Q101. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(1) चुकन्दर – चीनी
(2) शहद – ग्लूकोज़ और फ्रुक्टोस
(3) कपास – सेल्यूलोस
(4) दुग्ध – लैक्टोस
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल (1), (2) तथा (3)
(b) केवल (2), (3) तथा (4)
(c) केवल (1), (2) तथा (4)
(d) (1), (2), (3) तथा (4)
Q102. 18वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में किसे प्रायः “कंपनी बहादुर की शानो-शौकत” का स्थानीय प्रतिनिधि कहा जाता था?
(a) कोतवाल
(b) दारोगा
(c) अमला
(d) जमींदार
Q103. एक किसान, जिसके पास 1 से 2 हेक्टेयर तक जोत है, जाना जाता है
(a) सीमान्त कृषक
(b) बड़ा कृषक
(c) मध्यम कृषक
(d) लघु कृषक
Q104. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण ® –
कथन (A): रवीन्द्रनाथ टैगोर ने नाइटहुड की उपाधि को त्याग दिया।
कारण (R): वे असहयोग आंदोलन में भाग लेना चाहते थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है
Q105. ‘विद्युत’ जिस प्रकार तार’ से संबंधित है, उसी प्रकार ‘पानी’ संबंधित है
(a) जग
(b) नदी
(c) बोतल
(d) पाइप
Q106. वर्तमान उत्तर प्रदेश में भारत के प्राचीनतम सोलह महाजनपद में से कुल कितने महाजनपद स्थित थे?
(a) 06
(b) 07
(c) 08
(d) 09
Q107. निम्नलिखित भारतीय नगरों में मलिन बस्तियों का प्रतिशत 2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम रहा है
(a) अहमदाबाद
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) बेंगलुरु
Q108. अपने समय का चर्चित उपन्यास ‘झीनी झीनी बीनी चदरिया’ के लेखक हैं –
(a) काशी नाथ सिंह
(b) नीरजा जाधव
(c) अब्दुल बिस्मिल्लाह
(d) अजय मिश्र
Q109. 1993 में, निम्नलिखित में से कौनसी भाषा आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं की गयी?
(a) मैथिली
(b) सन्थाली
(c) बोडो
(d) डोगरी
Q110. एक सितार में, किस प्रकार की ध्वनि तरंगें उत्पन्न होती हैं?
(a) प्रगामी एवं अनुदैर्ध्य
(b) प्रगामी एवं अनुप्रस्थ
(c) अप्रगामी एवं अनुदैर्ध्य
(d) अप्रगामी एवं अनुप्रस्थ
Q111. कौनसा तत्व सरसों, में तेल की मात्रा बढ़ाने में अत्याधिक उपयोगी है?
(a) कैल्शियम
(b) सल्फर
(c) जस्ता
(d) लोहा
Q112. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
विदेशी यात्री – भारत भ्रमण वर्ष
(a) फाहियान – 399 से 414 ई.
(b) ह्वेन सांग – 629 से 645 ई
(c) इत्सिंग – 679 से 695 ई.
(d) अल-मसूदी – 957 ई.
Q113. “शबरी संकल्प अभियान” का संबंध है –
(a) जो लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं, उनकी सहायता करना
(b) महिलाओं का सशक्तिकरण
(c) स्वयं सहायता समूहों के लिए योजना
(d) राष्ट्रीय पोषण अभियान
Q114. निम्नलिखित पर विचार कीजिए –
(1) कलरीपाय
(2) थांग-ता
(3) मलखम्ब
(4) गतका
उपर्युक्त में से किन खेलों को ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सम्मिलित किया गया है?
नीचे दिए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल (1) और (2)
(b) केवल (2), (3) और (4)
(c) केवल (1), (3) और (4)
(d) (1), (2), (3) और (4)
Q115. ‘जिबूती’ आचार संहिता संबंधित है
(a) कांगो द्रोणी का संरक्षण
(b) समुद्री डकैतों के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय समूह
(c) नैतिकता का घोषणा पत्र
(d) परमाणु परीक्षण संचालन सिद्धांत
Q116. उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन के संदर्भ में, सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (स्थान) – सूची-II (वर्ष)
A. मेरठ – 1. 1916
B. कानपुर – 2. 1905
C. लखनऊ – 3. 1946
D. बनारस – 4. 1925
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1
Q117. जून 2021 में इटली ने भारत में अपना पहला “फूड मेगा पार्क” निम्नलिखित में से किस स्थान पर शुरू किया?
(a) जयपुर
(b) फणीधर
(c) लुधियाना
(d) कोच्चि
Q118. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:
I. भारतीयों द्वारा चीनी उद्योग का विकास
II. रिषड़ा में प्रथम जूट मिल का प्रारंभ
III. भारत में स्टील का प्रथम बार उत्पादन
IV. बम्बई में प्रथम कपड़ा मिल का प्रारंभ
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट
(a) I, II, IV और II
(b) IV, II, III और।
(c) II, I, III और IV
(d) III, II, I और IV
Q119. निम्न ऋतुओं को भारतीय कैलेन्डर के अनुसार कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
(i) शरद
(ii) ग्रीष्म
(iii) बसंत
(iv) वर्षा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) (ii), (iv), (iii) और (i)
(b) (iii), (ii), (iv) और (i)
(c) (iv), (i), (i) और (iii)
(d) (i), (iv), (ii) और (iii)
Q120. 2011 की जनगणना के अनुसार, अनुसूचित जनजाति के संदर्भ में निम्नलिखित राज्यों का आरोही क्रम है –
(a) अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैण्ड, मिज़ोरम
(b) मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मिज़ोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मेघालय, मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम, नागालैण्ड, मेघालय
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…