Q101. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) बैकेलाइट
(B) रेशम
(C) केवलार
(D) लेक्सान
Q102. निम्नलिखित में से कौन युग्म सही सुमेलित नही है?
. हार्मोन कार्य
(A) इन्सुलिन – रक्त शर्करा का नियंत्रण
(B) मेलाटोनिन – निद्रा का नियंत्रण
(C) आॅक्सीटोसिन – स्तन ग्रन्थि से दुग्ध का निस्सरण
(D) गैस्ट्रिन – रक्तचाप का नियमन
Q103. यूरिया है?
(A) एक नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक योगिक
(B) एक नाइट्रोजन युक्त अकार्बनिक योगिक
(C) एक पादप हार्मोन
(D) एक ऊर्जा शोषी पदार्थ
Q104. रानी झांसी समुद्री राष्ट्रीय पार्क की स्थापना हुई थी:
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1996
(D) 1997
Q105. एल. पी. जी. सिलेंडर के रिसाव से उत्पन्न दुर्गध निम्नलिखित में से किसकी होती है?
(A) मेथेन
(B) प्रोपेन
(C) ब्यूटेन
(D) इथाइल मरकैप्टेन
Q106. नीचे दो कथन दिये गये है
कथन (a): मानव शरीर सेलुलोज के पाचन मे असक्षम है।
कारण (r) : मानव शरीर में स्टार्च-अपघटक, एन्जाइम, डायस्टेस विद्यमान रहता है।
निचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(A) (a) तथा (r) दोनों सही हैं और (a) का सही स्पष्टीकरण (r) है।
(B) (a) तथा (r) दोनों सही हैं किन्तु (r) (a) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (a) सत्य है, किन्तु (r) असत्य है।
(D) (a) असत्य है, किन्तु (r) सत्य है।
Q107. सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों मे कौन सा दर्द महसूस नही करेगा ?
(A) त्वचा
(B) मस्तिष्क
(C) ह्मदय
(D) नेत्र
ANSWER – B
Hide Answer
Q108.आयोडीन की कमी से होता है
(A) रतोंधी
(B) कर्क रोग
(C) घेंघा रोग
(D)अस्थिसुषिरता
Q109. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बनिक अम्ल अगूंर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्रा में विद्यमान रहता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) लेक्टिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
Q110. निम्नलिखित ईधनो में से कौन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा?
(A) हाइड्रोजन
(B) डीजल
(C) मिट्टी का तेल
(D) कोयला
Q111. निम्नलिखित में से किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?
(A) चींटी
(B) हाथी
(C) डॉलफिन
(D) मानव
Q112. कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रेक किया जा सकता है?
(A) डॉपलर प्रभाव द्वारा
(B) रडार द्वारा
(C) सोनार द्वारा
(D) पल्सर द्वारा
Q113.एक सुरंग में 100 वाॅट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घंटे तक जलाये जाते है सम्पूर्ण विद्युत खर्च होगी:
(A) एक यूनिट
(B) दो यूनिट
(C) दस यूनिट
(D) बीस यूनिट
Q114. यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाय तो निम्न में से कौनसी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?
(A) द्रव्यमान
(B) घनत्व
(C) सांद्रता
(D)आयतन
Q115. मोबाईल चार्जर होता है:
(A) एक इन्वर्टर
(B) एक यू.पी.एस.
(C) एक उच्चायी ट्रांसफार्मर
(D) एक अपचयी ट्रांसफार्मर
Q116. पित्ताशय में उपस्थित पत्थर निम्नलिखित्त में से किसका पाचन प्रभावित करता है?
(A) प्रोटीन का
(B) वसा का
(C) कार्बोहाइड्रेड का
(D) न्यूक्लाइक अम्ल का
Q117. निम्नलिखित्त में से कौनसा आनुवंशिक रोग नहीं है?
(A) रतौंधी
(B) रंजकहीनता
(C) हीमोफीलिया
(D) वर्णान्धता
Q118. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
. विटामिन कार्य
(A) विटामिन B12 — प्रतिअरक्तता कारक
(B) विटामिन C — प्रतिस्कर्वी कारक
(C) विटामिन D — वन्ध्यतारोधी कारक
(D) विटामिन K — प्रतिरक्तस्त्रावी कारक
Q119. निचे दो कथन दिये गये हैः
अभिकथन (a) : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) के अनुसार 1993 में विश्व में 16.5 मिलियन मृत्यु छुआछूत की बीमारियों के कारण हुई थी।
कारण (r) : स्वास्थ्य नियोजन के बिना नगरीकरण के कारण इस प्रकार की बीमारियाँ फैलती हैं।
निचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन किजिए
कूट :
(A) (a) और (r) दोनों सही हैं तथा (r) (a) की सही व्याख्या करता है।
(B) (a) और (r) दोनों सही हैं परन्तु (r) (a) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(C) (a) सही है, परन्तु (r) गलत है।
(D) (a) गलत है, परन्तु (r) सही है।
Q120. एक कटा हुआ हीरा जगमगाहट के साथ चमकता है:
(A) कुछ स्वाभाविक गुण के कारण
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(C) इसकी आण्विक संरचना के कारण
(D) प्रकाश के अवशोषण के कारण