Q1. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में बिहार में संग्राम में किस आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान है?
(A) वहाबी आंदोलन
(B) अलीगढ़ आंदोलन
(C) अहमदिया आंदोलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q2. भारत में वहाबी आंदोलन किसने शुरू किया?
(A) विलायत अली एवं इनायत अली ने
(B) सैय्यद अहमद शहीद (जन्म − 1786)
(C) अहमदुल्ला ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) सामाजिक तथा धार्मिक सुधार
(B) मुस्लिमों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध
(C) भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति
(D) उपर्युक्त सभी
Q4. वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र था?
(A) अलीगढ़
(B) लखनऊ
(C) पटना
(D) आरा
Q5. भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैयद अहमद पटना कब आए?
(A) 1854
(B) 1831
(C) 1855
(D) 1821
Q6. 1830 ई. के दशक में पटना किस आंदोलन का मुख्य केंद्र था?
(A) गोदरवाड़ी विद्रोह
(B) सन्यासी विद्रोह
(C) संथाल विद्रोह
(D) वहाबी विद्रोह
Q7. पटना में वहाबी आंदोलन के प्रमुख नेता थे?
(A) विलायत अली एवं इनायत अली
(B) अजीमुल्लाह
(C) गुलाम हुसैन
(D) लियाकत अली
Q8. बिहार के वहाबी नेताओं के मृत्युदण्ड की सजा को आजीवन हाइकोर्ट ने आजीवन कालापानी की सजा में परिवर्तित कर दिया। निम्नलिखित में से यह सजा किसे मिली थी?
(A) अहमदुल्लाह को
(B) विलायत अली को
(C) इनायत अली को
(D) इनमें से कोई नहीं
Q9. पटना के अंतिम प्रमुख वहाबी नेता थे?
(A) विलायत अली
(B) इनायत अली
(C) अब्दुल करीम
(D) अहमदुल्लाह
Q10. वहाबी आंदोलन के नेता विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 1857
(B) 1854
(C) 1831
(D) 1864
Q11. विलायत अली की मृत्यु के बाद, वहाबी आंदोलन का अग्रणी नेता था?
(A) सैय्यद अहमद वरेलवी
(B) याहिया अली
(C) अब्दूल मंसूर
(D) इनायत अली
Q12. निम्नलिखित में से कौन वहाबी आंदोलन के प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता थे?
(A) इनायत अली
(B) याहिया अली
(C) विलायत अली
(D) अहमदुल्लाह
Q13. 1864 के अंबाला के मुकदमे में पटना के वहाबी आंदोलन के वकील थे?
(A) गुडॉल
(B) प्लाइडेन
(C) सैमूयेल्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q14. पटना के वहाबी आंदोलन कारियों की शक्ति समाप्त हो गई?
(A) 1859-60
(B) 1854-65
(C) 1870-71
(D) 1885-86
Q15. किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी आंदोलन के कैदियों को रिहा किया?
(A) लार्ड लिट्टन
(B) लार्ड डफरिन
(C) लार्ड एलिंग्न
(D) लार्ड रिपन
Latest from Blog
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 5 March 2023 को UKPSC Junior Assistant…
पुर्तगाल और स्पेन के राजाओं ने नाविकों को नए समुद्री मार्ग खोजने के लिए प्रोत्साहित किया।…
मापक यंत्र (Measuring instruments) का उपयोग भौतिक, रासायनिक या जैविक घटनाओं को मापने के लिए किया…
गति (Motion) जब कोई वस्तु समय के साथ अपनी स्थिति में परिवर्तन करती है, तो वस्तु…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 12 February 2023 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की परीक्षा का…
इम्तियाज अहमद की किताब में बताया गया है कि, वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना 1821 में आए थे, आप के उत्तर में 1831 बता रहा है
बहुत सी Book में अलग-अलग Answer दिए हुए हैं तो सबसे बेहतर है कि आप कोई Standard Book को follow करें।
हमारे Notes, Standard Book से ही बनाये गए है।