उत्तराखंड राज्य की 110 तहसीलें

उत्तराखंड के 13 जनपदों को 110  तहसीलों में विभाजित किया गया है। जिसमें पिथौरागढ़ जनपद में सर्वाधिक 13 तहसीलें तथा सबसे कम 4-4 तहसीलें रुद्रप्रयाग व हरिद्वार में हैं। उत्तराखंड में की तहसीलों के अतिरिक्त 18 उप तहसीलें तथा 95 विकासखंड भी हैं।

जनपद (District) तहसील तहसील का नाम
अल्मोड़ा (Almora) 12 अल्मोड़ा, रानीखेत, भिकियासैंण, सल्ट, चौखुटिया, सोमेश्वर, द्वारहाट, भनौली, जैती, स्याल्दे, धौलछीना व लमगड़ा।
पिथौरागढ़ (Pithoragarh) 13 पिथौरागढ़, मुन्स्यारी, धारचुला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग, बंगापानी, गणाई-गंगोली, पांखू, देवलथल, कनालीछीना, थल व तेजम।
नैनीताल (Nainital) 10 नैनीताल, हलद्वानी, रामनगर, धारी, कुश्या कटौली, कालाढूंगी, बेतालघाट, लालकुआँ व ओकलकाण्डा।
ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) 8 काशीपुर, किच्छा, खटीमा, सितारगंज, बाजपुर, जसपुर, गदरपुर व रूद्रपुर।
बागेश्वर (Bageshwar) 6 बागेश्वर, कपकोट, गरुड़, कांडा, दुगनाकुरी व काफलीगैर।
चंपावत (Champawat) 5 चम्पावत, पाटी, पूर्णागिरि, लोहाघाट व बाराकोट।
चमोली (Chamoli) 12 चमोली, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली, पोखरी, गैरसैंण, घाट, जिलासू, आदिबदरी, नन्द प्रयाग, नारायण बगड़ व देवाल।
टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) 12 टिहरी, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, धनसाली, जाखणीधार, धनोल्टी, कंडीसैड़, गजा, नैनबाग, कीर्तिनगर व बालगंगा।
पौढ़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) 12 पौड़ी, श्रीनगर, थलीसैंण, कोटद्वार, धूमाकोट, लैंसडाउन, यमकेश्वर, चौबट्टाखाल, सतपुली, चाकीसैंण, जाखड़ीखाल व बीरोंखाल ।
देहरादून (Dehradun) 7 चकराता, देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, त्यूनी, कालसी व डोईवाला।
उत्तरकाशी (Uttarkashi) 6 डुंडा, भटवाड़ी, पुरोला, बड़कोट, मोरी व चिन्यालीसोड़।
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) 4 रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, जखोली व बमुकेदार।
हरिद्वार (Haridwar) 4 हरिद्वार, लक्सर, रुड़की व भगवानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

गति (Motion)

गति (Motion) जब कोई वस्तु समय के साथ अपनी स्थिति में परिवर्तन करती है, तो वस्तु…