Q21. अर्जित अभिप्रेरकों के अंतर्गत आते हैं :
(A) आत्म-रक्षण
(B) सहयोग और प्रतिस्पर्धा
(C) भूख और प्यास
(D) क्रोध और भय
Q22. अभिवृत्ति मापन की स्केलोग्राम विधि का प्रतिपादन किया :
(A) गटमैन ने
(B) थस्टर्न ने
(C) लिकर्ट ने
(D) थार्नडाइक ने
Q23. प्रेरणा के स्रोत में प्रथम चरण कौन-सा है ?
(A) प्रणोदन
(B) प्रेरक
(C) चालक
(D) आवश्यकता
Q24. विद्यार्थी द्वारा इतिहास कक्षा में सीखी गई अवधारणा का उपयोग हिन्दी कक्षा में किया जाता है। यह उदाहरण है:
(A) द्विपार्विक अन्तरण का
(B) उर्ध्व अन्तरण का
(C) धनात्मक अन्तरण का
(D) ऋणात्मक अन्तरण का
Q25. किसी परीक्षण में प्रश्नों की संख्या बढ़ा देने से
(A) वैधता बढ़ जाती है
(B) विश्वसनीयता बढ़ जाती है
(C) वैधता घट जाती है
(D) विश्वसनीयता घट जाती है
Q26. ‘व्यक्तिगत भिन्नता का ज्ञान शिक्षण का गण निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) वैयक्तिक गुण
(B) व्यावसायिक गुण
(C) सामाजिक गुण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q27. मनोविज्ञान में व्यक्ति के किसी अन्य व्यक्ति के जैसा अपने को प्रदर्शित करना, कौन-सी रक्षा युक्ति के अंतर्गत आता है?
(A) तादात्मीकरण
(B) प्रतिक्रिया निर्माण
(C) प्रक्षेपण
(D) प्रतिगमन
Q28. ऐसे व्यक्ति जो सीधे-सीधे अपने क्रोध को अभिव्यक्त नहीं कर पाते हैं :
(A) लम्बकाय
(B) गोलकाय
(C) धार्मिक
(D) सुडौलकाय
Q29. किसके अनुसार, ‘सम्प्रेषण हर उस वस्तु को कहते हैं जो कि उस संदेश का अर्थ व्यक्त करती है, जिसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचाया जाता है।’ ?
(A) हार्टमैन
(B) बुकर
(C) एडगर डेल
(D) मिलर
Q30. किसने कहा कि ‘मूल्यांकन को एक क्रमबद्ध प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो हमें बताती है कि छात्रों ने किस सीमा तक किन शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त किया है।’ ?
(A) टॉरगेसन तथा एडम्स
(B) ई0एल0 पील
(C) डांडेकर
(D) हैल्मस्टेडर
Q31. निम्नलिखित में कौन-सा आनुवांशिक रोग है ?
(A) डायबिटीज
(B) हीमोफीलिया
(C) क्रेटिनिज्म
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q32. अन्तर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान (आई0आर0आर0आई0) स्थित है।
(A) फिलीपीन्स में
(B) मैक्सिको में
(C) आस्ट्रिया में
(D) चीन में
Q33.संक्रमण तत्व संबंधित है :
(A) s- ब्लॉक से
(B) p – ब्लॉक से
(C) d ब्लॉक से
(D) f – ब्लॉक से
Q34.द्रुतशीतल उपचार द्वारा पुष्पन कहलाता है
(A) बसन्तीकरण
(B) दीप्तिकालिता
(C) स्ट्रेटिफिकेशन
(D) तापचिकित्सा
Q35.निम्न में से कीटभक्षी पौधा है :
(A) ड्रोसेरा
(B) विस्कम
(C) टिनोस्पोरा
(D) सेन्टेलम
Q36.NaCl क्रिस्टल में प्रत्येक Cl- आयन घिरा होता हैं :
(A) 8 Na+आयन से
(B) 4 Na+ आयन से
(C) 6 Na+ आयन से
(D) 6CI- आयन से
Q37.कौन-सा एंजाइम लार ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है?
(A) एमिलेस
(B) पेप्सिन
(C) इनवर्टेज
(D) ट्रिप्सिन
Q38.लगभग सभी प्रकार के जल अपघटकीय एंजाइम पाये जाते हैं:
(A) राइबोसोम में
(B) अंतर्द्रव्यी जालिका में
(C) गॉल्जी उपकरण में
(D) लयनकाय में
Q39.प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग समीकरण
Q40. बीजों को पानी में रखने पर वह फूल जाते हैं :
(A) विसरण के द्वारा
(B) अन्तःचूषण के द्वारा
(C) जल अपघटन के द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं