फ्रांसीसी क्रांति के नारे – स्वतंत्रता, समानता और ______ ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया था।
(A) भाईचारा
(B) न्याय
(C) सरलता
(D) आज़ादी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ______ के द्वारा 1885 में की गई थी।
(A) एलेन ओक्टेवियन ह्यूम
(B) लार्ड डफरिन
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) एनी बेसेंट
_______ ने सन् 1904 में भारतीय विश्वविद्यालयों पर कड़े नियंत्रण लागू करते हुए भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया था।
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड कर्ज़न
(C) लॉर्ड साइमन
(D) लॉर्ड रोबर्सन
_____ का अर्थ है, हमारे अपने देश में हमारे अपने लोगों द्वारा बनाया हुआ ।
(A) स्वदेशी
(B) विदेशी
(C) गरम दल
(D) पुनर्जागरण
यह तो _____ थे जिन्होंने एक हथियार के रूप में बहिष्कार के महत्त्व को महसूस किया जिसका इस्तेमाल भारत में पूरे ब्रिटिश प्रशासनिक मशीनरी को पंगु बनाने के लिए किया जा सकता था।
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) फिरोज़ शाह मेहता
_____ _______और _______ इस कट्टरपंथी समूह के महत्त्वपूर्ण नेता थे।
(A) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और गोपाल कृष्ण गोखले
(B) दादाभाई नौरोजी, फिरोज़ शाह मेहता और गोपाल कृष्ण गोखले
(C) लाला लाजपत राय, दादाभाई नौरोजी और फिरोज़ शाह मेहता
(D) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल
“स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे” – यह नारा ____ ने दिया था ।
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जवाहरलाल नेहरु
______ने सन् 1914 में घरेलू शासन आंदोलन के लिए काम करना शुरू कर दिया था ।
(A) महात्मा गाँधी
(B) जराल नेहरू
(C) एनी बेसेंट
(D) बाल गंगाधर तिलक
सन् 1916 में मुस्लिम लोग और कांग्रेस में आपसी समझौता हुआ और _____ पर हस्ताक्षर किए गए
(A) बंगाल समझौता
(B) कलकत्ता की संधि
(C) स्वशासन अधिनियम
(D) लखनऊ समझौता
_______ की स्थापना 30 दिसंबर, 1906 को की गई थी।
(A) लखनऊ समझौता
(B) ऑल इंडिया मुस्लिम लींग
(C) स्व-शासन अधिनियम
(D) बंगाल समझौता
मोंटेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार ने _______ प्रस्तुत किया जो कि प्रांतों में एक तरह की दोहरी सरकार थी।
(A) दोहरा
(B) स्व-शासन
(C) वैधानिक सुधार
(D) द्विशासन
रोलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध के लिए 13 अप्रैल, सन् 1919 को बैसाखी के मेले के अवसर पर लोग ______ पर इकट्ठा हुए थे।
(A) बंगाल
(B) प्रथम विश्व युद्ध
(C) जलियाँवाला बाग
(D) खलीफा
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के लिए एक वकील के लिए पेशेवर अभ्यास की न्यूनतम आवश्यक अवधि कितनी है ?
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
इनमें से किस राज्य में 2014 लोक सभा में सर्वाधिक सीटें थीं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
खान सुरक्षा विभाग भारत में किस केंद्रीय मंत्रालय के अधीन है ?
(A) खान मंत्रालय
(B) श्रम और रोज़गार मंत्रालय
(C) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
2018 में किस योजना के ज़रिए, भारत में बीमा के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा की शुरुआत की गई थी ?
(A) प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
(B) जननी योजना
(C) आयुष्मान भारत
(D) राष्ट्रीय पेंशन योजना
इनमें से कौन आर.बी.आई. की अनुषंगी है ?
(A) नेशनल हाउसिंग बैंक
(B) आई.सी.आई.सी.आई.
(C) एस.बी.आई.
(D) एस.आई.डी.बी.आई.
भारत में ______ को सामाजिक उद्यमी पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया था।
(A) नीशूट डोलो
(B) पूनम बीर
(C) प्रेमा गोपालन
(D) अज़ीम प्रेमजी
भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत सूचीबद्ध नहीं है ?
(A) दवा
(B) पेट्रोलियम
(C) उर्वरक
(D) खाद्य मशीनरी
भारत में “ऑपरेशन फ्लड” ______से संबंधित है।
(A) जल संरक्षण
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) बाढ़ बचाव
(D) अपराध निवारण
पारिस्थितिक-तंत्र में ऊर्जा का स्रोत _____ है।
(A) ऑक्सीजन
(B) डी.एन.ए.
(C) सूर्य
(D) भूवैज्ञानिक भंडार