Q121. भारत आने वाला प्रथम ईसाई मिशनरी थाः
(a) संत पॉल
(b) संत थॉमस
(c) संत आगस्टाइन
(d) संत फ्रांसिस
Q122. ‘नाट्य शास्त्र’ पुस्तक का लेखक कौन था?
(a) भरतमुनि
(b) भास
(c) वसुमित्र
(d) नागोजुन
Q123. शक संवत प्रारम्भ हुआ था :
(a) 78 ईस्वी
(b) 320 ईस्वी
(c) 606 ईस्वी
(d) 58 ईस्वी
Q124. मिलिन्द पन्हों के अनुसार किस बौद्ध भिक्षु से राजा मिलिन्द ने प्रश्न पूछा?
(a) आनन्द
(b) अश्वघोष
(c) नागसेन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q125. ‘मन्दसौर प्रशस्ति’ की रचना किसने की थी?
(a) वासुल
(b) हरिषेण
(c) वत्स भट्टी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q126. ‘तिलाड़ी काण्ड’ कब घटित हुआ था?
(a) 21 मई 1930 में
(c) 25 जुलाई 1931 में
(b) 30 मई 1930 में
(d) 25 मई 1930 में
Q127. उत्तराखण्ड के प्रथम सूचना आयुक्त कौन थे?
(a) अजय विक्रम सिंह
(b) आर. के. सुधासुं
(c) आर. एस. टोलिया
(d) एन.एस. नपचयाल
Q128. उत्तराखण्ड से राज्य सभा की कितनी सीट हैं?
(a) 05
(b) 03
(c) 07
(d) 02
Q129. निम्नलिखित में उत्तराखण्ड की जनजाति के, 1962 के भारत-चीन युद्ध से पूर्व तिब्बत के साथ व्यापारिक सम्बन्ध थे?
(a) भोटिया
(b) राजि
(c) बोक्सा
(d) जौनसारी
Q130. निम्नलिखित में से कौन सी झील/ताल का टूटना 16 व 17 जून, 2013 की केदारनाथ आपदा का प्रमुख कारण था?
(a) बेनी ताल
(b) विष्णु ताल
(c) चौराबारी ताल
(d) यम ताल
Q131. दिल्ली सल्तनत के उस प्रथम शासक का नाम बताइर्य जिसने शुद्ध अरबी सिक्के जारी किये:
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) शमसुद्दीन इल्तुतमिश
(c) रूकनुद्दीन फिरोज
(d) बहराम शाह
Q132. मुगल साम्राज्य में उच्च स्तर पर प्रशासन की भाषा क्या थी?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) उर्दू
(d) हिन्दी
Q133. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने स्वयं को खलीफा घोषित किया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोज शाह तुगलक
Q134. ‘तारीख-ए-शेरशाही’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अहमद यादगार
(b) अब्बास शरवानी
(c) निजामुद्दीन अहमद
(d) अब्दुल कादिर बदायूंनी
Q135. अकबर की किस राज्य पर विजय के उपरान्त ‘सीकरी का नाम ‘फतेहपुर सीकरी किया गया?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मेवाड़
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q136. भारतीय संसद के पास निम्नलिखित शक्ति नही है :
(a) मंत्रीपरिषद द्वारा पेश किए गए प्रस्तावों पर वाद-विवाद करने की
(b) नये करों सम्बन्धी प्रस्ताव पेश करने की
(c) मंत्रीपरिषद द्वारा प्रस्तावित करों को कम करने की
(d) मंत्रीपरिषद द्वारा प्रस्तावित करों को पारित करने से अस्वीकार करने की
Q137. भारत में कौन सी राज्य विधानसभा की अवधि छ: वर्ष है?
(a) मिजोरम
(b) नागालैण्ड
(c) जन्मू व काश्मीर
(d) उपरोक्त में कोई नही
Q138. भारत में निम्नलिखित किन राज्यों में द्विसदनीय विधानपालिका है?
(a) बिहार, यू.पी., मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) बिहार, यू.पी., महाराष्ट्र, कर्नाटक
(c) बिहार, यू.पी., महाराष्ट्र, तमिलनाडू
(d) बिहार, यू.पी., मध्य प्रदेश, तमिलनाडू
Q139. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किन संविधानिक संशोधनों के आधार पर शामिल किया गया है?
(a) 42 वां व 46 वां
(b) 46 वां व 86 वां
(c) 42 वां व 86 वां
(d) 42 वां
Q140. निम्नलिखित में कौन एक भारतीय राष्ट्रपति लोकसभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे?
(a) डा0 राधाकृष्णन
(b) नीलम संजीवा रेड्डी
(c) फखरूद्दीन अली अहमद
(d) ज्ञानी जैल सिंह
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…