Q61. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पार्क है :
(A) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(B) राजाजी नेशनल पार्क
(C) गंगोत्री नेशनल पार्क
(D) नन्दा देवी नेशनल पार्क
Q62. भारत से वस्तु निर्यात योजना के अंतर्गत सभी देशों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है ?
(A) तीन वर्गों में
(B) चार वर्गों में
(C) पाँच वर्गों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q63. 1857 ई0 के पश्चात् नैनीताल को स्कूली शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने का श्रेय किसको जाता है ?
(A) हेनरी रैम्जे को
(B) जॉर्ज विलियम ट्रेल को
(C) कमिश्नर लुशिंगटन को
(D) वी0ए0 स्टोवेल को
Q64. ‘शिन्यु मैत्री-2019’ है :
(A) भारत व जापान की वायु सेनाओं का संयुक्त युद्ध अभ्यास
(B) भारत व जापान के मध्य विज्ञान एवं तकनीकी समझौता
(C) भारत व चीन के मध्य संयुक्त युद्ध अभ्यास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q65. उत्तराखण्ड में वन आंदोलन से संबंधित तिलाडी कांड कब हआ था?
(A) मई, 1929 ई0 में
(B) मई, 1930 ई0 में
(C) मई, 1931 ई0 में
(D) मई, 1932 ई0 में
Q66. P,Q,R व S कैरम खेल रहे हैं। P, R और S,Q साझेदार है। SR के दाई ओर बैठा है, जो पश्चिम की ओर मुख करके बैठा है। तो किस दिशा में मुख करके बैठा है?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर
Q67. गंगा नदी को ‘राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया :
(A) 8 नवम्बर, 2008 ई0 को
(B) 4 नवम्बर, 2008 ई० को
(C) 10 दिसम्बर, 2009 ई० को ।
(D) 25 दिसम्बर, 2014 ई० को
Q68. ऐलोरा का प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर किसने बनवाया?
(A) राज सिंह ने
(B) कृष्ण प्रथम ने
(C) महेन्द्र वर्मन ने
(D) राजेन्द्र चोल ने
Q69. उत्तराखण्ड वन विकास निगम का गठन हुआ था :
(A) 1 अप्रैल, 2001 ई० को
(B) 1 अप्रैल, 2002 ई० को
(C) 1 अप्रैल, 2003 ई0 को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q70. निम्न में से कौन-सा नगर कर्क रेखा के सबसे समीप है?
(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) जोधपुर
(D) कोलकाता
Q71. उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयी चारागाहों को जाना जाता
(A) भावर के नाम से
(B) तराई के नाम से
(C) बुग्याल के नाम से
(D) दर्रा के नाम से
Q72. ‘ओ0पी0ई0सी0’ का मुख्यालय स्थित है
(A) पेरिस में
(B) वियना में
(C) लन्दन में
(D) दिल्ली में
Q73. निम्नलिखित में से लाल कुर्ती बाजार स्थित है :
(A) उत्तरकाशी में
(B) चमोली में
(C) हल्द्वानी में
(D) रानीखेत में
Q74. महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गये आन्दोलनों का सही कालक्रम है:
(A) खेड़ा सत्याग्रह, चम्पारन सत्याग्रह, अहमदाबाद मिल आन्दोलन, असहयोग आन्दोलन
(B) चम्पारन सत्याग्रह, खेड़ा सत्याग्रह अहमदाबाद मिल आन्दोलन, असहयोग आन्दोलन
(C) चम्पारन सत्याग्रह, अहमदाबाद मिल आन्दोलन, खेड़ा सत्याग्रह, असहयोग आन्दोलन
(D) खेड़ा सत्याग्रह, चम्पारन सत्याग्रह, असहयोग आन्दोलन, अहमदाबाद मिल आन्दोलन
Q75. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बनारस अधिवेशन (1905 ई0) में कुमाऊँ से भाग लेने वाले नेता कौन थे?
(A) पंडित हरगोविन्द पंत
(B) श्री बद्री दत्त पाण्डेय
(C) स्वामी सत्य देव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q76. भारत में भूमि सुधार कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य क्या है/हैं?
(A) मध्यवर्तियों की समाप्ति
(B) पट्टेदारी व्यवस्था सुधार
(C) भूमि जोतों की उच्चतम सीमा का निर्धारण
(D) उपर्युक्त सभी
Q77. 1916 ई0 में किस प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु कुमाऊँ एसोसिएशन की स्थापना वर्ष की गई थी?
(A) भूमि प्रयोग
(B) वन
(C) पानी
(D) पर्यावरण
Q78. 24वें जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सी0सी0पी0आई0) रिपोर्ट-2019 में भारत को रैंक प्राप्त हुई :
(A) 11वीं रैंक
(B) 12वीं रैंक
(C) 13वीं रैंक
(D) 15वीं रैंक
Q79. उत्तराखण्ड का पंचायती राज अधिनियम बना :
(A) 10 अप्रैल, 2016 ई० को
(B) 1 जुलाई, 2014 ई0 को
(C) 1 सितम्बर, 2015 ई0 को
(D) 4 अप्रैल, 2016 ई0 को
Q80. ‘कोई तोता काला नहीं है सारे कौवे काले है उपर्युक्त के आधार पर कौन-सा निर्णय सत्य है:
(A) कुछ कौवे तोते नहीं है
(B) कोई भी कौआ तोता नहीं है
(C) कुछ तोते कौवे नहीं है
(D) कुछ भी निर्णय नहीं लिया जा सकता है
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. सारभूत रूप में, ‘विधि की सम्यक् प्रक्रिया’ का अभिप्राय क्या है? (a) नैसर्गिक न्याय का…
भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…