उत्तराखंड लोकसेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र – 2016

  • ‘टिहरी राज्य प्रजा मण्डल” की स्थापना किसने की थी
    (a) श्री देव सुमन
    (b) बद्री दत्त पाण्डेय
    (c) वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली
    (d) इन्द्रमाणी बडोनी

  • भारत के किस राज्य में न्यूट्रिनो वेधशाला स्थापित की जा रही है
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) कर्नाटक
    (d) महाराष्ट्र

  • रियो पैरालिम्पिक्स में दीपा मलिक ने किस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता
    (a) भाला फेंक
    (b) चक्का फेंक
    (c) तारगोला फेंक
    (d) गोला फेंक

  • नासा का अंतरिक्षयान ‘कैसीनी’ किस ग्रह के मिशन पर है
    (a) बृहस्पति
    (b) मंगल
    (c) शनि
    (d) शुक्र

  • “समानान्तर फसल” का एक उदाहरण है
    (a) आलू+ धान
    (b) गेहूँ+ सरसों
    (c) कपास + गेहूँ
    (d) ज्वार + आलू

  • निम्न में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
    (a) यूनिक्स
    (b) जावा
    (c) ऑरेकल
    (d) एमएस-ऑफिस

  • किस भारतीय मूल के चिकित्सक को अमेरिका के राष्ट्रीय मानविकी पदक-2015 से सम्मानित किया गया
    (a) रंजीत भूषण
    (b) आरिफा तहसीन
    (c) अब्राहम वर्गीज
    (d) सुकेतु मेहता

  • किस भारतीय अर्ध-सैनिक बल को पहला महिला बटालियन गठित करने का गौरव प्राप्त है
    (a) सी.आई.एस.एफ.
    (b) सीआरपीएफ
    (c) बीएसएफ
    (d) आई.टी.बी.पी

  • “कैलाश पवित्र लैंडस्केप संरक्षण तथा विकास पहल” (KSLCDI) किन तीन देशों के मध्य सहयोग है ?
    (a) भारत, अफगानिस्तान, चीन
    (b) भारत, नेपाल, अफगानिस्तान
    (c) भारत, नेपाल, पाकिस्तान
    (d) भारत, चीन, नेपाल

  • किस निजी क्षेत्र के बैंक ने भारत में पहली बार सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स का उपयोग किया
    (a) आईसीआईसीआई बैंक
    (b) आईडीबीआई बैंक
    (c) ऐक्सिस बैंक
    (d) बन्धन बैंक

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

    41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…