21. क्रिया का मूल रूप कहलाता है
(A) धातु
(B) कारक
(C) क्रिया-विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
22. ‘अविकारी’ शब्द होता है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) अव्यय
(D) विशेषण
23. वाच्य कितने प्रकार के होते है
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
24. ‘शिव’ का विशेषण है
(A) शिवेष
(B) शंकर
(C) शैव
(D) शिवालिक
25. ‘खर’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) खरगोश
(B) शशक
(C) मुर्ख
(D) गधा
26. ‘अनिल पर्यायवाची है ’
(A) पवन का
(B) चक्रवात का
(C) पावस का
(D) अनल का
27. ‘प्रसून’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) वृक्ष
(B) पुष्प
(C) चन्द्रमा
(D) अग्नि
28. ‘कानन’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(A) जंगल
(B) अरण्य
(C) विपिन
(D) इनमें से कोई नहीं
29. ‘नियति’ शब्द का समानार्थी शब्द है ?
(A) चरित्र
(B) स्वभाव
(C) भाग्य
(D) कर्म
30. ‘अथ’ का विलोम है
(A) अन्त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अध
31. ‘दक्षिण’ का विलोम शब्द है
(A) वाम
(B) पश्चिम
(C) पूर्व
(D) दायाँ
32. ‘शोषक’ शब्द का विपरीतार्थक चुनिए।
(A) शोषित
(B) पोषक
(C) पोसक
(D) पोषित
33. ‘हर्ष’ शब्द के विलोम के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। सही विलोम शब्द का चयन कीजिए।
(A) खेद
(B) वेदना
(C) दुःख
(D) विषाद
34. ‘सूक्ष्म’ शब्द का विलोम है
(A) अदृश्य
(B) स्थूल
(C) दृष्टव्य
(D) निश्चित
निर्देश (प्र. सं. 35-40) निम्न वाक्यों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
35. जो पहले कभी न हुआ हो
(A) अद्द्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अनुपम
(D) इनमें से कोई नहीं
36. जो सब कुछ जानता हो
(A) सर्वज्ञ
(B) अज्ञ
(C) विशेषज्ञ
(D) कृतज्ञ
37. जिसकी गर्दन सुन्दर है
(A) सुदर्शन
(B) सुगरदन
(C) सुग्रीव
(D) सुगद
38. बिना घर का
(A) अनाथ
(B) अनिकेत
(C) अनाहत
(D) अनिग्रह
39. जिसे बुलाया न गया हो
(A) अनाहूत
(B) अनबोला
(C) अतिथि
(D) अभ्यागत
40. जो आँखों के सामने न हो
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) अदृष्टव्य
(D) परोक्ष
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…