उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटर / कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा पेपर – 2018

Q1. कृषक संस्कृति का महाकाव्य कहा जाता है –
(A) गोदान
(B) गबन
(C) निर्मला
(D) सेवा सदन

Q2. परिमाण वाचक विशेषण किस वाक्य में है ?

(A) कुछ बच्चे आ रहे हैं।
(B) सभी लोग हँस रहे हैं।
(C) दो किलो अनाज दे दीजिए।
(D) मुझे दो दर्जन केले चाहिए।

Q3. ‘वर्ष का संधि विच्छेद है –

(A) वर्षा + ऋतु
(B) वर्षा + र्तु
(C) वर + षर्तु
(D) वर्षा + तु

Q4. राहुल सांकृत्यायन का मूल नाम था –

(A) केदार पाण्डेय
(B) वैद्यनाथ मिश्र
(C) बैजनाथ द्विवेदी
(D) रामचन्द्र तिवारी

Q5. तारीख शब्द है –

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी

Q6. ‘उपानह’ शब्द का क्या अर्थ है ?

(A) जनेऊ
(B) पगड़ी
(C) जूता
(D) गमछा

Q7. जौनसारी बोली निम्नलिखित में से किस वर्ग में आती है ?

(A) पूर्वी पहाड़ी
(B) मध्यवर्ती पहाड़ी
(C) पश्चिमी पहाड़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q8. ‘लघुउत्तरीय’ शब्द में कौन सी सन्धि है ?

(A) गुण सन्धि
(B) यण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) दीर्घ सन्धि

Q9. में, पर, किस कारक के चिह्न हैं ?

(A) कर्ता कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक

Q10. निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द है –

(A) फौज
(B) सभा
(C) कुटुम्ब
(D) सरकार


Q11. उद्धत का विलोम शब्द है
(A) सौख्य
(B) सौम्य
(C) उत्तम
(D) कोमल

Q12. ‘अनुपस्थित में उपसर्ग है –
(A) अनु
(B) अन्
(C) अ
(D) अनुप्

Q13 . सही कथन युग्म का चयन कीजिए –
(A) शशि गा रही है और नाच रही है।- संयुक्त वाक्य
(B) कठोर बनकर भी सहृदय बनो। – सरल वाक्य
(C) जिसने टोपी पहन रखी थी, वह बाबू कहाँ गया। – मिश्र वाक्य
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं।

Q14. राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) 07 जून, 1955 ई0 को
(B) 07 जून, 1961 ई0 को
(C) 07 जून, 1970 ई0 को
(D) 07 जून, 1965 ई0 को

Q15. ‘अंकुर’ का पर्याय है ?
(A) नवोभिद
(B) अंकवार
(C) अवयव
(D) अंगार धानिका

Q16. ‘परिश्रम करने वाला छात्र पास हो जाएगा’ रेखांकित अंश में कौन सा पदबंध है ?
(A) सर्वनाम पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रियाविशेषण पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध

Q17.  ‘वह’ सर्वनाम के किस भेद के अंतर्गत आता है –
(A) उत्तमपुरुष
(B) मध्यमपुरुष
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अन्यपुरुष

Q18. निम्न में से कौन सा तुर्की भाषा का शब्द है ?
(A) चाय
(B) रिक्शा
(C) कमरा
(D) कैंची

Q19. ‘अनुभवी’ का विशेष्य है ?
(A) अनु
(B) अनुभव
(C) अनुभाव
(D) अनुभ

Q20. निम्न में से डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की रचना है –
(A) नाथ संप्रदाय
(B) हिन्दी काव्य में निर्गुण संप्रदाय
(C) सूफीमत : साधना और साहित्य
(D) छायावाद

4 Comments

  1. I have noticed you don’t monetize your page, don’t waste your traffic, you can earn extra bucks every month because you’ve got high quality content.
    If you want to know how to make extra bucks, search for: Ercannou’s
    essential adsense alternative

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

UKSSSC Forest SI Exam Answer Key: 11 June 2023

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…