Q131. ‘जापान का मॉनचेस्टर किसे कहा जाता है?
(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) हिरोशिमा
(D) नागासाकी
Q132. अभिकथन (A) : ऊँचाई के साथ तापमान में कमी आती है।
तर्क (R) : ऊँचाई के साथ वायुमंडल के घनत्व में भिन्नता आती है।
निम्नलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) A और R दोनों सही है और R,A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही है R,A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सही है और R गलत है।
(D) A गलत है और R सही है।
Q133. कौन सा विकल्प जनसंख्या घनत्व के सही आरोही क्रम को दर्शाता है?
(A) दक्षिण मध्य एशिया-पूर्वी एशिया-दक्षिण पूर्वी एशिया
(B) पूर्वी एशिया- दक्षिण पूर्वी एशिया-दक्षिण मध्य एशिया
(C) दक्षिण पूर्वी एशिया-पूर्वी एशिया-दक्षिण मध्य एशिया
(D) पूर्वी एशिया-दक्षिण मध्य एशिया-दक्षिण पूर्वी एशिया
Q134. इनमें से कौन ‘प्रमुख याम्योत्तर’ है?
(A) 180° पूर्वी देशान्तर
(B) 0° देशान्तर
(C) 0° अक्षांश
(D) 180° पश्चिमी देशान्तर
Q135. निम्नलिखित में से कौन ‘थिमेटिक मानचित्र’ है?
(A) नदियों को दर्शाने वाले मानचित्र
(B) वर्षा वितरण मानचित्र
(C) गाँवों को दर्शाने वाले मानचित्र
(D) राजधानियों को दर्शाने वाले मानचित्र
Q136. इनमें से कौन व्याख्यान विधि का गुण नहीं है?
(A) भाषण सम्बन्धी योग्यता का विकास
(B) अध्यापक के लिए सुविधा जनक
(C) श्रवण कौशल का विकास
(D) बाल केन्द्रित विधि
Q137. सामाजिक विज्ञान शिक्षण की किस विधि में छात्र ‘विशिष्ट से सामान्य’ की ओर अग्रसर होते हैं?
(A) आगमन विधि
(B) निगमन विधि
(C) स्रोत विधि
(D) प्रायोजना विधि
Q138. ‘हरबर्ट उपागम’ किससे सम्बन्धित है?
(A) प्रोजेक्ट विधि
(B) भ्रमण योजना
(C) पाठ योजना
(D) स्रोत विधि
Q139. सामाजिक अध्ययन शिक्षण में छात्र व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करता है:
(A) क्षेत्रीय भ्रमण द्वारा
(B) सामाजिक अध्ययन प्रयोगशाला द्वारा
(C) व्याख्यान विधि द्वारा
(D) प्रश्नोत्तर द्वारा
Q140. सामाजिक विज्ञान किससे संबंधित है?
(A) माल का निर्माण
(B) आजीविका के साधन
(C) आपूर्ति और खपत
(D) उपर्युक्त सभी
Q141. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक अध्ययन पढ़ाने का उद्देश्य नहीं है?
(A) अच्छी नागरिकता
(B) चरित्र निर्माण
(C) अच्छी तरह से स्कोरिंग
(D) अवकाश का उचित उपयोग
Q142. पर्यावरण शिक्षा को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए. क्योंकि :
(A) यह पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ायेगा
(B) यह जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है
(C) यह शिक्षकों को नौकरी प्रदान करेगा
(D) हम पर्यावरण से बच नहीं सकते
Q143. प्रारम्भिक स्तर पर इतिहास शिक्षण का सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी तरीका है :
(A) कहानी-कथन पद्धति
(B) व्याख्यान पद्धति
(C) चर्चा पद्धति
(D) प्रश्न उत्तर पद्धति
Q144. सामाजिक अध्ययन के अन्तर्गत भूगोल शिक्षण से सम्बन्धित विविध प्रकार की मिट्टियों के नमूने रखे जाते हैं :
(A) भूगोल कक्ष में
(B) भूगोल संग्रहालय में
(C) भूगोल प्रयोगशाला में
(D) भूगोल पुस्तकालय में
Q145. भौगोलिक यात्राएं हैं :
(A) प्रायोगिक सामग्री
(B) दृश्य सामग्री
(C) क्रियात्मक सामग्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q146. संविधान सभा द्वारा किस तिथि को संविधान अपनाया गया था?
(A) दिसम्बर 09, 1946
(B) अगस्त 15, 1947
(C) नवम्बर 26, 1949
(D) नवम्बर 15, 1949
Q147. संसदात्मक शासन व्यवस्था में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति रहती है:
(A) संसद में
(B) राजा में
(C) नौकरशाही में
(D) मंत्रिपरिषद में
Q148. भारतीय नागरिकों की छः स्वतंत्रताएँ रखी गई हैं:
(A) अनुच्छेद 14-18 में
(B) अनुच्छेद 19 में
(C) अनुच्छेद 14-35 में
(D) अनुच्छेद 21-26 में
Q149. मौलिक अधिकारों पर युक्तिसंगत रोक लगाने के लिये संविधान में किस संस्था को अधिकृत किया गया है?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) इनमें से किसी को नहीं
Q150. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य व्यवस्थापिका के उच्च सदन का निर्माण या उसे समाप्त किया जा सकता है:
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) राज्य विधान सभा द्वारा
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…