‘जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) अजेय
(b) शत्रुजयी
(c) अजातशत्रु
(d) शत्रुविहीन
‘खोज करने वाला’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) अन्वेषक
(b) अनुपम
(c) अन्विति
(d) निवेशक
‘जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) पार्थिव
(b) सुग्रीव
(c) सुधीर
(d) सुनील
‘जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सके’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) जीतेन्द्र
(b) अतीन्द्रिय
(c) एन्द्रिक
(d) इनमें से कोई नहीं
वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए ।
(a) जो स्त्री अभिनय करे – अभिनेता
(b) जो व्याकरण जानता हो – व्याकरणिक
(c) आँखों से परे – प्रत्यक्ष
(d) लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत
निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है
(a) उछाह
(b) उजला
(c) उल्लू
(d) ओष्ठ
‘परिवा’ का तत्सम रूप है
(a) परवा
(b) परेवा
(c) प्रतिपदा
(d) पड़ीवा
निम्नलिखित तत्सम-तद्भव शब्दों का संगत युग्म है
(a) खर्पट – खोपड़ी
(b) सक्तु – सत्य
(c) पर्यंक – पलंग
(d) घोटक – घड़ा।
निम्नलिखित में से एक ‘तद्भव’ शब्द है
(a) आँसू
(b) एकत्र
(c) वानर
(d) उच्च
‘कपित्थ’ का तद्भव शब्द है
(a) कपूर
(b) कैथा
(c) केला
(d) खजूर..
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक विशेषण है ?
(a) उचित
(b) पाँचवाँ
(c) कुछ
(d) तीन
निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है ?
(a) श्रीमान
(b) दानी
(C) सुन्दर)
(d) चमकीला
निम्नलिखित में से किस वाक्य में उत्तमावस्था गुणवाचन विशेषण – विशेष्य का प्रयोग किया गया है ?
(a) परमानन्द कक्षा में सबसे होशियार छात्र है।
(b) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा है।
(c) इस पौधे में इतना पानी मत डालो।
(d) विजय पहलवान एक दिन में चार लीटर दूध पीता है।
“सौर’ किस मूल शब्द से बना विशेषण है ?
(a) सूर
(b) सुर
(C) सूर्य
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(a) आग
(B) आग्नेय
(c) अगिन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) सहकार
(b) शून्य
(c) प्रभा
(d) मंडली
‘सोना’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) अर्क
(b) वर्क
(c) माणिक्य
(d) कनक
‘उसके प्राण-पखेरू उड़ गये ।’ इस वाक्य में ‘पखेरू’ शब्द किसका पर्यायवाची है ?
(a) पक्षी
(b) जल्दी
(c) पखवाड़ा
(d) पखारना
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) सुधांशु
(b) सुधाकर
(c) सुधाधर
(d) सलिल
निम्नांकित शब्दों में से एक शब्द ‘माता’ का पर्यायवाची नहीं है । वह है ”
(a) अम्ब
(b) अम्बु
(c) अम्बा
(व) जननी