Q41. ‘गोधूम’ का तद्भव शब्द है –
(a) गोत
(b) गोद
(c) गेहूँ
(d) गोह
Q42. ‘कोई आदमी आया है’ वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है –
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) संबंधवाचक
Q43. ‘गौरव’ का विपरीतार्थक शब्द है –
(a) वैभव
(b) लाघव
(c) पराभव
(d) निर्मोक
Q44. ‘अमृत’ का विलोम है
(a) अर्क
(b) पीयूष
(c) मधुर
(d) विष
Q45. ‘सदाचार’ का विलोम है –
(a) आचार
(b) कदाचार
(c) अपराध
(d) अन्याय
Q46. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है –
(a) अंगना
(b) गयंद
(c) अंगी
(d) वानर
Q47. ‘जो तोला जा सके’ के लिए एक शब्द होगा –
(a) अपरिमेय
(b) अनुमेय
(c) परिमेय
(d) विनिमय
Q48. ‘कम बोलने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है.
(a) मितभाषी
(b) मृदुभाषी
(c) बहुभाषी
(d) अभाषी
Q49. निम्नांकित में से तद्भव शब्द चुनिए –
(a) बलवान
(b) बाँझ
(c) चमचा
(d) आसमान
Q50. ‘जिसकी आशा न की गई हो’ के लिए उपयुक्त एक शब्द है –
(a) आशातीत
(b) अप्रत्याशित
(c) आशान्वित
(d) प्रत्याशा
Q51. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –
(a) अधिन
(b) अधीन
(c) आधीन
(d) आधिन
Q52. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है
(a) नग्न
(b) दक्षिण
(c) द्राक्षा
(d) दाढ़ी
Q53. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द है –
(a) जोगी
(b) जोबन
(c) जमाई
(d) यौवन
Q54. निम्नलिखित में ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(a) इला
(b) अचला
(c) अचल
(d) अवनि
Q55. एक वाक्य में विशेषण अशुद्ध है, वह है –
(a) सुन्दरी लड़की
(b) सुन्दर लड़की
(c) सुन्दर लड़का
(d) सुन्दर लड़के
Q56. निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है –
(a) पंक्ति
(b) पंख
(c) पंदरह
(d) पंगत
Q57. इसमें से शुद्ध वर्तनी का शब्द है –
(a) रचइता
(b) अनाधिकार
(c) चिन्ह
(d) अनुकूल
Q58. निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है –
(a) उस जंगल में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था।
(b) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं।
(c) उन्होंने इस बात पर आपत्ति प्रकट की।
(d) तमाम देश भर में यह बात फैल गयी।
Q59. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(a) पूज्यनीय
(b) तत्कालिक
(c) प्रामाणिक
(d) पैत्रिक
Q60. जिसकी विशेषता बतायी जाये, उसे कहते हैं –
(a) विशेषण
(b) विशेष्य
(c) सर्वनाम
(d) विशेषक
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…