Uttarakhand D.El.Ed Exam Solved Question Paper in Hindi
Uttarakhand D.El.Ed Exam Answer Key: उत्तराखंड सरकार द्वारा 4 December 2020 को D.El.Ed की लिखित परीक्षा आयोजित करायी गयी है । परीक्षा में 200 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प दिए गए हैं। जिसके लिए 2:30 hr (150 मिनट) दिए गये है।
Time Allowed: 2:30 hr
Maximum Marks: 200
Exam Date: 4 December 2020
Total Questions: 200
Paper Language: Hindi
Download Uttarakhand D.El.Ed Exam Official Answer Key: Click Here
Q. उड़ीसा में कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने करवाया।
(A) राजा नरसिंह देव – I
(C) कनिष्क
(B) राजा कृष्णदेव राय
(D) पुलकेशिन – II
Q. मुगल प्रशासन में मुहतसिब’ था –
(A) सेना अधिकारी
(C) लोक आचरण अधिकारी
(B) विदेश विभाग का अधिकारी
(D) पत्र व्यवहार विभाग का अधिकारी
Q3.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाया जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मोती लाल नेहरू
Q4. सही युग्म को चुनिए –
(A) महाबलीपुरम – राष्ट्रकूट
(B) एलोरा कन्दराएँ – शक
(C) खजुराहो – चन्देल
(D) मीनाक्षी मंदिर – पल्लव
Q5. जिस व्याज दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को सामान्य क्रियाओं हेतु ऋण देता है, उसे कहा जाता है –
(A) रेपो दर
(B) बैंक दर
(C) विपरीत रेपो दर (Reverse)
(D) तत्काल व्याज दर (Call Rate)
Q6. निम्नलिखित में कौन मानवीय विकास सूचकांक का तत्व नहीं है?
(A) शिक्षा
(B) जीवन प्रत्याशा
(C) समन्जित प्रति व्यक्ति आय
(D) निर्धनता रेखा से नीचे के लोगों की संख्या
Q7. निम्नलिखित कारकों में से कौन सा कारक सकल राष्ट्रीय उत्पाद में प्रत्यक्ष रूप से वृद्धि करेगा?
(A) व्याज दर में वृद्धि
(B) बजट में अतिरेक
(c) विनियोग में वृद्धि
(D) राष्ट्रीय ऋण में कमी
Q8. इनमें से किस शहर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है? .
(A) कोयम्बटूर
(B) चेन्नई
(C) वेगलुरु
(D) मदुरई
Q9. किस मृदा को कम सिंचाई की आवश्यकता होती है, क्योंकि वह मृदा नमी को रोक सकती है?
(A) जलोद मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
Q10. भारत का सदर दक्षिण में इन्दिरा प्वाइन्ट’ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) छोटा निकोबार
(C) बड़ा निकोबार
(D) कार निकोबार द्वीप
Q11. सूची-1 (नदी घाटी योजना) को सूची-II (नदी) से कूट के आधार पर मिलाइये –
सूची-1 (नदी घाटी योजना) सूची-II (नदी)
(a) शिव समुद्रम 1. भागीरथी .
(b) नागार्जुन सागर 2. कावेरी
(c) जायकवाड़ी 3. गोदावरी
(d) टिहरी 4. कृष्णा
कूटः
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 4 3 1
(B) 2 4 1 3
(c) 2 3 4 1
(D) 2 1 4 3
Q12. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति (Union Constitutistitution Committee) का अध्यक्ष कौन था?
(A) बी.आर. अम्बेडकर
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) अलादि कृष्णास्वामी अय्यर
Q13. भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ कब हुआ?
(A) 5 जुलाई 1957
(B) 2 अक्टूबर 1959
(C) 14 नवम्बर 1959
(D) 3 दिसम्बर 1960
Q14. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘पंथनिरपेक्ष’ शब्द जोड़ा गया –
(A) 44 वें संशोधन द्वारा
(B) 52 वें संशोधन द्वारा
(C) 42 वें संशोधन द्वारा
(D) 25 वें संशोधन द्वारा
Q15. भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक किस सदन में पेश किया जाता है?
(A) राज्य सभा में
(B) विधान सभा में
(C) लोक सभा में
(D) विधान परिषद् में
Q16. ‘ऑपरेशन क्लीन आर्ट है –
(A) भारत और पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्रों से आतंकी शिविरों को नष्ट कर
(B) नेवलों के बालों के गैर-कानूनी व्यापार पर नियन्त्रण का अभियान
(C) हाथियों के दाँत की तस्करी पर नियन्त्रण का अभियान।
(D) नक्सली हमलों को रोकने के लिये सशस्त्र अभियान।
Q17. वर्तमान में भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) कौन है?
(A) जी.सी. मुर्मू
(B) विनोद राय
(C) राजीव महर्षि
(D) इनमें से कोई नहीं
Q18. भारत के राष्ट्रपति के ‘निर्वाचक मण्डल’ में कौन शामिल नहीं होता है –
(A) लोक सभा के निर्वाचित रावस्या
(B) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(C) राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(D) राज्य विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य
Q19. कपास का प्रमुख घटक है –
(A) सैलुलोस
(B) प्रोटीन
(C) टैनिन
(D) थाइमीन
Q20. वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर सकता है –
(A) लाल एवं हरा
(B) हरा एवं पीला
(C) लाल एवं पीला
(D) सभी रंगों में
85 से उत्तर नहीं दिख रहे कृपया कारण बताये
Thanks For this Information.
Please check again after 10 min.
It is thankful but some questions are wrong print …so plz correct this..