UPPSC RO/ARO Prelims Exam Paper Answer Key: 5 December 2021

Q61. निम्नलिखित में से कौन एक पोलिनेशिया द्वीप समूह का भाग नहीं है?
(a) टोंगा
(b) तुवालू
(c) ताहिती
(d) तीनिअन


Q62. निम्नलिखित खाद्य पदार्थों में से कौन सा सभी आवश्यक ऐमीनो अम्लों का सर्वोत्तम स्त्रोत है?
(a) केला
(b) दाल
(c) अंडा
(d) मछली

Q63. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
अभिकथन (A) : भारतीय प्रश्नों पर विवेचना के लिए दादाभाई नौरोजी ने 1866 में लंदन में ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन का गठन किया।
कारण (R) : वह ब्रिटिश जनमानस को प्रभावित करना चाहते थे।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: .
(a) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
(b) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

Q64. अंग्रेज़ी वर्णमाला के कितने अक्षर (कैपीटल) एक दर्पण में अपने मूल रूप के समान दिखाई पड़ेंगे?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12

Q65. निम्नलिखित समूह में से कौन शेष तीन से भिन्न है?
(a) दिशा
(b) कंपास
(c) सुई
(d) चुंबक

Q66. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(भाषा) – (देश)
(a) डेनिश – डेनमार्क
(b) डच – नीदरलैंड
(c) मंदारिन – चीन
(d) बहासा – थाईलैंड

Q67. निम्नलिखित में कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) मनुष्य का कान 1000 हर्ट्ज़ पर सबसे सुग्राही होता है।
(b) मनुष्य की आँख लाल रंग के लिए सबसे अधिक सुग्राही होती है।
(c) सुनने की दृढ़ता 1/10 सेकेण्ड होती है।
(d) दृष्टि की दृढ़ता 1/16 सेकेण्ड होती है।

Q68. निम्नलिखित आकृति में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 6

Q69. निम्नलिखित में से कौन सा लौह-इस्पात संयंत्र नदी तट पर स्थित नहीं है?
(a) भिलाई
(b) बोकारो
(c) जमशेदपुर
(d) भद्रावती

Q70. निम्नलिखित में से कौन बेंट इंडेक्स से संबंधित है?
(a) कच्चे तेल की कीमतें
(b) तांबे की भविष्य की कीमतें
(c) सोने की भविष्य की कीमतें
(d) शिपिंग दर सूचकांक

Q71. मकड़ियों द्वारा उत्पादित रेशम कहलाता है
(a) टसर रेशम
(b) गोसामर रेशम
(c) मूंगा रेशम
(d) अहिंसा रेशम

Q72. निम्नलिखित में से किस वर्ष वर्तमान उत्तर प्रदेश का प्रायः संपूर्ण क्षेत्र बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग करके आगरा प्रेसीडेंसी के अधीन कर दिया गया?
(a) 1832 ई.
(b) 1833 ई.
(c) 1834 ई.
(d) 1835 ई.

Q73. ‘ब्रिटिश उपनिवेशवाद’ के विरुद्ध भोजपुरी में लोकप्रिय कविता “फिरंगिया” लिखने वाले कवि का क्या नाम था?
(a) मनोरंजन
(b) रंजन प्रसाद
(c) त्रिलोकी सिंह
(d) राजेन्द्र पाण्डेय

Q74. सूची-I को सूची-II से समेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I – सूची-II
(फल) – (सबसे बड़ा उत्पादक)
(A) आम – (1) जम्मू और कश्मीर
(B) लीची – (2) केरल
(C) नारियल – (3) बिहार
(D) सेब – (4) उत्तर प्रदेश
कूट
A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 4 3

Q75. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
I. कर्ज़न वाइली की हत्या
II. खुदीराम बोस को मृत्युदंड
III. बालगंगाधर तिलक द्वारा ‘केसरी समाचार पत्र का प्रारंभ
IV. अबुल कलाम आजाद द्वारा ‘अल हिलाल’ समाचार पत्र का प्रारंभ
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) III, II, I और IV
(b) II, I, III और IV
(c) I, III, IV और II
(d) III, IV, II और I

Q76. इंडोनेशिया निम्नलिखित में से किस देश के साथ भूमि साझा नहीं करता है?
(a) ब्रुनेई
(b) तिमोर-लेस्ते
(c) मलेशिया
(d) पापुआ न्यू गिनी

Q77. भारत शहरी वेधशाला (ऑब्जर्वेटरी) निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) देहरादून
(b) नई दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) वाराणसी

Q78. पौधों में गूटी लगाने का कार्य किस उद्देश्य की पूर्ति हेतु किया जाता है?
(a) कीटों के नियन्त्रण हेतु
(b) वानस्पतिक प्रसारण के लिए
(c) बीजों के अंकुरण हेतु
(d) खरपतवार के नियंत्रण हेतु

Q79. निम्नलिखित में से कौन विरासत शहरों के समग्र विकास के लिए चुने गए बारह ‘हृदय’ (HRIDAY) शहरों में से नहीं है?
(a) आगरा
(b) गया
(c) पुरी
(d) वारंगल

Q80. जीवाश्म ईंधन के बाद भारतवर्ष की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दूसरा सबसे महत्त्वपूर्ण स्त्रोत है
(a) जलविद्युत ऊर्जा
(b) वायु ऊर्जा
(c) परमाणु ऊर्जा
(d) सौर ऊर्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…

UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…