उत्तराखंड सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा एग्जाम पेपर 2018

  • कोडरमा प्रसिद्ध है :
    A. ताँबा के लिए
    B. लौह अयस्क के लिए
    C. बॉक्साइट के लिए
    D. अभ्रक के लिए

  • बाघनाथ मन्दिर का निर्माण किया गया :
    A. विष्णु चन्द द्वारा
    B. लक्ष्मी चन्द द्वारा
    C. रूद्र चन्द द्वारा
    D. महेंद्र चन्द द्वारा

  • एम० आई० सी० आर० का पूरा नाम क्या है ?
    A. मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉग्निशन
    B. मेमोरी इनपुट कोड रीडर
    C. मेमोरी इंडेक्स करेक्टर रीडर
    D. मैग्नेटिक करेक्टर सिफर रीडर

  • उत्तराखंड सरकार व जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जायका) परियोजना का उद्देश्य क्या है ?
    A. वन पंचायतों के माध्यम से वनों का संरक्षण
    B. चरागाह विकास
    C. महिला रोजगार तथा ग्रामीण आजीविका में वृद्धि
    D. उपर्युक्त सभी

  • तिलैया बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
    A. बाराकर
    B. कोसी
    C. बोकारो
    D. गण्डक

  • बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज 2017 किसने जीती ?
    A. किदम्बी श्रीकान्त
    B. सायना नेहवाल
    C. पी. वी. सिंधु
    D. लक्ष्य सेन

  • निम्न में से एम. एस. पावर प्वाइंट किस श्रेणी में आएगा ?
    A. डाटाबेस
    B. प्रजेन्टेशन सॉफ्टवेयर
    C. वर्ड प्रोसेसर
    D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • लठभरवा भोज की व्यवस्था किस जनजाति में पायी जाती है ?
    A. भोटिया
    B. थारू
    C. बोक्सा
    D. राजि

  • निम्न में से ‘लघु विधायिका’ किसे कहते है ?
    A. लोकसभा को
    B. राज्य सभा को
    C. संसदीय समितियां को
    D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • ‘तुग़्यल’ आभूषण महिलाएँ किस अंग पर पहनती है ?
    A. गले में
    B. नाक में
    C. कान में
    D. हाथ में

  • एक सार्थक तार्किक क्रम में शब्दों की व्यवस्था है और उसके शब्दों के समूह में से प्रत्येक के नीचे प्रदान किये गए विकल्पों में से उचित अनुक्रम होगा : 1- परिवार 2- समुदाय 3- सदस्य 4- स्थानीयता 5- देश
    A. 3, 1, 2, 4, 5
    B. 3, 1, 2, 5, 4
    C. 3, 1, 4, 2, 5
    D. 3, 1, 4, 5, 2

  • ‘हाथी पर्वत’ उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
    A. चमोली
    B. पिथौरागढ़
    C. उत्तरकाशी
    D. बागेश्वर

  • किस अनुच्छेद में नगर निकायों के सदस्यों के अयोग्यताओं के बारे में बताया गया है ?
    A. अनुच्छेद – 243 (U)
    B. अनुच्छेद – 243 (V)
    C. अनुच्छेद – 243 (W)
    D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • ‘केदार ताल’ किस जनपद में स्थित है ?
    A. टिहरी गढ़वाल
    B. नैनीताल
    C. देहरादून
    D. उत्तरकाशी

  • दिये गए चित्र में कितने त्रिभुज हैं ?

    A. 18
    B. 20 से अधिक
    C. 20
    D. 15

  • 02 दिसम्बर, 1815 ई. में सुगौली की संधि किनके मध्य हुई थी ?
    A. अंग्रेजों तथा गोरखों
    B. मुगलों तथा अंग्रेजों
    C. अंग्रेजों तथा चंदों
    D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • स्थानीय शासन के निर्वाचित निकाय सन् 1882 ई. के बाद अस्तित्व में आया, उस वक्त भारत का वायसराय कौन था ?
    A. लार्ड कार्नवालिस
    B. लार्ड क्लिंटन
    C. लॉर्ड वेलेजली
    D. लार्ड रिपन

  • विश्व विख्यात ‘विंटर लाइन’ का संबंध किस शहर से है ?
    A. मसूरी
    B. नई टिहरी
    C. चम्पावत
    D. पिथौरागढ़

  • दिया गया संख्याओं का कौन सा युग्म अन्य तीन से भिन्न है ?
    A. 8 – 20
    B. 18 – 45
    C. 16 – 40
    D. 14 – 28

  • उत्तराखण्ड में पहली निर्वाचित सरकार का गठन कब हुआ ?
    A. 20 फरवरी 2002 ई.
    B. 2 मार्च 2002 ई.
    C. 4 मार्च 2002 ई
    D. 20 अप्रैल 2002 ई.

  • 2 Comments

    1. मेरा नाम हरीश लाल है मै बेरोजगार है मेने 10 पास किया है और मेरे घर में कोई कमने वाले नहीं है उसे तो हम 4 भाई हैं पर 2 भाई नही तो घर आते अौर नही घर पैसे भेजते आपसे विनम्र निवेदन है कि इसमें जल्दी कार्यवाही कीजिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

    2. मेरा नाम हरीश लाल है मैं बेरोजगार हूं मैंने दसवीं पास किया है और मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं अच्छा चार भाई हैं और नहीं तो घर आते हो और नहीं घर पैसे भेजते आपसे विनम्र निवेदन है कि इसमें चल कार्यवाही कीजिए
      मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog