Q1. बिहार में अफगान शक्ति के प्रारंभिक उदय में निर्णायक देन थी?
(A) करारानी कबीले को
(B) सूर कबीले की
(C) फरमूली कबीले की
(D) नूहानी कबीले की
Q2. सिकंदर लोदी ने 1495-96 ई. में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया?
(A) फरीद खां
(B) हसन खां
(C) बहार खांन नूहानी
(D) दरिया खां नूहानी
Q3. बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक था
(A) जलाल खां नूहानी
(B) मोहम्मद शाह नूहानी
(C) दौलत खां लोदी
(D) दरिया खाँ नूहानी
Q4. महमूद लोदी को पराजित कर, बाबर ने बिहार के प्रशासक के रूप में किसे नियुक्त किया?
(A) बहार खाँ
(B) जलाल खां
(C) फरीद खां
(D) हसन खां
Q5. सूर वंश का संस्थापक था?
(A) शेरशाह सूरी(फरीद खां)
(B) हसन खां
(C) मुहम्मद नूहानी
(D) दरिया खां
Q6. शेरशाह सूरी को शेर खां की उपाधि किसने दी थी?
(A) मुहम्मद नूहानी ने
(B) हसन खां ने
(C) दरिया खां नूहानी ने
(D) हुमायूँ ने
Q7. शेरशाह सूरी (शेर खां) के पिता हसन खां जागीरदार थे?
(A) पटना के
(B) गया के
(C) सासाराम के
(D) आरा के
Q8. शेरशाह सूरी (शेर खां) बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?
(A) दरिया खाँ
(B) जलाल खां
(C) हसन खां
(D) मुहम्मद नूहानी
Q9. किस युद्ध के पश्चात शेरशाह सूरी का बिहार में राजनीतिक वर्चस्व स्थापित हुआ था?
(A) कन्नौज का युद्ध
(B) दौरा का युद्ध
(C) चौसा का युद्ध
(D) सूरजगढ़ा का युद्ध
Q10. शेरशाह सूरी ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया ?
(A) चौसा का युद्ध
(B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) न (A) और न (B)
Q11. शेरशाह सूरी ने किस रचना में पटना के नवनिर्माण का वर्णन किया है?
(A) अकबरनामा
(B) बादशाह नामा
(C) वाकियाते मुश्ताकी
(D) तारीखे दाउदी
Q12. शेरशाह सूरी द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?
(A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
(B) सूरजगढ़ा का युद्ध
(C) चौसा का युद्ध
(D) दौरा का युद्ध
Q13. शेरशाह सूरी की प्रशासनिक प्रयोगशाला था?
(A) चुनार
(B) सहसराम
(C) बंगाल
(D) दिल्ली
Q14. बिहार का अंतिम अफगान शासक था?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) इब्राहीम शाह सूर
(C) सुलेमान करारानी
(D) दाउद खां करारानी
Q15. शेरशाह सूरी का मकबरा स्थित है?
(A) पटना में
(B) मुंगेर में
(C) दिल्ली में
(D) सहसराम में
Q16. शेरशाह सूरी द्वारा पटना का दुर्ग और पटना को राजधानी बनाने की चर्चा कहाँ मिलती है।
(A) तारीखे-फीरोजशाही
(B) बाकयाते मुश्ताकी
(C) तारीखे दाउदी
(D) वसातीनुल उन्स
Q17. निम्नलिखित में से शेरशाह सूरी द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?
(A) जब्त प्रणाली की शुरूआत
(B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
(C) रुपया का प्रचलन
(D) उपर्युक्त सभी
Q18. बिहार राज्य में स्थित सासाराम (रोहतास) के किलें का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शेरशाह सूरीने
(B) अकबर ने
(C) इस्लाम शाह ने
(D) मुहम्मद जायसी ने
Q19. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य शेरशाह सूरी द्वारा नहीं किए गए?
(A) देश की भूमि का सर्वेक्षण
(B) ग्रंडट्रंक रोड (सड़क-ए-आजम)
(C) इबादत खाना का निर्माण ।
(D) किसानों को पट्टा देने तथा कबूलियत की प्रथा का आरंभ
Q20. मध्यकाल में पटना का नव निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया था?
(A) अजीम-उश-शान ने
(B) हर्षवर्द्धन ने
(C) शेरशाह सूरीने
(D) औरंगजेब ने
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Re Exam) का आयोजन 4 December…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…