i) (i) (ii) (iv)
Q121. जनसंख्या परिवर्तन के तीन मुख्य कारक है:
(A) जन्म, मृत्यु और विवाह
(B) प्रवास, जन्म और मृत्यु
(C) विवाह, प्रवास और जन्म
(D) अप्रवास, जन्म और उत्प्रवास
Q122. संसार में दिन और रात की अवधि कब बराबर होती है?
(A) 21 मार्च और 23 दिसम्बर
(B) 23 मार्च और 21 सितम्बर
(C) 21 मार्च और 23 सितम्बर
(D) 22 मार्च और 22 सितम्बर
Q123. “द्वीपीय महाद्वीप” किसे कहा जाता है?
(A) अंटार्कटिका
(B) मैडागास्कर
(C) आइसलैण्ड
(D) आस्ट्रेलिया
Q124. विश्व की सबसे पुरानी वलित पर्वत श्रृंखला है :
(A) काराकोरम
(B) सतपुड़ा
(C) अरावली
(D) हिमालय
Q125. भारत के साथ कितने देशों की सीमाएं जुड़ी हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Q126. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? कूट का चयन करें:
(i) रेगिस्तान केवल गर्म होते हैं।
(ii) रेगिस्तान केवल ठंडे होते हैं।
(iii) लद्दाख एक प्रकार का रेगिस्तान है।
(iv) सहारा एक प्रकार का रेगिस्तान है।
कूट:
(A) केवल (i) और (iv)
(B) केवल (iii) और (iv)
(c) केवल (iv)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q127. अमेजन नदी के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं
(A) यह कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित है।
(B) यह विश्व की सबसे लम्बी नदी नहीं है।
(C) यह शीतोष्ण कटिबन्ध में स्थित नहीं है।
(D) यह पूर्व से पश्चिम दिशा को प्रवाहित होती हैं।
Q128. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) वेल्ड-दक्षिण अमेरिका
(B) पंपास-अर्जेन्टीना
(C) डाउंस- आस्ट्रेलिया
(D) स्टेपी-मध्य एशिया
Q129. ज्वार-भाटा का कारण है :
(A) सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति
(B) सुनामी
(C) चन्द्रमा एवं सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति
(D) केवल चन्द्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति
Q130. ‘गरजती चालीसा का सम्बन्ध है :
(A) पछुवा हवाओं से
(B) उत्तरी गोलार्द्ध की पछुवा हवाओं से
(C) दक्षिण गोलार्द्ध की पूर्वा हवाओं से
(D) दक्षिणी गोलार्द्ध की पछुवा हवाओं से
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…