Q1. गंगा के मैदानी भाग की मृदाएँ किस प्रकार की है?
(a) अवशिष्ट मृदा
(b) अपोढ़ मृदा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q2. नवीन जलोढ़ मृदाएँ बिहार के किस जिले में पायी जाती है?
(a) सहरसा
(b) पूर्णियाँ
(c) दरभंगा
(d) उपरोक्त सभी
Q3. दलदली मृदा बिहार के किस जिले में पायी जाती है?
(a) सुपौल
(b) किशनगंज
(c) सीतामढ़ी
(d) उपरोक्त सभी
Q4. बलसुंदरी मृदा बिहार के किस जिले में पायी जाती है?
(a) सहरसा, पूर्णिया
(b) दरभंगा, सारण
(c) मुजफ्फरपुर, चंपारण
(d) उपरोक्त सभी
(
Q5. पुरानी जलोढ़ मृदा बिहार के किस जिले में पायी जाती है ?
(a) नालंदा
(b) मुंगेर
(c) भागलपुर
(d) सभी में
Q6. बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में कौन-सी मृदा नहीं पाये जाते हैं?
(a) नवीन जलोढ़ मृदा
(b) बल सुंदरी मृदा
(c) बलथर मृदा
(d) दलदली मृदा
Q7. बिहार में लेटेराइट मृदा किस भाग में पायी जाती है?
(a) गंगा के दक्षिणी मैदान में
(b) छोटानागपुर के पठार के उत्तरी भाग में
(c) गंगा के उत्तरी मैदान में
(d) तराई क्षेत्र में
Q8. बिहार के किस भाग में अपोढ़ मृदा की प्रधानता है
(a) गंगा का दक्षिणी मैदान
(b) गंगा का उत्तरी मैदान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q9. बिहार के किस जिले में किसी क्षेत्र की मृदा चमकती हुई लगती है?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) भोजपुर
(d) नवादा
Q10. बिहार के दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मृदा पाई जाती है ?
(a) लैटेराइट मृदा
(b) करैल-केवाल मृदा
(c) नवीन जलोढ़ मृदा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q11. बिहार में 5 से 7 कि.मी. चौड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है?
(a) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
(b) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
(c) सीतामढ़ी-सुपौल-अररीया-पूर्णियाँ
(d) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ
Q12. बिहार में बांगर मृदा मिलती है?
(a) गया-बोधगया पूर्वी चंपारण-भागलपुर क्षेत्र में
(b) पूर्णिया-सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
(c) गया-नालंदा-बोधगया-सहरसा क्षेत्र में
(d) पूर्वी चम्पारण-नालंदा-गया-सासाराम क्षेत्र में
Q13. बिहार में बलसुन्दरी मृदा का विस्तार है
(a) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण क्षेत्र में
(b) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-वैशाली क्षेत्र में
(c) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा क्षेत्र में
(d) नालंदा-सारण-सीवान-गोपालगंज क्षेत्र में
Q14. ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मृदा का विस्तार है?
(a) 8 से 12 किमी० चौड़ी पट्टी में
(b) 8 से 14 किमी० चौड़ी पट्टी में
(c) 8 से 10 किमी० चौड़ी पट्टी में
(d) 6 से 10 किमी० चौड़ी पट्टी में
Q15. बिहार में पुरानी जलोढ़ मृदा का विस्तार है?
(a) रोहतास-गया-पटना-मुंगेर-भागलपुर क्षेत्र में
(b) वैशाली-सारण-मुजफ्फरपुर-चम्पारण
(c) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
(d) इनमें से कोई नहीं
Q16. बिहार की तराई प्रदेश विस्तृत है?
(a) गंगा के उत्तरी भाग के समानान्तर
(b) भारत-नेपाल सीमा के समानान्तर
(c) रोहतास पठार के पूर्वी कगार के समानान्तर
(d) राजमहल पहाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानान्तर
Q17. बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लम्बी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई
लगभग 8 से 10 Km पाई जाती है, जिसका विस्तार है?
(a) पटना-बाढ़-मोकामा-बड़हीया
(b) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
(c) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
(d) नालंदा-बाढ़-मोकामा-मुंगेर
Q18. बिहार में लाल-बलुई मृदा का विस्तार पाया जाता है?
(a) रोहतास के पठारी भाग में
(b) कैमुर के पठारी भाग में
(c) रोहतास एवं कैमुर के पठारी भाग में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q19. बिहार में बलथर मृदा का विस्तार क्षेत्र है?
(a) गंगा के दक्षिण-पूर्व में
(b) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
(c) गंगा के मध्य में
(d) गंगा के उत्तर–पूर्व में
Q20. बिहार में बलथर मृदा (लाल एवं पीला रंग की मृदा) पायी जाती है?
(a) नालंदा के क्षेत्र में
(b) राजमहल के क्षेत्र में
(c) कैमुर के क्षेत्र में
(d) इनमें से सभी
(
Latest from Blog
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 18 December 2022 को Uttarakhand Police Constable/ PAC/ IRB/ Agnishamak परीक्षा…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) द्वारा आयोजित UP राजस्व लेखपाल Mains exam का आयोजन…
MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2022 का हल …