UPTET 2012 – Paper – I (Environment Studies) Answer Key

परीक्षा (Exam) – UPTET (UttarPradesh Teacher Eligibility Test) Paper I (Classes I to V)
भाग (Part) – Part – V – 
पर्यावरण अध्ययन  (Environment Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) –  UPBEB

कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 2012


  1. भारत का राष्ट्रीय पशु है
    (1) शेर
    (2) हाथी
    (3) बाघ
    (4) मोर

Q122. सागरीय खरपतवार किसका महत्वपूर्ण दात है?
(1) ब्रोमीन
(2) क्लोरीन
(3) आयोडीन
(4) लोहा


Q123. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर कार्यक्रम किस वर्ष आरम्भ किया गया था?
(1) 1972
(2) 1982
(3) 1981
(4) 1973

Q124. निम्नलिखित में से किस वर्ग में प्रोटीन की प्रचुरता है?
(1) अण्डा, मटर, मछली
(2) दूध, आम, गाजर
(3) सोयाबीन, चना, मक्का
(4) सेब, दही, मांस

Q125. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसकी
(1) त्रिज्या पर
(2) सूर्य से दूरी पर
(3) घनत्व पर
(4) पृष्ठीय ताप पर

Q126. वनों के महत्व के कारण हैं
(1) ग्रीन आइलैण्ड
(2) ग्रीन गोल्ड
(3) ग्रीन हाउस
(4) ग्रीन सिल्वर

Q127. पृथ्वी का अपमार्जक कौन है?
(1) मृदा व जल
(2) जीवाणु व कवक
(3) पशु
(4) पक्षी

Q128. ‘कथक’ किस क्षेत्र का शास्त्रीय नृत्‍य है?
(1) केरल
(2) भारत
(3) आन्ध्र प्रदेश
(4) तमिलनाडु

Q129. निम्नलिखित में रबी की फसल कौन-सी है?
(1) चना
(2) चावल
(3) मूंगफली
(4) कपास

Q130. पोलियो का कारण है
(1) विषाणु
(2) जीवाणु
(3) कवक
(4) कीट

Q131. पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(1) 5 जून
(2) 4 जून
(3) 15 जून
(4) 26 जून

Q132. पौधों में प्रकाश-संश्लेषण क्रिया किस रंग में सबसे अधिक होती है?
(1) पीला
(2) नीला
(3) लाल
(4) हरा

Q133. भिण्डी में पाया जाता है
(1) विटामिन ‘A’
(2) फॉस्फोरस
(3) विटामिन ‘C’
(4) ये सभी

Q134. भारत में फलों के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है
(1) अमरूद का
(2) नींबू का
(3) आम का
(4) पपीते का

Q135. पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(1) झारखण्ड
(2) उत्तर प्रदेश
(3) छत्तीसगढ़
(4) उत्तराखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog