Q61.निम्न ऑक्साइड्स में से कौन-सा अम्लीय नहीं है ?
(A) P2O5
(B) SO2
(C) Cl2O7
(D) Na2O
Q62.पारजीवी जंतु विकसित किए जाते हैं :
(A) विदेशी जीन के प्रवेशन से
(B) क्लोन एवं आनुवंशिकतः रूपान्तरित जीन द्वारा
(C) परिशुद्ध जीन्स द्वारा
(D) आनुवंशिक अभियान्त्रिकी द्वारा
Q63. क्रियाधार तथा संक्रमण अवस्था के मध्य औसत ऊर्जा के स्तर में अन्तर कहलाता है :
(A) विभव ऊर्जा
(B) सक्रियन ऊर्जा
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा
Q64. निम्न में से कौन तापदृढ़ बहुलक (थर्मोसेटिंग बहुलक) है?
(A) निओप्रीन
(B) पी०बी०सी०
(C) नाइलॉन-6,6
(D) बैकलाइट
Q65. स्पाइकलेट पुष्पक्रम पाया जाता है;
(A) रोसेसी कुल में
(B) रुबीएसी कुल में
(C) पोएसी कुल में
(D) आर्कडिसी कुल में
Q66.ट्रिपैनोसोमा गेम्बियन्स मानव शरीर में पाया जाता है;
(A) आमाशय में
(B) यकृत में
(C) रीढ द्रव्य एवं रक्त में
(D) ब्रेन फ्लूड में
Q67.फिनोल की अभिक्रिया जब अतिरिक्त ब्रोमीन वाटर के साथ कराई जाती है, तो उत्पन्न होता है:
(A) एन-ब्रोमोफिनाल
(B) ब्रोमोबेंजीन
(C) 2.4.6 ट्राईब्रोमोफिनाल
(D) आर्थो या पैरा ब्रोमोफिनाल
Q68.कण्डरा जोड़ता है
(A) मांसपेशी से मांसपेशी को
(B) अस्थि से अस्थि को
(C) तंत्रिका को मांसपेशी से
(D) मांसपेशी को अस्थि से
Q69.सोलेनेसी कुल का पुष्प सूत्र है
Q70. 0.1M आदर्श विलयन के लिए वांट हॉफ गुणांक का मान होगा:
(A) 0.1
(B) 1
(C) 0.01
(D) 0.001
Q71.निम्न में से चिलगोजा प्राप्त किया जाता है : जिरारडियाना के बीजों से
(A) पाइनस जिरारडियाना के बीजों से
(B) पाइनस रॉक्सबर्घाई के बीजों से
(C) जूनीपेरस वर्जीनियाना के बीजों से
(D) क्यूप्रेसस समपरवाइरेन्स के बीजों से
Q72. सबसे अच्छी गुणवत्ता का मोती जो समुद्री से मिलता है कहलाता है
(A) लिया मोती
(B) दोबा मोती
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q73.
(A) डील्स एल्डर अभिक्रिया का
(B) गटरमैन एल्डिहाइड अभिक्रिया
(C) गिनाई अभिक्रिया का
(D) रीमर-टाइमैन अभिक्रिया
Q74.पहले मानव जैसे प्राणी होमो हैबिलिस की दिमागी क्षमता थी
(A) 650 800 सीसी
(B) 900 1000 सी. सी.
(C) 1400 सी.सी.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं स्पाइसलिना है।
Q75.स्पाइसलिना है :
(A) जैव उर्वरक
(B) खाद्य कवक
(C) जैव कीटनाशक
(D) एकल प्रोटीन को
Q76.H[AUCL4] का सही नाम है।
(A) हाइड्रोजन टेट्राक्लोरिडोऑरेट (1)
(B) हाइड्रोजन टेट्राक्लोरिडोऑरेट (11)
(C) हाइड्रोजन टेट्राक्लोरिडोअरेट (III)
(D) हाइड्रोजन टेट्राक्लोरिडोजरेट (0)
Q77.टायलोसिस पाये जाते हैं
(A) अधिधर्म में
(B) रसदारू में
(C) द्वितीयक वल्कुट में
(D) अंत काष्ठ में
Q78.ऐसे नाइट्रोजन क्षार का वह क्रम जो डी०ए०० होते हैं, किंतु एम०आर०एन०ए० में नहीं होते कहलाते हैं
(A) इन्ट्रॉन्स
(B) एक्सॉन्स
(C) नोनसेन्स कोडोन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q79.एस्टरीकरण में निम्न का कार्बोक्सिलिक अम्लो की क्रियाशीलता का सही क्रम है।
I. HCOOH,
II. CH, COOH,
III. RCH,COOH
(A) III>II >I
(B) II> III >I
(C) I >II >III
(D) I> III > II
Q80. उबिश बॉडीज पायी जाती है
(A) पनलिका मे
(B) एसी में
(C) परागकण में
(D) टेपटेल कोशिका में
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…