Q141. ‘यग बंगाल आंदोलन’ किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया?
(a) राजा राममोहन राय
(b) हेनरी विवियन डिरोजियो
(c) एनी बेसेन्ट
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q142. ‘बंदी जीवन’ पुस्तक किसने लिखी?
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) जोगेश चटर्जी
(c) भगत सिंह
(d) सचीन्द्र नाथ सान्याल
Q143. ‘अभिनव भारत’ की स्थापना किसने की?
(a) अरविन्द घोष
(c) बी0 सी0 पाल
(b) वी0 डी0 सावरकर
(d) लाला लाजपज राय
Q144. भारत का प्रथम वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड लारेंस
(c) लार्ड मेयो
(d) लार्ड रिपन
Q145. गवर्नर-जनरल लार्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा’ का निषेध कब किया?
(a) 1826
(b) 1827
(c) 1828
(d) 1829
Q146. भारत का महान्यायवादी निम्न की कारवाइयों में भाग लेने का अधिकार रखता है परन्तु उसे वोट देने का अधिकार नही है:
(a) संसद के किसी भी सदन की
(b) संसद के सदनों की संयुक्त बैठकों में
(c) संसद की समितियों में जहां वह मनोनीत सदस्य हों
(d) उपरोक्त सभी में
Q147. मतदाताओं की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष निम्नलिखित में किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा की गई?
(a) 72 वाँ संशोधन
(b) 86 वाँ संशोधन
(c) 76 वाँ संशोधन
(d) 61 वाँ संशोधन
Q148. स्थानीय स्वशासित सरकार की व्यवस्था निम्नलिखित में किस अनुच्छेद में की गई है? (a) अनुच्छेद 361 में
(b) अनुच्छेद 243 में
(c) अनुच्छेद 324 में
(d) अनुच्छेद 368 में
Q149. संविधान संशोधन सम्बन्धी विधेयक पेश किया जाता है:
(a) पहले लोक सभा में
(b) पहले राज्य सभा में
(c) दोनों में से किसी भी सदन में
(d) केवल भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति के पश्चात
Q150. निम्न में से किसको राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र सम्बोधित करता है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) उप-राष्ट्रपति को
(c) लोक सभा के अध्यक्ष को
(d) सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
Q151. पुनर्जागरण का प्रारम्भ-किस देश से हुआ था?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) फ्रान्स
(d) इंग्लैण्ड
Q152. मार्टिन लूथर किस देश का निवासी था?
(a) इंग्लैण्ड
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) फ्रान्स
Q153. 1688 की ‘गौरवपूर्ण क्रान्ति’ के समय इंग्लैण्ड का शासक कौन था?
(a) जेम्स प्रथम
(b) जेम्स द्वितीय
(c) चार्ल्स प्रथम
(d) चार्ल्स द्वितीय
Q154. ‘दे प्रेज ऑफ फॉली’ पुस्तक किसने लिखी थी?
(a) मार्टिन लूथर
(b) कैल्विन
(c) इरैसमस
(d) वालतेयर
Q155. मेटरनिख किस देश का चांसलर था?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) आस्ट्रिया
Q156. संविधान में हिन्दी भाषा को निम्न में से किस अनुच्छेद द्वारा विशेष दर्जा दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 342
(b) अनुच्छेद 351
(c) अनुच्छेद 343
(d) अनुच्छेद 340
Q157. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन कम किया जा सकता है :
(a) वित्तिय आपातकाल में
(b) राष्ट्रीय आपातकाल में
(c) संवैधानिक आपातकाल में
(d) किसी भी स्थिति में कम नहीं किया जा सकता ATL
Q158. राज्य सभा को भंग करने की शक्ति निम्न में किसके पास है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोक सभा
(d) उपरोक्त में किसी के पास नही
Q159. भारत में नये राज्य के गठन का अन्तिम अधिकार निम्न में किसके पास है?
(a) संसद
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रीपरिषद
Q160. लोक सभा की अनुमान समिति का कार्यकाल होता है?
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) चार वर्ष
(d) पाँच वर्ष
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…