Uttarakhand LT Exam Answer Key (ZBC): 08 August 2021 (Shift 2)




Q82.विस्थानिक प्रजातियों है”
(A) वे प्रजातियों जो एक ही भौगोलिक क्षेत्र में पायी जाती है
(B) वे प्रजातियों जो भिन्न भौगोलिक क्षेत्र में “पायी जाती है।
(C) वे प्रजातियों जो एक ही भौगोलिक क्षेत्र में पायी जाती है, किंतु दूसरे क्षेत्र में भी पायी जा सकती है।
(D) चे प्रजातियों जो अटलांटिक महासागर में पायी जाती है

Q83.दूधिया रोग किससे सम्बन्धित हैं
(A) बैसीलस पोपीलाइ
(B) बिसेटिया स्टीनेला
(C) बैसीलस यूरिनजेंसिस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Q85.घोड़े की नाल के आकार का भ्रूणकोष निम्न बीजाण्ड में पाया जाता है:
(A) आर्थोट्रोपस
(B) हेमीट्रोपस
(C) एनाट्रोपस
(D) एम्फीट्रोपस

Q86.झींगा के शिरोवक्ष में कितने खण्ड होते हैं।
(A) 6 खण्ड
(B) 8 खण्ड
(C) 13 खण्ड
(D) 3 खण्ड

Q87.


Q88.एफ्लाटॉक्सिन किस कवक से प्राप्त होता है।
(A) पेनिसीलियम
(B) यीस्ट
(C) एस्परजिलस
(D) फायरम

Q89.ऐसे जीन्स जो केवल अपना प्रसार करते है और जन्तु जो कि उन जीन्स का वाहक हो उसके लिए हानिकारक भी होते हैं, इनको कहा जाता है
(A) मोडिफायर जीन्स
(B) प्लीयोट्रोपिक जीन्स
(C) सप्रेसर जीन्स
(D) सेलफिश जीन्स

Q90.ऑक्सी-आणायनों के स्थायित्व का घटता क्रम है


Q91.निम्न में से कौन कॉपर-मैट का संगठन है ?
(A) Cu32S + P
(B) Cus + C
(C) Cu15 + PS
(D) Cu0+RS

Q92. परजीवी शैवाल का उदाहरण है।
(A) सेफल्यूरोस
(B) वाल्योक्स
(C) नास्टॉक
(D) स्पाइरोगायरा

Q93. प्रथम एंटीबायोटिक खोजा गया
(A) 1929 ई० में
(B) 1862 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q94.फ्रीजन-12 उपयोग होता है
(A) डिसफोक्टेट के रूप में
(B) ड्राई-क्लीनिंग एजेंट के रूप में
(C) लोकल एनेस्थेटिक के रूप में
(D) रेफ्रीजरेट के रूप में वृषण कोष का कार्य है

Q95.वृषण कोष का कार्य है :
(A) वृषण के तापमान को शरीर के तापमान से ज्यादा रखना
(B) वृषण के तापमान को शरीर के तापमान से कम रखना
(C) भूषण के तापमान को शरीर के तापमान के बराबर रखना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q96. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 का उद्देश्य है:
(A) पर्यावरण का संरक्षण एवं गुणवत्ता में वृद्धि करना
(B) मृदा का संरक्षण एवं गुणवत्ता में वृद्धि करना
(C) पानी का संरक्षण एवं गुणवत्ता में वृद्धि करना
(D) वायु का संरक्षण एवं गुणवत्ता में वृद्धि करना

Q97.फास्फोरस के ऑक्सी अम्ली से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें
I. H.PO, एक त्रिक्षारीय अम्ल है।
II. H.PO, में केवल दो हाइड्रोजन आयनित होते
III. H,PO, में एक Pro तथा एक PH बन्ध पाया जाता है
(A) LII और II सही है
(B) II और III सही हैं
(C) और III सही हैं
(D) I और II सही है

Q98.विषमबीजाणुता पायी जाती है:
(A) लाइकोपोडियम में
(B) सिलेजिनेला में
(C) इक्वीसीटम में
(D) आफियोग्लोसम में

Q99.केन्द्रक झिल्लियों के मध्य की जगह का सीधा जुड़ाव इस की मध्य गुहा से होता है
(A) माइटोकोन्ड्रिया
(B) लाइसोसोम
(C) गॉल्जीकाय
(D) अंतःप्लाजनिक जालिका

Q100. डी०एन०ए० अंगुली छाप विधि पहली बार किसके द्वारा विकसित की गयी थी ?
(A) एलेक जेफरी
(B) आर० इरीक्सन
(C) ओ०टी० एवेरी
(D) सी०एम० मेक्लियोड

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

UKSSSC Forest SI Exam Answer Key: 11 June 2023

Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…

UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…