उत्तराखंड लोकसेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र – 2016

  • वह वित्तीय साधन, जिसके माध्यम से भारतीय कम्पनियाँ विदेशी बाजारों से, रुपये में, धन जुटा सकती हैं, कहलाता है:
    (a) आरबीआई बौन्ड
    (b) गोल्ड बौन्ड
    (c) मसाला बौन्ड
    (d) ओवरसीज़ बौन्ड

  • अन्तर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएम.ओ) द्वारा ‘समुद्र में असाधारण बहादुरी के लिए पुरस्कार” प्राप्त करने वाली विश्व की पहली महिला कौन है ?
    (a) सुनीता कृष्णन
    (b) इरोम शर्मिला
    (c) ऋचा कर
    (d) राधिका मेनन

  • 2017-गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन होंगे ?
    (a) अबू धाबी के युवराज
    (b) जर्मनी के चांसलर
    (c) सऊदी अरब के शासक
    (d) फ्रांस के राष्ट्रपति

  • “बथुकम्म” किस राज्य का पर्व है ?
    (a) ओडिशा
    (b) तेलंगाना
    (c) गुजरात
    (d) बिहार

  • ‘एस अगेन्स्ट ऑड्स” आत्मकथा है:
    (a) लिएंडरपेस की
    (b) सोमदेव देववर्मन की
    (c) सानिया मिर्जा की
    (d) महेश भूपति की

  • वर्ष 2014 में किसे प्राच्य भाषा का दर्जा दिया गया है ?
    (a) ओड़िया
    (b) गुजराती
    (c) डोंगरी
    (d) बंगला

  • किस वर्ष भारत प्रतिष्ठित जी-20 फोरम की अध्यक्षता करेगा ?
    (a) 2017
    (b) 2018
    (c) 2020
    (d) 2022

  • ब्रिक्स’ (BRICS) शब्द की रचना करने वाले ब्रिटेन के विद्वान जिम ओ नील, निम्न में से किस विषय से सम्बन्धित हैं?
    (a) मनोविज्ञान
    (b) समाजशास्त्र
    (c) राजनीति शास्त्र
    (d) अर्थशास्त्र

  • किस भारतीय वैज्ञानिक को न केवल नोबेल पुरस्कार अपितु भारत रत्न भी प्राप्त करने का सम्मान प्राप्त है ?
    (a) डॉ. विक्रम साराभाई
    (b) डॉ. जे.सी. बोस
    (c) डॉ. सी.वी. रमन
    (d) डॉ. होमी जहाँगीर भाभा

  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस वर्ष में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कालेजियम व्यवस्था को अपनाया था ?
    (a) 1993
    (b) 1996
    (c) 2000
    (d) 2004

  • किस देश में दुनिया का सबसे लम्बा बुलेट ट्रेन का जाल है?
    (a) रूस
    (b) जपान
    (c) यू.एस.ए.
    (d) चीन

  • यूनानी लेखक जस्टिन द्वारा किसे ‘सैन्ड्रोकोटस’ कहा गया था ?
    (a) चन्द्रगुप्त मौर्य
    (b) चन्द्रगुप्त प्रथम
    (c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
    (d) समुद्रगुप्त

  • निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा स्थान पूर्वमध्यकाल में शिक्षा का केन्द्र नहीं था ?
    (a) नालन्दा
    (b) विक्रमशिला
    (c) तक्षशिला
    (d) उद्दन्तपुर

  • न्याय दर्शन के संस्थापक थे
    (a) कपिल
    (b) कणाद
    (c) गौतम
    (d) जैमिनी

  • घोड़े के नाल के आकार की मेहराब सर्वप्रथम प्रयोग में लाई गई थी :
    (a) इल्तुतमिश के मकबरे में
    (b) धियासुद्दीन तुगलक के मकबरे में
    (c) अलाई दरवाज़ा में
    (d) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद में

  • निम्नलिखित में से कौन से सूफी सन्त महबूब-ए-इलाही के नाम से जाने जाते हैं ?
    (a) शेख मुईनुद्दीन चिश्तिी
    (b) शेख निज़ामउद्दीन औलिया
    (c) बाबा फरीद
    (d) शेख नसीरुद्दीन चिराग-ए-देहलवी

  • सुलतान जिसने बढ़ाकर भू-राजस्व उपज का 50% कर दिया, वह था :
    (a) मुहम्मदबिन-तुगलक
    (b) अलाउद्दीन खिलजी
    (c) फिरोजशाह तुगलक
    (d) बलबन

  • निम्नलिखित इमारतों में से कौन सी इमारत ‘शाने फतहपुर कही जाती है?
    (a) बुलन्द दरवाजा
    (b) तुर्की सुलताना का महल
    (c) जामा मस्जिद
    (d) शहजादी अम्बर का महल

  • तबकात-ए-अकबरी किसने लिखी थी ?
    (a) अबुल फज़ल
    (b) अब्दुल कादिर बदाउनी
    (c) अब्बास खान सारवानी
    (d) निज़ामुद्दीन अहमद

  • किस सिख गुरु के द्वारा सिक्खों का ‘खालसा’ में रूपांतरण किया गया था ?
    (a) गुरु तेग बहादुर
    (b) गुरु अर्जुन
    (c) गुरु गोविन्द सिंह
    (d) गुरु नानक देव

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

    61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…