Q60. बशर अल असद राष्ट्रपति है
(a) यू.ए.ई.
(b) सीरिया
(c) मलेशिया
(d) साइप्रस
Q61. सामान्यत: संसद के दो अधिवेशनों के मध्य अन्तर इससे अधिक नहीं होना चाहिए :
(a) छ: महीना का
(b) चार महीना का
(c) पाँच महीना का
(d) तीन महीना का
Q62. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनके सामान्य कार्यकाल के पूर्व हटाया जा सकता है
(a) संसद के दोनों सदनों की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
(b) स्वविवेकीय आधार पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) मंत्री परिषद् द्वारा
(d) संसद द्वारा
Q63. निम्न में से कौन सर्वोच्च राजस्व न्यायालय है ?
(a) मजिस्ट्रेट का न्यायालय
(b) आयुक्त का न्यायालय
(c) उपायुक्त का न्यायालय
(d) राजस्व मण्डल
Q64. मंत्रिमंडलीय सरकार में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति निहित है
(a) मंत्री परिषद् में
(b) प्रधान मंत्री
(c) संविधान में
(d) संसद में
Q65. भारतीय संविधान का भाग 9 ‘क’ सम्बन्धित है
(a) पंचायतों से
(b) नगरपालिकाओं से
(c) राज्य व्यवस्थापिका से
(d) इनमें से किसी से नहीं
Q66. किसकी असफलता के बाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारंभ किया ?
(a) क्रिप्स मिशन की
(b) शिमला सम्मेलन की
(c) मंत्रिमण्डल मिशन की
(d) इनमें से कोई नहीं
Q67. वहाबी आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(a) अंग्रेजों से अच्छे सम्बन्ध बनाने के लिए
(b) इस्लाम के शुद्धिकरण के लिए
(c) अंग्रेजी शिक्षा को समर्थन देने के लिए
(d) सामाजिक सुधारों का विरोध करने के लिए
Q68. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी –
(a) एनी बेसेन्ट ने
(b) लोकमान्य तिलक ने
(c) सम्पूर्णानन्द ने
(d) अम्बिका चरण मजूमदार ने
Q69. निम्न में से कौन अतिवादी नेता था ?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) अरविन्दो घोष
(d) महादेव गोविन्द रानडे
Q70. 1930 के दशक में बिहार में कृषक आन्दोलन के अग्रणी नेता कौन थे ?
(a) सी.आर. दास
(b) स्वामी सहजानन्द
(c) मुजफ्फर अहमद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q71. किस राज्य में जैतापुर नाभिकीय संयंत्र स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
(a) प्रगतिशील कर
(b) प्रतिगामी कर
(c) आनुपतिक कर
(d) अधोगामी कर
Q73. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत, भारत सरकार भारत की संचित निधि की सुरक्षा पर उधार ले सकती है ?
(a) अनुच्छेद 290
(b) अनुच्छेद 292
(c) अनुच्छेद 260
(d) अनुच्छेद 265
Q74. कीमतों में वृद्धि के दौरान किसको लाभ होता है ?
(a) ऋणी को
(b) ऋणदाता को
(c) (a) और (b) दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
Q75. ‘पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(a) गुन्नार मिर्डल
(b) पी.सी. महालनोविस
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q76. भारतीय संविधान के किस भाग को ‘संविधान की आत्मा’ कहा जाता है ?
(a) राष्ट्रपति का निर्वाचन
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(d) प्रस्तावना
Q77. भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था
(a) 9 दिसम्बर, 1946 को
(b) 15 अगस्त, 1947 को
(c) 26 नवम्बर, 1949 को
(d) 26 जनवरी, 1950 को
Q78. ‘सम्पति के अधिकार’ को किस संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की श्रेणी से हटा दिया गया ?
(a) चालीसवें
(b) बयालीसवें
(c) चौवालीसवें
(d) छियालीसवें
Q79. भारत की संसद में सम्मिलित है
(a) लोक सभा और राज्य सभा
(b) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
(c) लोक सभा और मंत्रि परिषद्
(d) केवल राष्ट्रपति और लोक सभा