उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन किया गया। UKSSSC द्वारा आयोजित Forest Guard Exam की उत्तरकुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।
- Exam – UKSSSC Forest SI Exam
- Subject –
- Date of Exam – 11 June 2023
- BOOKLET SERIES –
UKSSSC Forest SI Exam Answer Key – 11 June 2023 (Re Exam)
Q1. निम्न में से किस ग्राफ में किसी निश्चित समयान्तराल के लिये औसत वेग का मान शून्य हो सकता है ? ‘x’ व ‘t’ क्रमशः विस्थापन व समय को दर्शाते हैं ।
Q2. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
Q3. 2Ω, 3Ω तथा 6Ω प्रतिरोधकता वाले के तीन प्रतिरोधकों को किस प्रकार जोड़ा जाय कि उनका तुल्य प्रतिरोध 4Ω हो जाये ?
(A) 3Ω व 6Ω को समान्तर क्रम में जो कि 2Ω साथ श्रेणीक्रम हो
(B) 2Ω व 3Ω को समान्तर क्रम में जो कि 6Ω साथ श्रेणीक्रम हो
(C) 2Ω व 6Ω को श्रेणीक्रम में जो कि 3Ω के साथ समान्तर क्रम में हो
(D) 2Ω व 6Ω को समान्तर क्रम में जो कि 2Ω साथ श्रेणीक्रम में हो
Q4. किसी कण का चाल-समय ग्राफ चित्र में दर्शाया है । कण द्वारा 10 से. में तय की गयी दूरी होगी
(A) 65 मी.
(B) 26 मी.
(C) 130 मी.
(D) 13 मी.
Q5. घरेलु विद्युत बल्ब, जिस पर ‘100 W – 220 V’ अंकित है, का प्रतिरोध होता है
(A) 100 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 2.2 Ω
Q6. वैद्युत आवेश का एस. आई. (SI) मात्रक कूलाम (C) होता है। यह (लगभग) कितने इलेक्ट्रॉनों में आविष्ट आवेश के तुल्य (समान) होता है ?
(A) 1.6 × 10-19 इलेक्ट्रॉनों
(B) 1 इलेक्ट्रॉन
(C) 6 × 1018 इलेक्ट्रॉनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. कोई विद्युत केतली 220 V पर प्रचलित होने पर 1 kW विद्युत शक्ति उपभुक्त करती है। इसके लिए किस अनुमतांक के फ्यूज़ तार का उपयोग किया जाना चाहिए ?
(A) 2.5 A
(B) 4.5 A
(C) 6.5 A
(D) 7.0 A
Q8. एक प्रतिध्वनि 4 से. में सुनी जाती है । स्रोत से परावर्तक सतह की दूरी क्या होगी ?
(दिया गया है : ध्वनि की चाल 342 मी./से. है ।)
(A) 1368 मी.
(B) 640 मी.
(C) 1280 मी.
(D) 684 मी.
Q9. चित्र में दर्शाए अनुसार कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लंबवत प्रवेश करता है । इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या होगी ?
(A) कागज़ से बाहर की ओर आते हुए
(B) कागज़ में भीतर की ओर जाते हुए
(C) दाईं ओर
(D) बाईं ओर
Q10. एक व्यक्ति 2 m से अधिक दूरी पर स्थित बिंबों को स्पष्ट नहीं देख सकता । इस दोष का संशोधन उस लेंस के उपयोग द्वारा किया जा सकता है जिसकी क्षमता है
(A) +0.5 D
(B) – 0.5 D
(C) +0.2 D
(D) – 0.2 D
Q11. दो समान पदार्थ के चालक तार जिनकी लम्बाई तथा व्यास समान हैं, किसी समान विभवान्तर वाले विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम (समान्तर क्रम) में संयोजित किए जाते हैं । श्रेणीक्रम और पार्श्वक्रम (समान्तर क्रम) संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : 4
(D) 4 : 1
Q12. +2.0 D तथा +0.25 D क्षमता वाले दो लेंसों का संयोजन किया गया । इस संयोजन की फोकस दूरी क्या है ?
(A) 0.55m
(B) 1m
(C) 0.22 m
(D) 0.44m
Q13. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 50 सीढ़ियाँ 10 s में चढ़ता है। यदि एक सीढ़ी की ऊँचाई 15 cm है, तो लड़के की शक्ति क्या है ?
(दिया गया है: g = 10 m/s2)
(A) 250 W
(B) 375 W
(C) 300 W
(D) 3750 W
Q14. निम्न में से किसमें आर्किमिडीज का सिद्धान्त प्रयोग नहीं होता ?
(A) समुद्री जहाजों की डिजाइन में
(B) लेक्टोमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) स्पीडोमीटर
Q15. परावर्तन के नियम मान्य हैं केवल
(A) उत्तल दर्पण
(B) सभी दर्पण (किसी भी आकार के)
(C) समतल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
Q16. पहियों के घर्षण बल एवं अन्य असंतुलित बलों की अनुपस्थिति में, एक 50 kg द्रव्यमान का लड़का 5m/s की क्षैतिज गति से एक स्थिर 5 kg की ट्राली पर कूदता है । अब ट्राली पर लड़के सहित ट्राली की गति क्या होगी ?
(A) 5m/s
(B) 4.5m/s
(C) 10m/s
(D) ट्राली स्थिर रहेगी
Q17. एक प्रत्यावर्ती धारा जनित्र को दिष्ट धारा जनित्र में परिवर्तित करने के लिए
(A) स्लिप रिंग (वलय) एवं ब्रशों का उपयोग करते हैं
(B) विभक्त वलय दिक्परिवर्तक का उपयोग करते हैं
(C) एक शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग करना पड़ता है
(D) चालक तार के आयताकार लूप का उपयोग करना पड़ता है
Q18. पृथ्वी की सतह के पास गुरुत्वीय त्वरण g है । यदि पृथ्वी का द्रव्यमान व त्रिज्या दोनों को उनके मूल मान से आधा कर दिया जाये, तो गुरुत्वीय त्वरण हो जायेगा
(A) 4g
(B) 2g
(C) g
(D) 16g
Q19. चित्र (ऊपर) में दिए गए परिपथ आरेख में 3 Ω के प्रतिरोध में विद्युत धारा की गणना कीजिए ।
(A) 3 एम्पियर
(B) 1 एम्पियर
(C) 2 एम्पियर
(D) 1.5 एम्पियर
Q20. किसी अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र तथा फोकस के मध्य कोई वस्तु रखी है । इससे बने प्रतिबिम्ब के सम्बन्ध में कौन-सा गुण असत्य है ?
(A) वास्तविक
(B) उल्टा
(C) अनंत पर
(D) बड़ा