Q21. सर्वाधिक धात्विक खनिज पाये जाते हैं –
(A) विन्ध्यक्रम की चट्टानों में
(B) गोंडवाना क्रम की चट्टानों में
(C) धारवाइ क्रम की चट्टानों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q22. गोविन्द बल्लभ पन्त सागर नामक कृत्रिम झील स्थित है –
(A) चंबल परियोजना में |
(B) टिहरी बाँध परियोजना में
(C) रिहन्द बाँध परियोजना में
(D) हीराकुण्ड परियोजना में
Q23. ‘सैटेनिक वर्सेज’ नामक पुस्तक के लेखक हैं –
(A) तसलीमा नसरीन
(C) अरूंधती राय
(B) विक्रम सेठ
(D) सलमान रश्दी
Q24. रैयतबाड़ी भूमि लगान व्यवस्था में भूमि पर अधिकार था –
(A) कृषक के पास
(B) ज़मींदार के पास
(C) जनता के पास
(D) इनमें से किसी के पास नहीं
Q25. केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(c) शिमला
(D) इनमें से कोई नहीं
Q26. ब्रिक्स (BRICS) का 11वाँ शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था –
(A) नई दिल्ली
(B) ब्राजीलिया
(C) मास्को
(D) बीजिंग
Q27. ज्ञानपीठ पुरस्कार के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है –
(A) यह संविधान में शामिल 22 भाषाओं में साहित्यिक योगदान हेतु दिया जाता है।
(B) प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार 1965 में दिया गया। (C) 2019 का 55वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम कवि अक्कीथम को दिया गया।
(D) प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार हिन्दी भाषा के कवि सुमित्रानन्दन पंत को दिया गया।
Q28. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प वायुमण्डल के स्तरों एवं उनके अभिलक्षणों के सुमेलन में सही है –
(1) क्षोभ मण्डल – मौसम सम्बन्धी घटनायें
(2) समताप मण्डल – ओजोन पर्त
(3) आयन मण्डल – पृथ्वी की सतह की ओर परिवर्तित रेडियो तरंगें
(4) आयन मण्डल – ध्रुव ज्योति
(A) 1, 2 तथा 3
(B) 2 तथा 3
(C) 1.2, 3 तथा 4
(D) 1,2 तथा 4
Q29. गौतम बुद्ध के दर्शन से सम्बन्धित विषयों को संकलित किया गया है –
(A) विनय पिटक में
(B) सुत्त पिटक में
(C) अभिधम्म पिटक में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q30. अंटार्कटिका के सर्वोच्च पर्वत शिखर ‘माउन्ट विन्सन’ का सफल आरोहरण करने वाली पहली दिव्यांग महिला पर्वतारोही है
(A) अरूणिमा सिन्हा
(B) चानहाओ-चिंग
(C) बछेन्द्री पाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q31. 22वां फीफा विश्व कप फुटबॉल (2022 ) आयोजन होगा।
(A) भारत में
(B) जापान में
(C) पेरिस में
(D) क़तर में
Q32. नरसिम्हन समिति सम्बंधित है –
(A) कृषि सुधार से
(B) भूमि सुधार में
(C) बैकिंग क्षेत्र के सुधार से
(D) श्रम सुधार से
Q33. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन पृथ्वी की स्थिथि के सम्बन्ध में सत्य है –
(A) पृथ्वी की अक्ष एक वास्तविक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से 23 ½ अंश का कोण बनाती है
(B) पृथ्वी की अक्ष एक काल्पनिक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से 66 ½ अंश का कोण बनाती है
(C) पृथ्वी की अक्ष एक काल्पनिक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से 23 ½ अंश का कोण बनाती है
(D) पृथ्वी की अक्ष एक वास्तविक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से 66 ½ अंश का कोण बनाती है
Q34. 26 जनवरी, 2020 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) लुइस इडूरडो रैमोस
(B) जोर्ग डी ओलिविरा फ़्रांससिस्को
(C) आदे लुईस अल्मीडा
(D) जेयर मेसियस बोत्सोनारो
Q35. दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत किस शहर से हुई?
(A) पूसान
(B) शंघाई
(C) बीजिंग
(D) वुहान
Q36. वर्ष के प्रारम्भ से लेकर अन्त तक होने वाली टेनिस की प्रैण्ड स्लैम प्रतियोगिताओं के आयोजन का सही
(A) आस्ट्रेलियन ओपेन – फ्रेंच ओपेन – विम्बलडन – अमेरिकन ओपेन
(B) अमेरिकन ओपेन – फ्रेंच ओपेन – विम्बलडन – आस्ट्रेलियन ओपेन
(C) आस्ट्रेलियन ओपेन – विम्बलडन – फ्रेंच ओपेन – अमेरिकन ओपेन
(D) विम्बलडन – आस्ट्रेलियन ओपेन – फ्रेंच ओपेन – अमेरिकन ओपेन
Q37. गैर निष्पादित परिसंपत्तियो (NPA) का अर्थ है –
(A) बैंक जमा जिनका निवेश नहीं किया जाता
(B) ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्या रकम की वसूली नहीं होती
(C) पूंजी परिसंपत्तियाँ जो प्रयोग में नहीं है
(D) कम ब्याज वाले ऋण
Q38. एक राज्य के महाधिवक्ता का कार्यकाल होता है।
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष अथवा 5 वर्ष आयु जो भी पहले हो
(D) निधारित नहीं है।
Q39. लोकसभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं –
(i) संविधान में लोकसभा के सदस्यों की संख्या की सीमा तय की गई है।
(ii) संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा और आकार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।
(iii) फर्स्ट पास्ट द पोस्ट निर्वाचन प्रणाली अपनाई जाती है।
(iv) तों के समान रहने की स्थिति में लोकसभा अध्यक्ष के पास निर्णायक मत नहीं होता है।
निचे दिए गए कूट की सहयता से सही विकल्प का चयन कीजिए –
(A) (i) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iii)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (i), (II), (iii), (iv)
Q40. सुमेलित कीजिए
सूची-1 (संस्थान) सूची-II (ध्येय वाक्य)
(a) भारतीय नौ सेना (i) शं नो वरुणः
(b) डाकतार विभाग (ii) सेवा अस्माकं धर्मः
(c) भारतीय वायु सेना (iii) नभः स्पृशं दीप्तम्
(d) भारतीय थल सेना (iv) अहर्निशं सेवामहे
कूट (a) (b) (c) (d)
A. (i) (ii) (iii) (iv)
B. (ii) (iii) (iv) (i)
C. (i) (iii) (iv) (ii)
D. (i) (iv) (iii) (ii)
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…
85 से उत्तर नहीं दिख रहे कृपया कारण बताये
Thanks For this Information.
Please check again after 10 min.
It is thankful but some questions are wrong print …so plz correct this..