इनमें से वायुमंडल की कौन-सी परत पृथ्वी की सतह के सबसे निकट है ?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर
______ प्रजातीकरण तब होता है जब एक प्रजाति दो अलग-अलग समूहों में पृथक होती है जो एक दूसरे से अलग होती हैं।
(A) विस्थानिक
(B) पेरिपैट्रिक
(C) पैरापैट्रिक
(D) सिमपैट्रिक
आदर्श पर्यावरणीय परिस्थितियों में जीवित प्रजातियों की आबादी में वृद्धि की क्षमता ______ कहलाती है।
(A) पारिस्थितिक क्षमता
(B) जैविक क्षमता
(C) बहुआयामी क्षमता
(D) आनुवंशिक क्षमता
निम्नलिखित में से कौन-सा एक पारिस्थितिकी-तंत्र में माँसाहारी है ?
(A) जिराफ़
(B) हाथी
(C) हिरन
(D) डॉल्फिन
इनमें से कौन-सा शहरीकरण का एक कारण नहीं है ?
(A) शिक्षा
(B) खेती
(C) औद्योगीकरण
(D) आर्थिक कारण
इनमें से कौन-सा शहरीकरण का पर्यावरणीय प्रभाव नहीं है ?
(A) वायु प्रदूषण
(B) ठोस कचरा (अपशिष्ट)
(C) अचानक आई बाढ़
(D) अपराध
एक महानगरीय शहर का अर्थ है
(A) यह एक राजधानी शहर है।
(B) यह कम आबादी वाला शहर है।
(C) यह विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों से बना शहर है।
(D) यह बड़े वित्तीय केंद्रों वाला शहर है।
पाक जलडमरूमध्य ____ के बीच स्थित है ।
(A) भारत और श्रीलंका
(B) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(C) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
(D) तुर्की के एशियाई और यूरोपीय भाग
बुसान बंदरगाह _____ में स्थित है ।
(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) जापान
निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुज़रती ?
(A) मेक्सिको
(B) म्याँमार
(C) भारत
(D) ब्राज़ील
निम्नलिखित में से कौन-सा जापान का द्वीप नहीं है ?
(A) होकैडो
(B) होंशु
(C) शिकोकू
(D) सिन कोवे
फॉकलैंड द्वीपसमूह को लेकर फॉकलैंड विवाद _____ के बीच है।
(A) मेक्सिको और सं. रा. अमेरिका
(B) उरुग्वे और अर्जेंटीना
(C) यू.के. और अर्जेंटीना
(D) उरुग्वे और पराग्वे
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है ?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
अरावली पहाड़ियों की श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) गुरुशिखर
(B) धूपगड़
(C) पंचमढ़ी
(D) अनामुडी
भारत का सबसे बड़ा ट्युलिप गार्डेन, जम्मू और काश्मीर के ______में स्थित है।
(A) कोकरनाग
(B) वेरिनाग
(C) श्रीनगर
(D) पहलगाम
माउंट गिरनार गुजरात के ______ जिले में स्थित है।
(A) मेहसाना
(B) जूनागढ़
(C) खेड़ा
(D) पोरबंदर
किस धातु के लिए, धरती से बॉक्साइट निकाला जाता है ?
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) अल्युमिनियम
(D) मैंगनीज़
फरक्का जल सहभाजन संधि _____ के बीच है।
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और नेपाल
(C) भारत और चीन
(D) भारत और बांग्लादेश
निम्नलिखित में से कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र नहीं है ?
(A) नरोरा
(B) कुदनकुलम
(C) कैगा
(D) रामपुरा आगुचा