Q61. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में से किसने ‘ग्राम्यनगरीकरण’ (ररबेनाइजेशन) के विचार को विस्तार से बताया है ?
(a) योगेन्द्र सिंह
(b) एच. स्पेन्सर
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) जी. एस. घुर्ये
Q62. कोविड-19 के लिए दिया जाने वाला सिनोवैक है
(a) गैर-प्रतिकृति वायरल वेक्टर
(b) एमआरएनए वैक्सीन
(c) प्रोटीन उप-इकाई
(d) सम्पूर्ण वायरस का टीका
Q63. निम्नलिखित में से किस ऑपरेशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा भारत के मेडिकल छात्रों को यूक्रेन से भारत लाया गया था?
(a) ऑपरेशन हिमालय
(b) ऑपरेशन गंगा
(c) ऑपरेशन गोदावरी
(d) ऑपरेशन यमुना
Q64. बेसिलस हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा कारक है
(a) छोटे बच्चों में मैनिनजाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) के एक स्वरूप का
(b) इन्फ्लुएंजा का
(c) काली खाँसी का
(d) निमोनिया का
Q65. किस उत्पाद को इको मार्क (Eco mark) दिया जाता है ?
(a) जो आर्थिक रूप से सक्षम हो
(b) जिसमें कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में हो
(c) जो मिलावट विहीन हो
(d) जो पर्यावरण से मित्रवत हो
Q66. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची – II
(दार्शनिक) (दर्शन)
A. रामानुज 1. शुद्धद्वैत
B. माधवाचार्य 2. द्वैताद्वैत
C. निम्बार्क 3. द्वैत
D. वल्लभाचार्य 4. विशिष्टद्वैत
कूट:
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 1 3
(d) 1 2 3 4
Q67. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
(a) लेकलेंच कोशिकाओं के द्वारा
(b) फोटो वोलटाइक कोशिकाओं के द्वारा
(c) शुष्क कोशिकाओं के द्वारा
(d) वोलटाइक कोशिकाओं के द्वारा
Q68. केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय, भारत सरकार ने ‘डाल्फिन डे’ मनाने की घोषणा की है जो मनाया जायेगा
(a) 5 अक्तूबर को
(b) 28 अक्तूबर को
(c) 15 अप्रैल को
(d) 15 जुलाई का
Q69. डेंगू बुखार निम्नलिखित में से किस मच्छर के काटने से होता है ?
(a) एडीज
(b) एनाफीलीज
(c) एशियाई बाघ मच्चार
(d) क्यूलेक्स
Q70. ‘हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातन्त्र संघ’ के संस्थापक कौन थे ?
(a) गोपेन चक्रवर्ती, फणीन्द्र बनर्जी, धरणी गोस्वामी
(b) यतीन्द्रनाथ, अजय घोष, फणीन्द्रनाथ घोष
(c) व्योमेश चन्द्र, गोपेन चक्रवर्ती, सचिन्द्र सान्याल
(d) व्योमेश चन्द्र बनर्जी, अजय घोष, सचिन्द्र सान्याल
Q71. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
राज्य विधानसभा की सदस्य संख्या
(a) गोवा – 40
(b) उत्तराखण्ड – 70
(c) मणिपुर – 62
(d) उत्तर प्रदेश – 403
Q72. प्रकाश रासायनिक धुंध में सदैव होता है
(a) ओज़ोन
(b) एल्यूमीनियम आयन
(c) फास्फोरस
(d) मीथेन
Q73. ‘विश्व खुशहाली सूचकांक – 2022 के अनुसार भारत कौन-से स्थान पर है ?
(a) 110 वां
(b) 130 वां
(c) 136 वां
(d) 140 वां
Q74. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
मात्रा – एस.आई.मात्रक
(a) लैंस की क्षमता – डायप्टर
(b) दबाव / दाब – पास्कल
(c) रेडियो-एक्टिव पदार्थ की सक्रियता – क्यूरी
(d) ऊष्मा – जूल
Q75. निम्नलिखित में से किस स्तूप में ‘आर्यक स्तम्भ वाले मंच की विशेषताऐं मिलती हैं ?
(a) घण्टशाल
(b) बोधगया
(c) नागार्जुनीकोण्ड
(d) अमरावती
Q76. भारत में संसद के द्वारा पंचायत (एक्सटेंशन टू शेड्यूल्ड एरियाज) कानून कब पारित किया गया ?
(a) 1996 में
(b) 1003 में
(c) 1998 में
(d) 1905 में
Q77. मार्च 2022 में प्यूर्टो रिको में आयोजित मिस वर्ल्ड 2021 की विजेता निम्नलिखित में से कौन थी ?
(a) करोलिना बिलावस्का
(b) टोनी एन सिंह
(c) ओलिविया यासे
(d) श्री सैनी
Q78. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘सतत् विकास लक्ष्य’ (SDG) हेतु 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं है ?
(a) गुणवत्ता परक शिक्षा
(b) शून्य भूख
(c) अन्तरिक्ष अनुसंधान
(d) लैंगिक समानता
Q79. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी (बेसिन) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी है ?
(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) ताप्ती
(d) महानदी
Q80. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरण के लिये खतरा है ?
(a) यूकेलिप्टिस
(b) केला
(c) नीम
(d) बबूल
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. सारभूत रूप में, ‘विधि की सम्यक् प्रक्रिया’ का अभिप्राय क्या है? (a) नैसर्गिक न्याय का…
भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…