Q21. बिहार में खादर मृदा का विस्तार क्षेत्र कौन-सा है?
(a) कोसी और महानंदा नदी घाटी
(b) गंगा की घाटी
(c) गंडक की घाटी
(d) उपरोक्त में सभी
Q22. बिहार में भाबर के मैदान क्षेत्र कहा जाता है?
(a) सिवान के पूर्वी भाग
(b) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
(c) किशनगंज के समीप
(d) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग
Q23. बिहार में पर्वत पादीय मृदा के विस्तार को क्या कहा जाता है?
(a) ताल का क्षेत्र
(b) दियारा का क्षेत्र
(c) भाबर का क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q24. भांगर मृदा का सर्वाधिक विस्तार बिहार में कहाँ है?
(a) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
(b) रोहतास एवं गया जिला में
(c) पटना और नालंदा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q25. बिहार के भांगर मृदा में प्रमुख फसल पैदा किया जाता है उसका सही समूह है
(a) धान-गेहूँ-ज्वार-बाजरा-जूट
(b) धान-गेहूँ-मसूर-मक्का
(c) धान-गेहूँ-गन्ना-चना
(d) ज्वार-बाजरा-जूट-गन्ना
Q26. बिहार में बलसुंदरी मृदा का प्रधान फसल है?
(a) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
(b) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q27. बिहार में ताल मृदा की प्रधान फसल है?
(a) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
(b) दलहन, तिलहन, गेहूँ
(c) गेहूँ, धान, मकई
(d) धान, दलहन, तेलहन
Q28. बिहार में तराई मृदा की प्रमुख फसल है
(a) धान, गहू, गन्ना, दलहन
(b) तम्बाकू, दलहन, पटसन
(c) दलहन, तेलहन, गेहूँ
(d) गन्ना, धान, पटसन
Q29. बिहार में जलोढ़ मृदा की प्रमुख फसल है?
(a) धान, गेहूँ, ईख, चना, अरहर, बाजरा
(b) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) इनमें से दोनों (a) और (b)
Q30. बिहार में खादर मृदा की प्रमुख फसल है?
(a) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
(b) जूट, गेहूँ, गन्ना, कपास
(c) कपास, जूट, कॉफी, रबर
(d) धान, गेहूँ, गन्ना, जूट
Q31. बिहार में बलथर मृदा की प्रमुख फसल हैं?
(a) अरहर, ज्वार, बाजरा
(b) गेहूँ, ईख, कपास
(c) अरहर, धान, जूट
(d) जूट, धान, मक्का
Q32. कॉप मृदा की प्रधानता बिहार के किस जिले में है ?
(a) नवादा
(b) नालंदा
(c) जमुई
(d) भागलपुर
Q33. बिहार के किस जिले में अभ्रक मूलक मृदा पायी जाती है ?
(a) नवादा
(b) नालंदा
(c) गया
(d) पूर्णियाँ
Q34. गंगा के दक्षिणी भाग के मैदान के पुरानी जलोढ़ मृदा को कहा जाता है ?
(a) तराई मिट्टी
(b) ताल मिट्टी
(c) बांगर मिट्टी
(d) केवाल मिट्टी
Q35. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मृदा कहलाती है ?
(a) भाबर
(b) बांगर
(c) खादर
(d) खोंडोलाइट
Q36. बिहार के अधिकांश भाग आच्छादित है?
(a) पर्वतीय मिट्टी से
(b) कछारी मिट्टी से
(c) लैटेराइट मिट्टी से
(d) काली मिट्टी से
Q37. साधारणतया बिहार के मैदानी क्षेत्र में जलोढ़ की गहराई है?
(a) 1000-3000 मीटर
(b) 1500-3000 मीटर
(c) 2000-3000 मीटर
(d) 2500-3000 मीटर
Q38. इनमें से किस जिला में दियारा मृदा तथा स्थलाकृति की प्रधानता है ?
(a) खगड़िया
(b) पूर्वी चम्पारण
(c) मुंगेर
(d) अररिया
Q39. बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा नहीं पायी
जाती है ?
(a) नवीन जलोढ़ मृदा
(b) बलथर मृदा
(c) बलसुंदरी मृदा
(d) दलदली मृदा
Q40. बिहार के किस भाग को बांगर मृदा का क्षेत्र कहते हैं ?
(a) गया, नालंदा, बोधगया व सासाराम का क्षेत्र
(b) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
(c) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…