Q61. यदि PRINT को RUMSZ द्वारा कोडित किया जाय, तो DRINK का कोड होगा –
(A) FUMSP
(B) FUMSQ
(C) GUMSR
(D) GUMSP
Q62. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए.
1. सभी अनुभव सुखद होते हैं।
2. कुछ अनुभव सुखद होते हैं।
3. कोई अनुभव सुखद नहीं होता।
4. कुछ अनुभव सुखद नहीं होते।
यदि दिया हो कि कथन 4 सत्य है, तो क्या निष्कर्ष निश्चित रुप से निकाला जा सकता है?
(A) 1 और 2 सत्य हैं
(B) 1 असत्य है
(C) 2 असत्य है
(D) 3 सत्य है
Q63. राम पश्चिम की ओर चलना शुरु करता है। 10 मी. चलने के बाद वह उत्तर की ओर मुड़ता है। 20 मी. चलने के बाद वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 10 मी. चलता है। वह अपने मूल बिन्दु से कितनी दूर है तथा किस दिशा में?
(A) 10 मी. दक्षिण
(B) 20 मी. दक्षिण
(C) 20 मी. उत्तर
(D) 10 मी. उत्तर
Q64. आनन्द, रानी का पुत्र है। राजीव, रानी का भाई है। नेहा की एक बेटी है, रश्मि। नेहा, राजीव की बहन
है। आनन्द का रश्मि के साथ क्या रिश्ता है?
(A) चाचा
(B) जीजा
(C) मौसेरा भाई
(D) कोई सम्बन्ध नहीं
Q65. सीमा, सुमित से आयु में दो गुनी है। तीन वर्ष पूर्व वह समित से आय में तीन गना थी। इस समय सीमा की आयु क्या है?
(A) 6 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 12 वर्ष
Q66. निम्नांकित श्रेणी में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) के स्थान पर निम्नलिखित में से क्या आयेगा?
6 C 7, 8 F 10, 11 J 14, 15 O 19,
(A) 20 U 24
(B) 20 U 25
(C) 25 U 20
(D) 19 U 25
निर्देश (प्रश्न संख्या – 67 से 69) – निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इन पर आधारित
प्रश्नों (प्रश्न सं. 67,68, 69 ) का उत्तर दीजिए –
(1) पाँच नाटकों A, B,C,D और E का सोमवार से शुक्रवार तक लगातार मंचन होना है।
(ii) ‘C’ का मंचन ‘A’ के ठीक बाद होना है तथा ‘C’ और ‘D’ के बीच दो नाटकों का मंचन होना है।
(iii) सर्वप्रथम ‘B’ का मंचन होगा।
Q67. नाटक ‘C’ किस दिन मंचित होगा?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q68. ‘E’ और ‘B’ के बीच कितने नाटकों का मंचन होगा?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q69. नाटकों के मंचन का सही क्रम क्या होगा?
(A) BDEAC
(B) BACED
(C) BEDAC
(D) इनमें से कोई नहीं
Q70. यदि अगस्त की 28 तारीख को रविवार हो तो 22 दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था? (A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) बुधवार
Q71. यदि किसी घड़ी में 8 बजकर 20 मिनट हो रहा है तो उस वक्त घंटा और मिनट की सूई के बीच निम्न में
से कितने डिग्री का कोण स्थापित होगा?
(A) 1100
(B) 1200
(C) 1300
(D) 1400
Q72. नीचे दिये गये आरेख में रिक्त स्थान (?) पर कौन-सी संख्या आएगी?
(A) 144
(B) 168
(C) 169
(D) 196
Q73. नीचे दिये गये आरेख में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर दिए गए विकल्पों में से कौन सी संख्या आएगी?
(A) 20
(C) 50
(B) 25
(D) 75
Q74. एक समूह के आठ सदस्यों ने एक दूसरे से एक बार हाथ मिलाया। कुल कितने बार हाथ मिलाये गये
(A) 64
(B) 56
(D) 28
(C) 16
Q75. अगर हम शब्द BRACADABRA को पुनर्व्यवस्थित करके अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में लिखें, तो आपको मूल शब्द के समान ही कितने अक्षरों की समान स्थिति मिलेगी?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Q76. चार बच्चे एक पंक्ति में बैठे हैं। P, Q की बगल वाली सीट पर बैठा है, लेकिन R के बगल में नहीं। यदि R, S के बगल में नहीं बैठा है, तो S के अगल-बगल की सीट/सीटों पर कौन है/हैं?
(A) केवल Q
(B) केवल P
(C) Q और P
(D) आँकड़े अपर्याप्त हैं
Q77. अगर कोड भाषा में DELHI को 12345 लिखा गया है और KOLKATA को 6736898 लिखा गया है, तो उसी भाषा में HOTEL को लिखा जायेगा.
(A) 43298
(B) 47923
(C) 47928
(D) 51973
Q78. एक पार्टी आयोजित की गई जिसमें दादी, पिता, माता, चार पुत्र व उनकी पत्नियाँ और प्रत्येक पुत्र के एक पुत्र एवं दो पुत्रियाँ उपस्थित थे। पार्टी में उपस्थित महिलाओं की संख्या कितनी है?
(A) 12
(B) 14
(C) 18
(D) 24
Q79. निम्नलिखित श्रृंखला में कौन प्रश्न चिह (?) के स्थान पर कौन सा चिन्ह आएगा
श्रृंखला: BEH, KNQ, TWZ, ?
(A) CFT
(B) DGH
(C) PRS
(D) FD
Q80. निम्नलिखित अनुक्रम की पूर्णता हेतु चारों में से सही विकल्प का चयन
_ A _ A _ _A BAB _ B _ BABA
(A) BBABAA
(B) BBBAAA
(C) ABABBA
(D) BBAABB
85 से उत्तर नहीं दिख रहे कृपया कारण बताये
Thanks For this Information.
Please check again after 10 min.
It is thankful but some questions are wrong print …so plz correct this..